facebookmetapixel
X ने AI चैटबॉट ग्रोक से महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीरों पर लगाया बैन, पेड यूजर्स तक सीमित किया कंटेंट क्रिएशनI-PAC दफ्तर की तलाशी पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: ED की याचिका पर बंगाल सरकार से जवाब, FIR पर रोकवै​श्विक वृद्धि के लिए हमारी रणनीति को रफ्तार दे रहा भारत, 2026 में IPO और M&A बाजार रहेगा मजबूत27 जनवरी को भारत-ईयू एफटीए पर बड़ा ऐलान संभव, दिल्ली शिखर सम्मेलन में तय होगी समझौते की रूपरेखासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: टाइगर ग्लोबल को टैक्स में राहत नहीं, मॉरीशस स्ट्रक्चर फेलएशिया प्राइवेट क्रेडिट स्ट्रैटिजी के लिए KKR ने जुटाए 2.5 अरब डॉलर, निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ीचीन के कदम से देसी प्लास्टिक पाइप कंपनियों को दम, पिछले एक साल में शेयर 23% टूटेसेबी लाएगा म्युचुअल फंड वर्गीकरण में बड़ा बदलाव, पोर्टफोलियो ओवरलैप पर कसेगी लगामRIL Q3FY26 results preview: रिटेल की सुस्ती की भरपाई करेगा एनर्जी बिजनेस, जियो बनेगा कमाई का मजबूत सहाराIPO दस्तावेजों में और सख्त खुलासे जरूरी: जोखिम, वैल्यूएशन और फंड के इस्तेमाल पर पारदर्शिता बढ़ाने की सेबी प्रमुख की अपील

IPO लाने वाली फर्मों के लिए खुलासा मानक सख्त

1 अप्रैल से नए नियम लागू, कंपनियों को देना होगा सटीक डेटा, ऑडिट कमेटी की बढ़ेगी जिम्मेदारी

Last Updated- March 03, 2025 | 10:35 PM IST
Aequs IPO GMP

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के लिए अहम प्रदर्शन संकेतकों (केपीआई) के खुलासों को और ज्यादा सख्त बना दिया है। उद्योग संगठनों के सहयोग से विकसित इन नए मानकों का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना और निवेशकों को कंपनी के मूल्यांकन और कारोबारी प्रदर्शन की स्पष्ट समझ मुहैया कराना है।

उद्योग मानक फोरम की ओर से जारी दिशा-निर्देशों में केपीआई की स्पष्ट परिभाषा, मूल्यांकन के लिए प्रासंगिक गैर-परंपरागत वित्तीय पैमानों को शामिल करना तथा लेखा परीक्षा समिति और निदेशक मंडल की निगरानी को बढ़ाना अनिवार्य किया गया है।

1 अप्रैल से प्रभावी होने पर, निवेश बैंकों और आईपीओ लाने वाली कंपनियों को इन मानकों पर अमल करना होगा और मसौदा तथा निर्णायक प्रस्ताव दस्तावेजों में केपीआई का उचित खुलासा सुनिश्चित करना होगा। निवेशकों के लिए किसी कंपनी का मूल्यांकन, परिसंपत्ति जोखिम आकलन और अन्य उद्योग प्रतिस्पर्धियों के साथ तुलना करने के लिए केपीआई जरूरी हैं।

नए मानकों में कारोबार के लिहाज से संवेदनशील आंकड़ों, सत्यापित न की जा सकने वाली जानकारी और अनुमानों को शामिल नहीं किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल जरूरी और विश्वसनीय पैमानों का ही खुलासा किया जाए। दिशा-निर्देशों के तहत जारीकर्ता कंपनी के प्रबंधन द्वारा चिन्हित या प्रमाणित केपीआई को पेशकश दस्तावेज में शामिल करने से पहले उनका लेखा परीक्षा समिति से अनुमोदन जरूरी होगा।

कंपनियों को उन ‘ऑपरेशनल उपायों’ का भी खुलासा करना होगा जो मूल्यांकन और बिजनेस मॉडलों के बारे में समझ मुहैया कराते हों। कंपनियों को उन निवेशकों के बारे में प्रमुख जानकारियां साझा करनी चाहिए जिन्हें ऑफर दस्तावेज दाखिल करने से तीन साल पहले किसी भी प्राथमिक निर्गम में प्रतिभूतियां आवंटित की गई थीं। हालांकि इसमें कर्मचारी स्टॉक स्वामित्व योजना (ईएसओपी) शामिल नहीं है। इसमें सेकंडरी बिक्री के दौरान उपलब्ध कराए गए विवरण और ऐसे निवेशकों को दिए गए किसी भी तरह के राइट्स भी शामिल हैं। केपीआई में उसी तीन वर्ष की अवधि के दौरान जारी किए गए निजी प्लेसमेंट या राइट्स इश्यू प्रस्ताव पत्रों से प्राप्त जानकारी भी शामिल होनी चाहिए।

साइरिल अमरचंद मंगलदास में पार्टनर और रीजनल सह-प्रमुख गोकुल राजन ने कहा, ‘नए केपीआई मानक तुलना योग्य कंपनियों के खुलासों पर जोर देते हैं, हालांकि वैश्विक कंपनियों के बारे में अस्पष्टता बनी हुई है। स्पष्ट परिभाषाओं और बढ़ी हुई ऑडिट समिति की निगरानी की आवश्यकता से इन पैमानों में निवेशकों का विश्वास बढ़ेगा।’ दिशा-निर्देशों में यह भी अनिवार्य बनाया गया है कि पेशकश दस्तावेज में खुलासे से जुड़े केपीआई को किसी पेशेवर से प्रमाणित कराया जाए।

First Published - March 3, 2025 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट