छत्तीसगढ़ सरकार ने आज कहा कि नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट कार्यक्रम के दौरान राज्य को उद्योगों में 6,321 करोड़ रुपये और पर्यटन क्षेत्र में 505 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य में पर्यटन व आतिथ्य, स्टील और औद्योगिक परियोजनाओं, जैव ईंधन और सीमेंट क्षेत्र में निवेश के अवसरों का उल्लेख किया। उन्होंने सभी भागीदार कंपनियों को ‘निवेश का आमंत्रण’ पत्र सौंपा, जिससे वे तत्काल काम शुरू कर सकेंगी। इस कार्यक्रम में फार्मास्यूटिकल्स, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के सचिव अमित अग्रवाल, स्टील मंत्रालय के सचिव संदीप पौंडरिक, छत्तीसगढ़ के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल भी शामिल हुए।
राज्य को सबसे ज्यादा 3,769 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव ग्रीन एनर्जी इनोवेशन में मिला है, जिससे 50 मेगावॉट क्षमता का वेस्ट-टु-एनर्जी संयंत्र स्थापित किया जाएगा। स्टील सेक्टर में 805 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव मिला है, जिसमें से आरटी कोस्टल स्टील ने 315 करोड़ रुपये निवेश कर कोटेड स्टील ट्यूब्स, पाइप्स और री-रोल्ड प्रोडक्ट तैयार करने की योजना पेश की है।
एसडीआरएम मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड ने निजी बिजली संयंत्र के साथ स्टील संयंत्र लगाने का प्रस्ताव किया है, जिसमें 195.75 करोड़ रुपये निवेश होगा। आरएसडीएल बायोफ्यूल ने 200 करोड़ रुपये निवेश कर एथनॉल संयंत्र लगाने, जेके लक्ष्मी सीमेंट ने 1,816 करोड़ रुपये की विस्तार परियोजना का प्रस्ताव किया है।