facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोर

ऑयल इंडिया के कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद 18 महीनों में लागत घटाने और गहरे पानी में अन्वेषण के लिए रणनीतियां लागू करने का फैसला लिया है

Last Updated- November 25, 2025 | 11:02 PM IST
Ranjit Rath OIL
सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रंजीत रथ | फाइल फोटो

सरकारी कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) रंजीत रथ ने शुभांगी माथुर को दिए साक्षात्कार में बताया कि कच्चे तेल के दाम करीब 65 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं। ऐसे में कंपनी की योजना 18 महीनों में लागत करीब 1,000 करोड़ रुपये कम करने की है। मुख्य अंश :  

टोटाल एनर्जी के साथ सहयोग का अन्वेषण की पहलों पर किस प्रकार प्रभाव पड़ेगा?

यह सहयोग गहरे और बेहद गहरे पानी में अन्वेषण के प्रयासों में तकनीकी मदद मुहैया कराएगा। टोटाल एनर्जीस गहरे पानी में अन्वेषण के मामले में अग्रणी है।

ऑयल इंडिया पहली बार गहरे पानी में अन्वेषण करेगी, इसलिए यह सहयोग अनिवार्य था। सिसमिक 2डी और 3डी के आंकड़ों की व्याख्या से ही अन्वेषण, अधिग्रहण व प्रसंस्करण में सफलता मिलती है। हमारे सहयोग में ओपन एकरेज लाइसेंसिंग पॉलिसी (ओएएलपी) के 9वें ब्लॉक के लिए डिजाइन व आंकड़ों की समीक्षा करने में मदद मिलती है। हमारे पास ओएएलपी के 9वें दौर में महानदी और कृष्णा गोदावरी बेसिन में 40,000 वर्ग किलोमीटर है।

हमने ओएएलपी के 10वें दौर में बोली के अंतर्गत आने वाले ब्लॉकों का आंतरिक मूल्यांकन शुरू कर दिया है। हम अपनी बोली रणनीति पर पुनर्विचार करने में मदद के लिए अतिरिक्त इनपुट की पहचान करने में टोटाल एनर्जीज़ से सहायता लेंगे।

यह सहयोग स्ट्रेटीग्राफिक कुओं के निर्माण के लिए स्थानों की पहचान करने के लिए भी है। हम अन्वेषण की पहल में अंडमान में प्राकृतिक गैस की उपस्थिति स्थापित करने में सफल रहे हैं। इस साझेदारी में इस गैस खोज के मूल्यांकन के लिए तकनीकी सहायता भी शामिल है।

अंडमान बेसिन से कब उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है?

हमें अभी अंडमान में गहन मूल्यांकन करने की आवश्यकता है। हमने 2डी भूकंपीय आंकड़ों की पुनर्समीक्षा की है और लगभग 300 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में 3डी भूकंपीय अभियान चलाएंगे। हालांकि तीसरे कुएं की खुदाई जारी है और हम जल्द ही चौथे कुएं की भी खुदाई करेंगे। अगर 60 महीनों (या पांच वर्षों) में कोई खोज होती है तो हम व्यावसायिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे।

कच्चे तेल की गिरती कीमतों के बीच गहरे पानी में अन्वेषण करने पर क्या प्रभाव देखते हैं?

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण ऑयल इंडिया के मुनाफे में गिरावट आई है। हमने दो-आयामी रणनीति अपनाई है। पहली है उत्पादन बढ़ाना, ताकि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद ज्यादा मात्रा में उत्पादन हो सके। दूसरा लक्ष्य लागत में कमी लाने का है। हमारा लक्ष्य 18 महीने में लगभग 1,000 करोड़ रुपये लागत घटाना है।  हमने ड्रिलिंग, वर्कओवर, लागत केंद्रों, कर्मचारियों की तैनाती, इन्वेंट्री होल्डिंग और खरीद प्रक्रिया में लागत घटाने का लक्ष्य रखा है।  

First Published - November 25, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट