facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Year Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेन

Top Performing IPOs in 2025: साल 2025 में मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए 1,83,000 करोड़ रुपये जुटाए गए, जो 2025 में कुल जुटाई गई पूंजी का करीब 94 प्रतिशत है।

Last Updated- December 30, 2025 | 2:34 PM IST
Top Performing IPO in 2025

Top Performing IPO in 2025: साल 2025 में भारत के आईपीओ बाजार ने रिकॉर्ड फंड जुटाया। बड़ी संख्या में कंपनियों ने अलग-अलग सेगमेंट में कैपिटल मार्केट में एंट्री की। हालांकि, फंड जुटाने का बड़ा हिस्सा कुछ सीमित सेक्टरों तक ही केंद्रित रहा। इसमें फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर सबसे बड़ा योगदानकर्ता बनकर उभरा।

फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा मैन्युफैक्चरिंग और इंडस्ट्रियल सेगमेंट का भी आईपीओ से जुटाई गई राशि में अच्छा हिस्सा रहा। इंजीनियरिंग, फार्मास्यूटिकल्स, इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट्स, सीमेंट और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल जैसे सेक्टरों की कंपनियां लिस्टिंग में प्रमुख रूप से शामिल रहीं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFSL) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2025 में कुल 365 आईपीओ लॉन्च हुए। इनमें से 106 आईपीओ मेनबोर्ड पर और 259 आईपीओ एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए। मेनबोर्ड आईपीओ के जरिए 1,83,000 करोड़ रुपये जुटाए गए, जो 2025 में कुल जुटाई गई पूंजी का करीब 94 प्रतिशत है। पिछले दो वर्षों में 198 मेनबोर्ड कंपनियों ने कुल आईपीओ फंडरेजिंग 3,80,000 करोड़ रुपये में से 3,60,000 रुपये करोड़ की राशि जुटाई है।

2025 के टॉप 5 IPO गेनर्स

कंपनी का नाम ऑफर प्राइस (₹) इश्यू साइज (₹ करोड़) लिस्टिंग डेट लिस्टिंग डे गेन (%)
हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर 70 130.00 12 अगस्त 2025 75.49%
अर्बन कंपनी 103 1,900.00 17 सितंबर 2025 62.18%
मीशो 105 5,357.90 10 दिसंबर 2025 62.10%
आदित्य इन्फोटेक 675 1,300.00 05 अगस्त 2025 60.61%
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक 290 290.00 14 जनवरी 2025 54.74%

फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का सबसे बड़ा योगदान

2025 में आईपीओ बाजार में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर का सबसे बड़ा हिस्सा रहा। साल के दौरान नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (NBFCs), एसेट मैनेजमेंट कंपनियों, बीमा कंपनियों और फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म्स की ओर से मजबूत आईपीओ इश्यू देखने को मिले।

इस सेक्टर ने कुल जुटाई गई पूंजी में 26.6 प्रतिशत यानी 51,700 करोड़ रुपये का योगदान दिया। इस साल भारत के इतिहास का चौथा सबसे बड़ा आईपीओ भी सामने आया, जब टाटा कैपिटल ने अक्टूबर 2025 में 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाए। फाइनेंशियल सेक्टर के अन्य प्रमुख आईपीओ में एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (₹12,500 करोड़) और लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (₹254 करोड़) शामिल रहे।

पैंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स के निवेश बैंकिंग विश्लेषकों के अनुसार, यह आंकड़े भारत की विकास कहानी में नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों, एसेट मैनेजर्स, बीमा कंपनियों और फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म्स की केंद्रीय भूमिका को उजागर करते हैं।

First Published - December 30, 2025 | 12:39 PM IST

संबंधित पोस्ट