facebookmetapixel
Delhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?Groww IPO: ₹114 पर लिस्टिंग के बाद 5% चढ़ा शेयर, बेच कर निकल लें या लॉन्ग टर्म के लिए करें होल्ड?Gold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर पर

Car Loan: होली पर नई कार खरीदने की सोच रहे हैं? ये बैंक दे रहे सबसे कम ब्याज दरों पर लोन

कई बैंक आकर्षक EMI और आसान रीपेमेंट विकल्पों के साथ कार लोन दे रहे हैं। इससे लोन लेना कई खरीदारों के लिए एक किफायती विकल्प बन गया है।

Last Updated- March 01, 2024 | 4:56 PM IST
लोन से कार खरीदने का बढ़ा चलन, Loans for purchasing cars a rising trend in India, finds Jato Dynamics

नई कार खरीदने की सोच रहे हैं? होली का त्योहार नया वाहन खरीदने का एक अच्छा मौका हो सकता है। कई बैंक आकर्षक EMI और आसान रीपेमेंट विकल्पों के साथ कार लोन दे रहे हैं। इससे लोन लेना कई खरीदारों के लिए एक किफायती विकल्प बन गया है। आप अपनी पसंद के अनुसार बैंक का चुनाव कर सकते हैं।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इस संबंध में सबसे आगे है, जो 8.70 प्रतिशत से लेकर 10.45 प्रतिशत तक की आकर्षक ब्याज दर ऑफर कर रहा है, जिसके साथ 1,000 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी शामिल है। लोन पर प्रोसेसिंग फीस एक बार की फीस है जो बैंक लोन आवेदन के प्रोसेसिंग और अप्रूवल से जुड़ी लागतों को कवर करने के लिए लगाते हैं।

पंजाब नेशनल बैंक दूसरे स्थान पर है, जिसकी ब्याज दरें 8.75 प्रतिशत से 10.60 प्रतिशत के बीच हैं। उनकी प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.25 प्रतिशत निर्धारित है। इस तरह से आपको प्रोसेसिंग फीस के तौर पर 1000 रुपये से 1500 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

Also Read: पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 75 हजार करोड़ रुपये के खर्च से रोशन होंगे 1 करोड़ घर

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के लिए विभिन्न ब्याज दरों और प्रोसेसिंग फीस के साथ अलग-अलग स्कीम ऑफर करता है। यह खरीदारों को अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार सबसे उपयुक्त योजना चुनने की अनुमति देता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा कार लोन के कुछ मुख्य फीचर्स:

ब्याज दर: 8.75% से 12.10% तक
प्रोसेसिंग फीस: अधिकतम 2,000 रुपये

प्राइवेट बैंकों में, HDFC बैंक 8.75 प्रतिशत से ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है, जिसमें 5 साल की अवधि के लिए 5 लाख रुपये की लोन राशि पर 10,319 रुपये की शुरुआती EMI और 0.50 प्रतिशत (3,500 रुपये- 8,000 रुपये) की प्रोसेसिंग फीस है।

यहां 18 बैंकों द्वारा लोन दरों, EMI और प्रोसेसिंग फीस के साथ ऑफर किए गए कार लोन पर Paisabazaar.com द्वारा तैयार की गई एक लिस्ट है:

New Car Loan Chart (Paisabazaar)

पॉलिसी बाजार द्वारा बनाई गई टेबल में अलग-अलग बैंकों द्वारा कार लोन पर दिए जाने वाले लोन के बारे में बताया गया है, जो यूको बैंक से 8.45 प्रतिशत से शुरू होती है और सिटी यूनियन बैंक में 14.85 प्रतिशत तक जाती है। EMI में भी काफी भिन्नता है, केनरा बैंक 5 लाख रुपये के लोन के लिए सबसे कम EMI ऑफर कर रहा है, यह EMI 10,307 रुपये की है।

जबकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सबसे अधिक 11,377 रुपये की पेशकश की। प्रोसेसिंग फीस को लेकर भी अलग-अलग बैंक की पॉलिसी अलग-अलग है। केनरा बैंक एक सीमित अवधि के लोन के लिए कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लेता है। वहीं, IDFC First Bank 10 हजार रुपये तक की प्रोसेसिंग फीस चार्ज करता है।

समय के साथ कारों का मूल्य कम होता जाता है। यदि आप ऋण राशि का चुनाव करते हैं जो कार के मूल्य से अधिक है, तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। छोटी लोन अवधि के लिए हर महीने ज्यादा पेमेंट करने की आवश्यकता होती है। यदि आप समय पर भुगतान नहीं कर पाते हैं, तो आपके क्रेडिट स्कोर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

First Published - March 1, 2024 | 4:56 PM IST

संबंधित पोस्ट