facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

क्या आपसे भी दवाओं के अधिक दाम वसूले जा रहे हैं? इस ऐप से पता चलेगी सही कीमत और कर सकेंगे कंप्लेन

दवाओं की सही कीमत जानने और ओवरप्राइसिंग की शिकायत दर्ज करने की सुविधा ‘फार्मा सही दाम’ ऐप में है, जिससे मरीजों को अनावश्यक खर्च कम करने में मदद मिलेगी

Last Updated- November 25, 2025 | 4:03 PM IST
medicine
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश में बढ़ती बीमारियों के चलते लोगों को अक्सर मेडिकल स्टोर या फिर हॉस्पिटल का चक्कर दवा खरीदने के लिए लगाना ही पड़ता है। शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिनका इससे पाला नहीं पड़ा होगा। लेकिन जब लोग दवा खरीदने के बाद बिल देखते हैं तो हैरान रह जाते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान भारत जैसी सरकारी योजनाओं में भी दवाओं की कीमतें पारदर्शी नहीं हैं, जिससे मरीजों को अनावश्यक बोझ उठाना पड़ता है। साथ ही कई बार रिटेलर्स या हॉस्पिटल ब्रांड वैल्यू या स्टॉक की कमी का हवाला देकर तय सीमा से भी ज्यादा पैसे वसूल लेते हैं।

नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) के आंकड़ों से पता चलता है कि शेड्यूल्ड दवाओं की सीलिंग प्राइस का पालन न होने से लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। उदाहरण के तौर पर, डायबिटीज या इंफेक्शन की दवाओं की कीमतें हाल ही में रिवाइज हुईं, लेकिन फिर भी बाजार में 10-20 फीसदी ज्यादा चार्जिंग आम है। ये सब इसलिए क्योंकि लोगों को सही जानकारी नहीं मिलती। सरकार ने जुलाई 2025 में 71 जरूरी दवाओं की कीमतें अपडेट कीं, जिसमें मेटास्टेटिक ब्रेस्ट कैंसर और पेप्टिक अल्सर की दवाएं शामिल हैं। फिर भी, ओपेक प्राइसिंग की वजह से सरकारी कवरेज कमजोर पड़ रही है।

‘फार्मा सही दाम’ ऐप: यहां मिलेगा एकदम सही दाम

NPPA ने मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स के तहत एक सिंपल ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘फार्मा सही दाम’। ये ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए है, जिन्हें लग रहा है कि मेडिकल स्टोर या फिर हॉस्पिटल्स आपको दवाओं के ज्यादा पैसे ले रहे हैं।

Also Read: नई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरी

नवंबर 2025 में इसका अपडेटेड वर्जन आया है, जो एंड्रॉयड और IOS दोनों पर फ्री डाउनलोड हो जाता है। इसका मकसद है ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर (DPCO) 2013 के तहत तय की गई सीलिंग प्राइस को हर किसी तक पहुंचाना। मतलब, अब आप घर बैठे चेक कर सकते हैं कि कोई दवा का असली दाम क्या है। यह ऐप न सिर्फ कीमतें बताता है, बल्कि ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं की तुलना भी करवाता है। सितंबर 2025 में GST कट के बाद NPPA ने दवा कंपनियों को MRP घटाने का आदेश दिया, और यह ऐप उसी का फायदा उठाने में मदद करता है।

ऐप में क्या-क्या मिलते हैं फीचर्स?

जैसे ही आप ऐप खोलेंगे, आपको सर्च बार दिखेगा, जहां आप ब्रांड नेम या जेनेरिक नाम टाइप करके दवा ढूंढ सकते हैं। फिर स्क्रीन पर मैक्सिमम रिटेल प्राइस (MRP) और सीलिंग प्राइस दोनों दिख जाते हैं। अगर कोई दवा महंगी लग रही है तो आप तुरंत फोटो या बिल अपलोड करके कंप्लेंट फाइल कर सकते हैं। इसके बाद NPPA की टीम जांच करेगी और ओवरप्राइसिंग को लेकर कार्रवाई करेगी।

उदाहरण के लिए, मान लीजिए एक ही कंपोजिशन की अलग-अलग ब्रांड्स की दवाओं की कीमतें 30-40 फीसदी तक अलग हो सकती हैं, तो ऐप ये इसकी भी तुलना एक क्लिक में कर देता है। इसके अलावा, सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) में भी अक्टूबर 2025 से रीयल-टाइम ड्रग ट्रैकिंग शुरू हुई है, जो सप्लाई चेन में पारदर्शिता ला रही है। दवा शॉर्टेज या डिले की शिकायतें कम होंगी। कुल मिलाकर, ये ऐप बाजार की मनमानी रोकने का हथियार है, खासकर छोटे शहरों में जहां जानकारी की कमी ज्यादा है।

First Published - November 25, 2025 | 4:03 PM IST

संबंधित पोस्ट