facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!

साल 2025 के पहले नौ महीनों में देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल संस्थागत निवेश 4.3 अरब डॉलर रहा। इसमें सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की गिरावट आई

Last Updated- November 21, 2025 | 10:36 PM IST
real estate

देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में साल 2025 और 2026 के दौरान हर साल 5 से 7 अरब डॉलर का संस्थागत निवेश आने का अनुमान है। रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। साल 2024 में 6.5 अरब डॉलर का निवेश आया जो सालाना आधार पर 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

कोलियर्स इंडिया के मुख्य कार्य अ​धिकारी और प्रबंध निदेशक बादल याग्निक ने कहा, ‘भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश ने शानदार मजबूती का प्रदर्शन किया है, जिससे बाजार की पैठ और निवेशकों के बढ़ते भरोसे का पता चलता है। हमारा अनुमान है कि साल 2025 और 2026 में हर साल पांच से सात अरब डॉलर का सालाना निवेश आएगा।’

Also Read: डेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी पर

साल 2025 के पहले नौ महीनों में देश के रियल एस्टेट क्षेत्र में कुल संस्थागत निवेश 4.3 अरब डॉलर रहा। इसमें सालाना आधार पर 9 प्रतिशत की गिरावट आई। साल की आखिरी तिमाही में औ​र ज्यादा सौदे होने की उम्मीद है, खास तौर पर कार्यालय और आवासीय श्रेणी में। कोलियर्स के अनुसार इन श्रे​णियों में कुल मिलाकर साल के कुल निवेश का लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा रहने की संभावना है, जिसे लगातार उपभोग गतिवि​धियों और अच्छी आपूर्ति की से मदद मिलेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये निवेश वै​श्विक व्यापार बाधा के बीच भी बाजार की पैठ और ​​स्थिरता दिखाते हैं।

याग्निक ने कहा, ‘भारत के रियल एस्टेट को दमदार देसी आ​र्थिक वृद्धि, बढ़ते शहरीकरण, बुनियादी ढांचागत विस्तार तथा बढ़ते उपभोग स्तर जैसे आधरभूत मांग बढ़ाने वाले कारकों से लगातार फायदा हो है। चूंकि निवेशक भारत की दीर्घकालिक वृद्धि की कहानी के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं, इसलिए आने वाली तिमाहियों में देसी और विदेशी दोनों ही तरह की पूंजी में और तेजी की उम्मीद है।’

First Published - November 21, 2025 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट