SmallCap Stock To Buy: वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुख के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को सपाट रुख के साथ खुले। आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव देखने को मिला। हालांकि, सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी से बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हॉउस यूबीएस ने स्मॉलकैप स्टॉक शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स पर बुलिश आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि बाजार कंपनी की क्षमता और उसके अलग-अलग बिज़नेस सेगमेंट में मौजूद कई ग्रोथ ड्राइवर्स को कम आंक रहा है।
यूबीएसी ने ‘BUY‘ रेटिंग के साथ शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स पर कवरेज शुरू की है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 4,000 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 60 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर सोमवार को बीएसई पर 2496 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, शैली के कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल सेगमेंट में मांग बढ़ेगी और क्षमता उपयोग में सुधार होगा। कंपनी IKEA, GE Appliances और P&G जैसे वैश्विक ग्राहकों को कंपोनेंट सप्लाई करती है।
Also Read: Smallcap stocks में निवेश से पहले कंपनी की असली ताकत कैसे पहचानें, जानिए हरिनी डेधिया की सलाह
ब्रोकरेज का मानना है कि शैली को संभावित भारत–अमेरिका ट्रीड डील और टैरिफ में कमी का फायदा मिल सकता है। इससे उभरते बाजारों की अन्य मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन की तुलना में भारत की प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त और मजबूत होगी।
ब्रोकरेज ने यह भी कहा कि शैली कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर सेगमेंट में एक बड़े ग्राहक को ऑनबोर्ड करने की प्रक्रिया में है। यह कदम कंपनी की बेस ग्रोथ अनुमानों से भी अधिक बड़ी बढ़त का अवसर प्रदान कर सकता है।
शैली इंजीनियरिंग प्लास्टिक्स के शेयर एक महीने में 3 फीसदी चढ़े है। तीन महीने में शेयर में 17.84 फीसदी और छह महीने में 39.41 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। एक साल में स्टॉक ने 131 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। दो साल में शेयर 624.62 फीसदी चढ़े हैं। तीन साल में स्टॉक में 675 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,799.20 रुपये और 52 वीक लो 1,073.90 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 11,603.89 करोड़ रुपये है।