राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को जारी गैर-निगमित क्षेत्र के उद्यमों के नवीनतम त्रैमासिक बुलेटिन के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में गैर-निगमित क्षेत्र में अनुमानित 12.86 करोड़ लोग कार्यरत थे, जो पिछली तिमाही के 12.857 करोड़ कार्यरत लोगों से थोड़ा अधिक है।
बहरहाल इस अवधि के दौरान इस क्षेत्र में प्रतिष्ठानों की संख्या 7.942 करोड़ से बढ़कर 7.97 करोड़ हो गई। एनएसओ ने एक बयान में कहा, ‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में दूसरी तिमाही में प्रतिष्ठानों की संख्या और समग्र रोजगार दोनों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई।’ गैर-निगमित उद्यम उन कारोबारी इकाइयों को कहा जाता है, जो कानूनी रूप से अलग कानूनी इकाइयों के रूप में निगमित नहीं हैं। इनमें आम तौर पर छोटे व्यवसाय, एकल स्वामित्व, साझेदारी और अनौपचारिक क्षेत्र के व्यवसाय शामिल होते हैं।
इसके अलावा गैर-निगमित गैर कृषि क्षेत्र में रखे गए श्रमिकों वाले प्रतिष्ठानों (एचडब्ल्यूई) की हिस्सेदारी दूसरी तिमाही में 13.41 प्रतिशत रही, जो पिछली तिमाही (13.25 प्रतिशत) की तुलना में मामूली अधिक है।
एचडब्ल्यूई में ऐसे प्रतिष्ठान आते हैं, जिन्होंने कम से कम 1 श्रमिक को नियमित रोजगार दिया हो और प्रतिष्ठान का कारोबार बढ़ रहा हो।
अगर सेक्टर के आधार पर देखें तो दूसरी तिमाही के दौरान गैर निगमित विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय रिकवरी हई है और रोजगार व प्रतिष्ठानों की संख्या दोनों में ही पिछली तिमाही की तुलना में बढ़ोतरी हुई है।