facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

रुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछाल

दिन में कारोबार के दौरान रुपया 89.54 प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था मगर बाद में यह 89.49 पर बंद हुआ जो गुरुवार के बंद स्तर से 0.9 फीसदी नीचे है

Last Updated- November 21, 2025 | 10:48 PM IST
Rupee vs Dollar

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में देरी, ईरान से तेल खरीदने की वजह से कुछ भारतीय कंपनियों पर पाबंदी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कम होने जैसी कई वजहों से रुपये पर दबाव दिखा। डॉलर के मुकाबले रुपया कारोबार के दौरान आज 89.5 के स्तर को पार गया।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गिरावट थामने में नाकाम रहने से रुपया और कमजोर हुआ। रुपये में गिरावट के बाद बॉन्ड की कीमतों में भी गिरावट आई और बेंचमार्क 10 वर्षीय सरकारी बॉन्ड की यील्ड 4 आधार अंक बढ़कर 6.57 फीसदी रही, जो गुरुवार को 6.53 फीसदी रही थी।

दिन में कारोबार के दौरान रुपया 89.54 प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था मगर बाद में यह 89.49 पर बंद हुआ जो गुरुवार के बंद स्तर से 0.9 फीसदी नीचे है। इस साल रुपये में यह दूसरी सबसे बड़ी गिरावट है।

Also Read: HDFC AMC को बड़ा झटका: वरिष्ठ फंड मैनेजर रोशनी जैन ने अपने पद से दिया इस्तीफा

डीलरों ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने रुपया के 88.80 के स्तर को पार करने के बाद किनारे रहने का फैसला किया, जिससे स्टॉप लॉस शुरू हो गया और रुपया दिन के सबसे निचले स्तर पर लुढ़क गया।

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और सीईओ अभिषेक गोयनका ने कहा, ‘88.80 प्रति डॉलर के स्तर को बाजार के ज्यादातर भागीदारों ने स्टॉप लॉस का मार्क माना होगा।’

एशियाई मुद्राओं में रुपये का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। डॉलर इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर 100.17 पर पहुंच गया। इस साल रुपया अभी तक 4.33 फीसदी नरम हो चुका है।

First Published - November 21, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट