facebookmetapixel
2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चानिजी क्षेत्र ने महामारी से भी अधिक परियोजनाएं छोड़ीं, निवेश सुस्ती ने अर्थव्यवस्था को दिया झटकाएथर एनर्जी ने श्रीलंका में रिज्टा ई-स्कूटर लॉन्च किया, अंतरराष्ट्रीय विस्तार को मिली नई रफ्तारअमेरिका में विदेशी छात्रों का नया रिकॉर्ड, पहली बार भारतीयों की हिस्सेदारी 30% पारयुवाओं में तेजी से बढ़ता मधुमेह संकट, आधे भारतीयों में असामान्य शुगर स्तर चौंकाने वालास्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया ने 20 लाख उत्पादन का आंकड़ा पार किया, MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म बना बड़ी ताकत

अमुंडी ने जताई विदेशी निवेश की मजबूत वापसी की उम्मीद, भारतीय शेयरों में नया उछाल संभव

विदेशी निवेशकों की बिकवाली में कमी और घरेलू मांग की मजबूती के आधार पर भारतीय शेयरों में निवेश बढ़ने की संभावना अमुंडी द्वारा व्यक्त की गई है

Last Updated- November 21, 2025 | 9:52 PM IST
Share Market
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

यूरोप की सबसे बड़ी परिसंपत्ति प्रबंधक कंपनी अमुंडी को उम्मीद है कि विदेशी निवेशक फिर से भारतीय शेयरों की ओर लौटेंगे क्योंकि 2025 में उनकी भारी बिकवाली कम होने लगी है। उनकी बिकवाली के कारण दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था ने अन्य उभरते बाजारों की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया है।

विदेशी निवेशकों ने इस वर्ष अब तक 16.4 अरब डॉलर के भारतीय शेयरों की बिकवाली की है। यह उनकी अब तक की दूसरी सबसे बड़ी निकासी है जबकि घरेलू संस्थागत खरीदारों ने 77 अरब डॉलर की खरीदारी की है।

नॉमिनल वृद्धि में नरमी, मद्धम आय, अमेरिका के ऊंचे टैरिफ और महंगे मूल्यांकन के कारण उनकी निकासी हुई जिससे भारतीय शेयर बाजार पांच वर्षों में पहली बार व्यापक उभरते बाजारों के बेंचमार्क से पिछड़ गए।

भारत का बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी 2025 में अब तक 10.8 फीसदी बढ़ चुका है और यह पिछले साल के रिकॉर्ड उच्चस्तर से 0.5 फीसदी पीछे है। लेकिन यह एमएससीआई के एशिया-प्रशांत (एक्स-जापान) सूचकांक में 24 फीसदी की बढ़ोतरी और चीन के शांघाई कम्पोजिट में 16 फीसदी की वृद्धि से पीछे रहा है।

Also Read: 47% चढ़ सकता है सर्विस सेक्टर कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ शुरू की कवरेज

अमुंडी इन्वेस्टमेंट इंस्टिट्यूट में उभरती आर्थिक रणनीति में प्रमुख एलेसिया बेरार्डी ने कहा कि मूल्यांकन तटस्थ दायरे के करीब पहुंचने और घरेलू मांग मजबूत होने से विदेशी निवेश में वापसी के हालात बन रहे हैं। पेरिस की यह कंपनी 2.67 लाख करोड़ डॉलर की परिसंपत्तियों का प्रबंधन करती है।

उन्होंने कहा, भारत मध्य अवधि में भी बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा। हम भारतीय इक्विटी में ज्यादा निवेश के लिए संरचनात्मक आवंटन बढ़ाने की सलाह देते हैं। उन्होंने भारत को अमुंडी के शीर्ष उभरते बाजारों में से एक बताया। अमुंडी 2026 की पहली छमाही के लिए भारतीय और व्यापक उभरते बाजारों की इक्विटी पर थोड़ी सकारात्मक बनी हुइ है जबकि चीन, जापान और अमेरिकी इक्विटी पर उसका रुख तटस्थ है।

वैश्विक उतारचढ़ाव के खिलाफ भारत मददगार

बेरार्डी ने कहा कि अस्थिर वैश्विक परिदृश्य में भारतीय शेयर बाजार उपयोगी कवच मुहैया कराते हैं क्योंकि अर्थव्यवस्था निर्यात के बजाय घरेलू मांग पर ज्यादा निर्भर है।

उन्होंने कहा कि ऊंचे अमेरिकी टैरिफ वास्तव में चिंता का विषय नहीं हैं। वैश्विक व्यापार तनाव और अमेरिकी टैरिफ के प्रति भारत का सीमित जोखिम निवेशकों को सुरक्षा कवच प्रदान करता है और इस पर सब सहमत हैं कि वर्ष के अंत में टैरिफ में संभावित कटौती हो सकती है।

Also Read: सूचकांकों में रीट्स को शामिल करने की संभावना तलाश रहा SEBI, रियल एस्टेट बाजार में बढ़ी हलचल

खपत को बढ़ावा देने के लिए हाल में उठाए गए नीतिगत कदम (जिनमें भारत में केंद्र सरकार के अगले वेतन आयोग को लेकर उम्मीदें शामिल हैं) इस संभावना को और मजबूत करते हैं।

First Published - November 21, 2025 | 9:47 PM IST

संबंधित पोस्ट