facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

छत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकास

कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में पर्यटन व आतिथ्य, स्टील और औद्योगिक परियोजनाओं, जैव ईंधन और सीमेंट क्षेत्र में निवेश के अवसरों का उल्लेख किया

Last Updated- November 25, 2025 | 11:16 PM IST
Vishnu Deo Sai
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय | फाइल फोटो

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज कहा कि नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम के दौरान राज्य को उद्योगों में 6,321 करोड़ रुपये और पर्यटन क्षेत्र में 505 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।

कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में पर्यटन व आतिथ्य, स्टील और औद्योगिक परियोजनाओं, जैव ईंधन और सीमेंट क्षेत्र में निवेश के अवसरों का उल्लेख किया। उन्होंने सभी भागीदार कंपनियों को ‘निवेश का आमंत्रण’ पत्र सौंपा, जिससे वे तत्काल काम शुरू कर सकेंगी।  इस कार्यक्रम में फार्मास्यूटिकल्स, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सचिव अमित अग्रवाल, स्टील मंत्रालय के सचिव संदीप पौंडरिक, छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए। 

राज्य को सबसे ज्यादा 3,769 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव ग्रीन एनर्जी इनोवेशन  में मिला है, जिससे 50 मेगावॉट क्षमता का वेस्ट-टु-एनर्जी संयंत्र स्थापित किया जाएगा। स्टील सेक्टर में 805 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है, जिसमें से आरटी कोस्टल स्टील ने 315 करोड़ रुपये निवेश कर कोटेड स्टील ट्यूब्स, पाइप्स और री-रोल्ड प्रोडक्ट तैयार करने की योजना पेश की है। 

एसडीआरएम मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड ने निजी बिजली संयंत्र के साथ स्टील संयंत्र लगाने का प्रस्ताव किया है, जिसमें 195.75 करोड़ रुपये निवेश होगा। आरएसडीएल बायोफ्यूल ने 200 करोड़ रुपये निवेश कर एथनॉल संयंत्र लगाने,  जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 1,816 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना का प्रस्ताव किया है।

First Published - November 25, 2025 | 11:06 PM IST

संबंधित पोस्ट