facebookmetapixel
स्वच्छ ऊर्जा से बढ़ी उपज, कोल्ड स्टोरेज ने बदला खेलBharat Coking Coal IPO: 9 जनवरी से खुलेगा 2026 का पहल आईपीओ, प्राइस बैंड तय; फटाफट चेक करें डिटेल्सउत्तर प्रदेश की चीनी मिलें एथनॉल, बायोगैस और विमानन ईंधन उत्पादन में आगे₹1,550 तक का टारगेट! PSU stock समेत इन दो शेयरों पर BUY की सलाहRBI MPC की नजर आर्थिक आंकड़ों पर, ब्याज दर में आगे की रणनीति पर फैसलाAdani Green के Q3 रिजल्ट की तारीख-समय तय, जानें बोर्ड मीटिंग और निवेशक कॉल की पूरी डिटेलStock Market Today: एशियाई बाजार में तेजी, GIFT Nifty हरा; जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतTata Technologies Q3 रिजल्ट 2026: तारीख आ गई, इस दिन आएंगे तिमाही नतीजे2026 में भारतीय बैंकिंग पर आशावादी नजर, विदेशी निवेश और ऋण वृद्धि के संकेत2025 में म्युचुअल फंडों ने तोड़ा रिकॉर्ड, शुद्ध इक्विटी खरीद 4.9 लाख करोड़ तक पहुंची

सोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोर

11.03 बजे तक हाजिर सोना 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया

Last Updated- October 22, 2025 | 9:55 PM IST
Gold and Silver Price today

बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। एक दिन पहले 2020 के बाद से सबसे बड़ी दैनिक गिरावट दर्ज की गई थी। शुरुआती रिकवरी के बाद इसमें नए सिरे से बिकवाली हुई क्योंकि निवेशकों ने मुनाफावसूली की और मजबूत डॉलर का भी दबाव आया। 11.03 बजे तक हाजिर सोना 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। सत्र के शुरू में यह 4,161.17 डॉलर पर पहुंच गया था। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.9 फीसदी गिरकर 4,032.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.2 प्रतिशत बढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे डॉलर में बिकने वाला सोना और महंगा हो गया।

मंगलवार को सर्राफा कीमतों में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इससे एक दिन पहले कीमतें 4,381.21 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। भू-राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और ईटीएफ के मजबूत प्रवाह के कारण इस साल सोने की कीमतों में अभी तक 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ऐ​क्टिवट्रेड्स में विश्लेषक रिकार्डो इवेंजेलिस्टा ने कहा, ‘हाल के सप्ताहों में हमने जो मजबूत बढ़त देखी है, उसका मतलब है कि तकनीकी दृष्टिकोण से सोने की कीमतें ओवरबॉट क्षेत्र में आ गई थीं। इस कारण कई व्यापारियों ने मुनाफा बुक करने के लिए अपनी पोजीशनें बेच दी थीं।’ तकनीकी मोर्चे पर सोने को 4,005 डॉलर पर 21 दिन के मूविंग एवरेज का समर्थन हासिल है।

निवेशक शुक्रवार को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की दिशा का अंदाजा लग सकता है। सोना बिना प्रतिफल वाली ऐसी ऐसेट है जिसमें कम ब्याज दरों के माहौल में लाभ होता है। रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि फेड अगले सप्ताह और फिर दिसंबर में अपनी प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती करेगा।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया, जबकि ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित बैठक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

स्टोनएक्स की विश्लेषक रोना ओ कोनेल ने कहा, ‘हम अभी भी अनिश्चितताओं के दौर में हैं। इसका मतलब यह होगा कि कोई भी बड़ी गिरावट नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी पैदा करेगी।’ अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 1.8 प्रतिशत गिरकर 47.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। मंगलवार को इसमें 7.1% की गिरावट आई थी। प्लेटिनम का भाव 1.4 फीसदी गिरकर 1,530.35 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 1.2 प्रतिशत गिरकर 1,391.00 डॉलर पर आ गई।

First Published - October 22, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट