facebookmetapixel
एक भारत, श्रेष्ठ भारत का जीवंत प्रतीक है काशी-तमिल संगममसरकारी दखल के बाद भी ‘10 मिनट डिलिवरी’ का दबाव बरकरार, गिग वर्कर्स बोले- जमीनी हकीकत नहीं बदलीभारतीय सिनेमा बनी कमाई में ‘धुरंधर’; बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹13,397 करोड़, गुजराती और हिंदी फिल्मों ने मचाया धमालInfosys ने बढ़ाया रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान, डील पाइपलाइन मजबूत; मुनाफा नई श्रम संहिता से दबाव मेंस्मार्टफोन निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, 2025 में 30 अरब डॉलर के पार; iPhone की 75% हिस्सेदारीQ3 Results: Groww का मुनाफा 28% घटा, लेकिन आय बढ़ी; HDFC AMC का लाभ 20% उछलासोना-चांदी के रिकॉर्ड के बीच मेटल शेयर चमके, वेदांत और हिंदुस्तान जिंक ने छुआ नया शिखरमहंगाई नरम पड़ते ही सोना रिकॉर्ड पर, चांदी पहली बार 90 डॉलर के पारकमाई के दम पर उड़ेगा बाजार: इलारा कैपिटल का निफ्टी के लिए 30,000 का टारगेटम्युचुअल फंड्स में डायरेक्ट प्लान का जलवा, 2025 में AUM 43.5% बढ़ा

गैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरी

इसके अलावा गैर-निगमित गैर कृषि क्षेत्र में रखे गए श्रमिकों वाले प्रतिष्ठानों (एचडब्ल्यूई) की हिस्सेदारी दूसरी तिमाही में 13.41 प्रतिशत रही

Last Updated- November 25, 2025 | 11:10 PM IST
Jobs
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की ओर से मंगलवार को जारी गैर-निगमित क्षेत्र के उद्यमों के नवीनतम त्रैमासिक बुलेटिन के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में गैर-निगमित क्षेत्र में अनुमानित 12.86 करोड़ लोग कार्यरत थे, जो पिछली तिमाही के 12.857 करोड़ कार्यरत लोगों से थोड़ा अधिक है।

बहरहाल इस अवधि के दौरान इस क्षेत्र में प्रतिष्ठानों की संख्या 7.942 करोड़ से बढ़कर 7.97 करोड़ हो गई। एनएसओ ने एक बयान में कहा, ‘वैश्विक चुनौतियों के बावजूद पहली तिमाही (अप्रैल-जून) की तुलना में  दूसरी तिमाही में प्रतिष्ठानों की संख्या और समग्र रोजगार दोनों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई।’ गैर-निगमित उद्यम उन कारोबारी इकाइयों को कहा जाता है, जो कानूनी रूप से अलग कानूनी इकाइयों के रूप में निगमित नहीं हैं। इनमें आम तौर पर छोटे व्यवसाय, एकल स्वामित्व, साझेदारी और अनौपचारिक क्षेत्र के व्यवसाय शामिल होते हैं।

इसके अलावा गैर-निगमित गैर कृषि क्षेत्र में रखे गए श्रमिकों वाले प्रतिष्ठानों (एचडब्ल्यूई) की हिस्सेदारी दूसरी तिमाही में 13.41 प्रतिशत रही, जो पिछली तिमाही (13.25 प्रतिशत) की तुलना में मामूली अधिक है।

एचडब्ल्यूई में ऐसे प्रतिष्ठान आते हैं, जिन्होंने कम से कम 1 श्रमिक को नियमित रोजगार दिया हो और प्रतिष्ठान का कारोबार बढ़ रहा हो।

अगर सेक्टर के आधार पर देखें तो दूसरी तिमाही के दौरान गैर निगमित विनिर्माण क्षेत्र में उल्लेखनीय रिकवरी हई है और रोजगार व प्रतिष्ठानों की संख्या दोनों में ही पिछली तिमाही की तुलना में बढ़ोतरी हुई है।

First Published - November 25, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट