मार्केट शेयर के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने मंगलवार को अपना सालाना ‘ब्लैक फ्राइडे सेल’ शुरू कर दिया है। इसमें घरेलू और इंटरनेशनल नेटवर्क पर भारी डिस्काउंटेड किराया और एड-ऑन सर्विसेज दी जा रही हैं। ये लिमिटेड पीरियड सेल 25 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक चलेगी। ट्रैवल पीरियड 7 जनवरी से 30 जून 2026 तक रहेगा, यानी लॉन्ग वीकेंड, स्कूल की छुट्टियां और गर्मियों की शुरुआती ट्रिप के लिए बेस्ट टाइम मिलने वाला है।
घरेलू वन-वे किराया सिर्फ 1,799 रुपये से शुरू हो रहा और कुछ चुनिंदा इंटरनेशनल रूट्स पर किराया 5,999 रुपये से शुरू हो रहा है। छोटे बच्चों वाले परिवारों के लिए खास तोहफा दिया गया है। 0 से 24 महीने तक के शिशु घरेलू फ्लाइट में सिर्फ 1 रुपया देकर उड़ान भर सकते हैं।
किराए के अलावा इंडिगो ने कई हाई-डिमांड सर्विसेज पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया है। फास्ट फॉरवर्ड प्रायोरिटी सर्विस पर 70% तक की छूट चुनी हुई घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर प्री-बुक मील्स पर 10% छूट ट्रैवल से जुड़े दूसरे एड-ऑन भी डिस्काउंट में मिल रहे हैं। आप वेबसाइट, मोबाइल ऐप और पार्टनर प्लेटफॉर्म पर बुक कर सकते हैं
Also Read: IndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहण
बता दें कि सेल सिर्फ 25 से 28 नवंबर 2025 तक है। आप ट्रैवल 7 जनवरी से 30 जून 2026 तक कर सकते हैं। केवल इंडिगो की नॉन-स्टॉप, कनेक्टिंग और मल्टी-सिटी फ्लाइट्स पर यह लागू है। वन-वे और राउंड-ट्रिप दोनों बुकिंग हो सकती है (ग्रुप बुकिंग पर नहीं चलेगा)। साथ ही सीटें सीमित हैं, इसलिए किराया डायनामिक प्राइसिंग के हिसाब से बदल सकता है। इसके अलावा किसी दूसरे ऑफर्स के साथ इस सेल को जोड़ा नहीं किया जा सकता।
ये सेल ऐसे समय में आई है जब इंडिगो भारत की नंबर-1 एयरलाइन बनी हुई है। 400 से ज्यादा एयरक्राफ्ट, रोजाना 2,300 से अधिक उड़ानें, 90 से ज्यादा घरेलू और 45 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के साथ इंडिगो तेजी से अपना ग्लोबल नेटवर्क बढ़ा रहा है।