facebookmetapixel
Sudeep Pharma IPO अप्लाई करने का आखिरी मौका, GMP दे रहा मजबूत लिस्टिंग का इशाराआज फ्री, कल फीस! AI कंपनियों की बड़ी चाल- लेकिन क्या यूजर्स पैसे देंगे?Gold silver price today: सोना की कीमतें फिर ₹1.25 लाख के पार, चांदी भी चमकी; चेक करें भावन्यायमूर्ति सूर्यकांत ने पहले दिन दो घंटे में 17 मामलों की सुनवाई की, बदली केस सुनवाई की व्यवस्थापहली छमाही में घटा संस्थागत शेयरधारकों का असंतोष17 तिमाहियों में सबसे कमजोर बिक्री! आखिर क्यों पिछड़ रहीं बड़ी कंपनियां?बेसिक सर्विसेज डीमैट खाते के लिए सेबी का प्रस्तावएम्फी की आगामी कवायद में नए सूचीबद्ध शेयरों का रहेगा वर्चस्वताबड़तोड़ नए शेयर जोड़ रहे म्युचुअल फंड हाउसराजनीतिक चंदे पर SC सख्त! ₹2,000 तक कैश चंदा लेने के नियम पर केंद्र, निर्वाचन आयोग से जवाब तलब

Gold silver price today: सोना की कीमतें फिर ₹1.25 लाख के पार, चांदी भी चमकी; चेक करें भाव

Gold Silver Price: घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,25,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,56,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- November 25, 2025 | 10:12 AM IST
Gold and Silver Price

Gold and Silver Price Today: इस सप्ताह के दूसरे दिन सोने चांदी के वायदा कारोबार में तेजी लौट आई। दोनों के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय घरेलू बाजार में आज सोने के वायदा भाव 1,25,000 रुपये, जबकि चांदी के भाव 1,56,600 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 935 रुपये की तेजी के साथ 1,24,789 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 1,23,854 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,046 रुपये की तेजी के साथ 1,24,900 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,25,234 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,23,854 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 1,31,699 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें: क्या सोना अब और टूटेगा? जानिए क्यों घट रही हैं कीमतें

चांदी भी चमकी

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 2,680 रुपये की तेजी के साथ 1,57,162 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 1,54,482 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 2,125 रुपये की तेजी के साथ 1,56,607 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 1,57,413 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 1,56,301 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,69,200 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चढ़े सोना चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत तेज रही। Comex पर सोना 4,133.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 4,094.20 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 48.30 डॉलर की तेजी के साथ 4,142.50 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के भाव ने इस साल 4,398 डॉलर के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। Comex पर चांदी के वायदा भाव 51.16 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला क्लोजिंग प्राइस 50.32 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 1.03 डॉलर की तेजी के साथ 51.35 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। इसके भाव 53.76 डॉलर का उच्च स्तर छू चुके हैं।

MCX, Comex पर Gold and Silver Price

MCX Open Last Close LTP
सोना 1,24,789 1,23,854 1,24,900
चांदी 1,57,162 1,54,482 1,56,607
Comex Open Last Close LTP
सोना 4,133.50 4,094.20 4,142.50
चांदी 51.16 50.32 51.35

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - November 25, 2025 | 10:11 AM IST

संबंधित पोस्ट