facebookmetapixel
इन 11 IPOs में Mutual Funds ने झोंके ₹8,752 करोड़; स्मॉल-कैप की ग्रोथ पोटेंशियल पर भरोसा बरकरारPM Kisan Yojana: e-KYC अपडेट न कराने पर रुक सकती है 21वीं किस्त, जानें कैसे करें चेक और सुधारDelhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण ने पकड़ा जोर, अस्पतालों में सांस की बीमारियों के मरीजों की बाढ़CBDT ने ITR रिफंड में सुधार के लिए नए नियम जारी किए हैं, टैक्सपेयर्स के लिए इसका क्या मतलब है?जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंद

PM-KISAN की 18वीं किस्त इस तारीख को हो सकती है जारी; लिस्ट में आपका नाम है या नहीं, फटाफट करें चेक

पीएम मोदी ने इस साल 18 जून वाराणसी में अपनी यात्रा के दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी।

Last Updated- September 05, 2024 | 1:50 PM IST
19th installment of PM Kisan not received? Do e-KYC immediately and get money directly in your account! PM किसान की 19वीं किस्त नहीं मिली? तुरंत ऐसे करें e-KYC और पैसा सीधे अकाउंट में पाएं!

PM-KISAN 18th Installment date: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत अगली किस्त का सभी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि किसानों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है और उनके बैंक खाते में 2 हजार रुपये आ सकते हैं।

इससे पहले किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अबतक 17 किस्तें भेजी जा चुकी हैं और अब अगली क़िस्त जारी होने वाली है।

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 10 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालते ही किसान निधि की 17वीं किस्त को मंजूरी देने वाली फाइल पर साइन कर दिए थे।

कब आएगी PM किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त?

रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त (18th installment of PM-Kisan scheme) अक्टूबर 2024 में जारी होने की उम्मीद है। पीएम मोदी (PM Modi) ने इस साल 18 जून वाराणसी में अपनी यात्रा के दौरान 9.26 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम-किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की थी। वहीं, 16वीं किस्त इसी साल फरवरी में जारी की गई थी।

कुछ अन्य रिपोर्ट की भी माने तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त के पैसे नवंबर 2024 में भी जारी हो सकते हैं। हालांकि, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त किस दिन जारी होगी इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

-पीएम किसान सम्मान निधि की लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

1: पीएम किसान ऑफिशियल (PM Kisan official website) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।

2: Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कौने में दिखेगा।

3: वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।

4: अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।

–इसके बाद आप लाभार्थी किसानों की सूची में है या नहीं इसकी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।

First Published - September 5, 2024 | 1:50 PM IST

संबंधित पोस्ट