facebookmetapixel
Weather Update Today: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का कहर, IMD ने जारी की चेतावनीUP: लखनऊ में बनेगी AI सिटी, उत्तर प्रदेश को मिलेगा ग्लोबल टेक पहचानHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैं

सोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोर

11.03 बजे तक हाजिर सोना 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया

Last Updated- October 22, 2025 | 9:55 PM IST
Gold and Silver Price today

बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। एक दिन पहले 2020 के बाद से सबसे बड़ी दैनिक गिरावट दर्ज की गई थी। शुरुआती रिकवरी के बाद इसमें नए सिरे से बिकवाली हुई क्योंकि निवेशकों ने मुनाफावसूली की और मजबूत डॉलर का भी दबाव आया। 11.03 बजे तक हाजिर सोना 2.6 फीसदी गिरकर 4,017.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गया। सत्र के शुरू में यह 4,161.17 डॉलर पर पहुंच गया था। दिसंबर डिलिवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 1.9 फीसदी गिरकर 4,032.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिकी डॉलर सूचकांक 0.2 प्रतिशत बढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे डॉलर में बिकने वाला सोना और महंगा हो गया।

मंगलवार को सर्राफा कीमतों में 5.3 प्रतिशत की गिरावट आई थी। इससे एक दिन पहले कीमतें 4,381.21 डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। भू-राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों और ईटीएफ के मजबूत प्रवाह के कारण इस साल सोने की कीमतों में अभी तक 54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

ऐ​क्टिवट्रेड्स में विश्लेषक रिकार्डो इवेंजेलिस्टा ने कहा, ‘हाल के सप्ताहों में हमने जो मजबूत बढ़त देखी है, उसका मतलब है कि तकनीकी दृष्टिकोण से सोने की कीमतें ओवरबॉट क्षेत्र में आ गई थीं। इस कारण कई व्यापारियों ने मुनाफा बुक करने के लिए अपनी पोजीशनें बेच दी थीं।’ तकनीकी मोर्चे पर सोने को 4,005 डॉलर पर 21 दिन के मूविंग एवरेज का समर्थन हासिल है।

निवेशक शुक्रवार को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की दिशा का अंदाजा लग सकता है। सोना बिना प्रतिफल वाली ऐसी ऐसेट है जिसमें कम ब्याज दरों के माहौल में लाभ होता है। रॉयटर्स के अर्थशास्त्रियों के एक सर्वेक्षण से पता चलता है कि फेड अगले सप्ताह और फिर दिसंबर में अपनी प्रमुख ब्याज दर में 25 आधार अंक की कटौती करेगा।

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादीमीर पुतिन के बीच प्रस्तावित शिखर सम्मेलन मंगलवार को स्थगित कर दिया गया, जबकि ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संभावित बैठक को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

स्टोनएक्स की विश्लेषक रोना ओ कोनेल ने कहा, ‘हम अभी भी अनिश्चितताओं के दौर में हैं। इसका मतलब यह होगा कि कोई भी बड़ी गिरावट नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी पैदा करेगी।’ अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 1.8 प्रतिशत गिरकर 47.84 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। मंगलवार को इसमें 7.1% की गिरावट आई थी। प्लेटिनम का भाव 1.4 फीसदी गिरकर 1,530.35 डॉलर पर आ गया, जबकि पैलेडियम 1.2 प्रतिशत गिरकर 1,391.00 डॉलर पर आ गई।

First Published - October 22, 2025 | 9:52 PM IST

संबंधित पोस्ट