facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

सोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोर

11.03 बजे तक हाजिर सोना 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया

Last Updated- October 22, 2025 | 9:55 PM IST
Gold Price

बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। एक दिन पहले 2020 के बाद से सबसे बड़ी दैनिक गिरावट दर्ज की गई थी। शुरुआती रिकवरी के बाद इसमें नए सिरे से बिकवाली हुई क्योंकि निवेशकों ने मुनाफावसूली की और मजबूत डॉलर का भी दबाव आया। 11.03 बजे तक हाजिर सोना 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। सत्र के शुरू में यह 4,161.17 डॉलर पर पहुंच गया था। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.9 फीसदी गिरकर 4,032.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.2 प्रतिशत बढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे डॉलर में बिकने वाला सोना और महंगा हो गया।

मंगलवार को सर्राफा कीमतों में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इससे एक दिन पहले कीमतें 4,381.21 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। भू-राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और ईटीएफ के मजबूत प्रवाह के कारण इस साल सोने की कीमतों में अभी तक 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ऐ​क्टिवट्रेड्स में विश्लेषक रिकार्डो इवेंजेलिस्टा ने कहा, ‘हाल के सप्ताहों में हमने जो मजबूत बढ़त देखी है, उसका मतलब है कि तकनीकी दृष्टिकोण से सोने की कीमतें ओवरबॉट क्षेत्र में आ गई थीं। इस कारण कई व्यापारियों ने मुनाफा बुक करने के लिए अपनी पोजीशनें बेच दी थीं।’ तकनीकी मोर्चे पर सोने को 4,005 डॉलर पर 21 दिन के मूविंग एवरेज का समर्थन हासिल है।

निवेशक शुक्रवार को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की दिशा का अंदाजा लग सकता है। सोना बिना प्रतिफल वाली ऐसी ऐसेट है जिसमें कम ब्याज दरों के माहौल में लाभ होता है। रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि फेड अगले सप्ताह और फिर दिसंबर में अपनी प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती करेगा।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया, जबकि ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित बैठक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

स्टोनएक्स की विश्लेषक रोना ओ कोनेल ने कहा, ‘हम अभी भी अनिश्चितताओं के दौर में हैं। इसका मतलब यह होगा कि कोई भी बड़ी गिरावट नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी पैदा करेगी।’ अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 1.8 प्रतिशत गिरकर 47.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। मंगलवार को इसमें 7.1% की गिरावट आई थी। प्लेटिनम का भाव 1.4 फीसदी गिरकर 1,530.35 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 1.2 प्रतिशत गिरकर 1,391.00 डॉलर पर आ गई।

First Published - October 22, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट