facebookmetapixel
Vedanta की झोली में आई जयप्रकाश एसोसिएट्स, ₹17,000 करोड़ में हुई खरीदारी; रेस में अदाणी ग्रुप रह गई पीछेIFCI ने ACCIL के 869 करोड़ रुपये के बैड लोन बेचने की तैयारी की, ₹50 करोड़ की एंकर बोली मिलीTesla ने मुंबई शोरूम से शुरू की कार डिलीवरी, महाराष्ट्र के मंत्री प्रताप सरनाईक बने पहले आधिकारिक ग्राहकलखनऊ की सड़कों पर प्रदूषण और ट्रैफिक से राहत के लिए इलेक्ट्रिक बसों की संख्या 10 गुना बढ़ाने की जरूरत‘हमनें भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया’, टैरिफ थोपने के बाद बोले ट्रंप, साजिश रचने का लगाया आरोपभारत रूस से आगे भी तेल खरीदता रहेगा, ऊर्जा सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता: निर्मला सीतारमणMarket This Week: GST रिफॉर्म्स से बाजार ने ली राहत, सेंसेक्स-निफ्टी 1% से चढ़े; निवेशकों की वेल्थ ₹7.27 लाख करोड़ बढ़ी25 साल में ₹1 करोड़ का फंड! बेंगलुरु के एक 53 वर्षीय शख्स ने कम कमाई में भी कैसे बनाई इतनी बड़ी पूंजी?PM-Kisan योजना की 21वीं किस्त से कई किसान होंगे वंचित: जानें किन किसानों के खाते में नहीं गिरेंगे ₹2,000ITR Filing 2025: गलत ITR फाइल कर दिया? Revised Return और ITR-U से ऐसे करें गलती का सुधार

क्या GST कटौती के बाद विदेशी निवेशक फिर भारत में झोंकेंगे पैसा? एक्सपर्ट से समझें

नई टैक्स दरों से खपत और ग्रोथ को बढ़ावा, लेकिन अमेरिकी नीतियों और ऊंचे वैल्यूएशन पर नजरें टिकीं।

Last Updated- September 05, 2025 | 12:54 PM IST
FII in indian stock market after GST rate cut

22 सितंबर से लागू होने दा रहीं नई जीएसटी (GST) दरों ने भारतीय शेयर बाजार के लिए एक नया माहौल तैयार किया है। विश्लेषकों का मानना है कि टैक्स दरों में बदलाव से खपत को बढ़ावा मिलेगा और इससे विदेशी निवेशक दोबारा भारतीय बाजार की ओर आकर्षित हो सकते हैं। हालांकि, अमेरिकी टैरिफ का असर, घरेलू कंपनियों की कमजोर कमाई और भारत के ऊंचे वैल्यूएशन अभी भी उनकी चिंता बने रहेंगे।

GST का बड़ा बदलाव

  • 2017 के बाद पहली बार इतना बड़ा ओवरहॉल हुआ है।
  • अब GST स्लैब घटाकर सिर्फ 2 रह गए हैं:
  • 5% टैक्स – जरूरी सामान पर
  • 18% टैक्स – बाकी सामान पर
  • और 40% टैक्स – लग्जरी और सिन् आइटम्स पर

HSBC के अनुसार, इस बदलाव से Q3 FY26 से ग्रोथ तेज़ होने की संभावना है। HSBC एशिया पैसिफिक के हेराल्ड वैन डेर लिंडे ने लिखा, “2026 में EPS में 14% की ग्रोथ की उम्मीद है। ये नीतियां ग्रोथ को सपोर्ट करेंगी और विदेशी निवेशकों की वापसी का रास्ता साफ करेंगी।”

यह भी पढ़ें: Swiggy, Zomato पर मोतीलाल ओसवाल का बड़ा अपग्रेड, पोर्टफोलियो में शेयर रखने की सलाह; 33% तक रिटर्न देने को तैयार

विदेशी निवेशक क्यों भागे?

विश्लेषकों के अनुसार, पिछले एक साल से भारतीय शेयर बाज़ार के कमजोर प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह घरेलू अर्थव्यवस्था की धीमी रफ्तार है। लगातार पांच क्वार्टर से कंपनियों की कमाई सिर्फ सिंगल डिजिट में ही बढ़ी है। 2025 में अब तक ₹1.42 लाख करोड़ की बिकवाली विदेशी निवेशकों ने की है। सिर्फ सितंबर के पहले 4 दिनों में ही ₹12,257 करोड़ की सेलिंग हुई। हालांकि, HSBC का मानना है कि नए GST रेट्स लागू होने के बाद वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही (Q3-FY26) से ग्रोथ तेज हो सकती है।

इक्विनॉमिक्स रिसर्च के जी. चोकालिंगम कहते हैं, “GST कट, बजट 2025 में टैक्स कटौती, अच्छी बारिश और महंगाई पर कंट्रोल से भारत फिर से विदेशी पूंजी के लिए आकर्षक बाज़ार बन सकता है। हालांकि, अमेरिका की ब्याज दरों में कटौती (Fed rate cut) बड़ी भूमिका निभाएगी।”

यह भी पढ़ें: GST सुधारों से शेयर बाजार में जोश, अब किस सेक्टर में होगी कमाई? ब्रोकरेज ने कहा- इन स्टॉक्स पर रखें नजर

चुनौतियां क्या हैं?

  • कॉरपोरेट अर्निंग्स लगातार 5 क्वार्टर से सिंगल डिजिट ग्रोथ पर अटकी हैं।
  • भारत का वैल्यूएशन ऊंचा है – Nifty का PE 21x, जबकि चीन जैसे बाजार सस्ते हैं।

आगे की राह

मार्सेलस इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स के प्रमोद गुब्बी का मानना है, “GST कट का असर खपत (consumption) पर अभी साफ नहीं दिखा है। लेकिन अगले 2-3 क्वार्टर में बेस इफेक्ट और डिमांड रिकवरी से अर्निंग्स में सुधार आ सकता है। हां, लंबी अवधि की तेजी तभी आएगी जब प्राइवेट सेक्टर की अनिश्चितताएं कम होंगी।”

First Published - September 5, 2025 | 12:54 PM IST

संबंधित पोस्ट