facebookmetapixel
Byju के फाउंडर को अमेरिकी कोर्ट से बड़ा झटका: एक अरब डॉलर से ज्यादा चुकाने का दिया आदेशTerm Insurance Plans: 30 साल से कम उम्र वालों के लिए बेहतरीन टर्म इंश्योरेंस प्लान्स यहां देखेंयूके में PR के लिए अब 5 नहीं 10 साल का करना होगा इंतजार! जानें नए नियम$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जानNew Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछाल

कौन थे विंग कमांडर Namansh Syal? जिनकी दुबई एयरशो के दौरान गई जान

दुबई एयरशो में तेजस विमान के क्रैश में IAF के वीर पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की दुखद मौत हो गई।

Last Updated- November 22, 2025 | 1:25 PM IST
Wg Cdr Namansh Syal
Wg Cdr Namansh Syal

दुबई एयरशो में शुक्रवार को हुए एक हादसे में भारतीय वायु सेना (IAF) के पायलट विंग कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई। 37 वर्षीय पायलट तेजस हल्के लड़ाकू विमान (LCA Mk-1) का प्रदर्शन करते समय कम ऊंचाई पर अखिल भारतीय एरोबेटिक करतब दिखा रहे थे, तभी विमान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

आईएएफ ने बयान में कहा कि विंग कमांडर स्याल को हादसे में गंभीर चोटें आईं, जिनसे उनकी मौत हो गई। आईएएफ ने कहा, “आईएएफ जीवन की इस हानि पर गहरा शोक व्यक्त करता है और इस दुःख की घड़ी में मृतक परिवार के साथ खड़ा है। हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी गठित किया जाएगा।”  यह तेजस विमान का सेवा में आने के बाद दूसरा दुर्घटना मामले में दुर्घटनाग्रस्त होना है।

विंग कमांडर नमांश स्याल कौन थे?

विंग कमांडर नमांश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी, जो स्वयं आईएएफ अधिकारी हैं, छह वर्षीय बेटी और माता-पिता के परिवार में प्रिय थे।

जानकारी के अनुसार, उन्होंने सैनीक स्कूल, सुजानपुर टीरा से शिक्षा प्राप्त की और 24 दिसंबर 2009 को भारतीय वायु सेना में कमीशन प्राप्त किया। उनके पिता जगन्नाथ स्याल पहले आर्मी मेडिकल कोर में थे और बाद में एक स्कूल के प्रधानाचार्य के रूप में सेवानिवृत्त हुए।

हिमाचल की प्रतिक्रिया

पायलट के निधन की खबर ने उनके गृह राज्य में शोक की लहर फैला दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने उन्हें “साहसी और कर्तव्यनिष्ठ पायलट” बताते हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इसे “बेहद दुखद और पीड़ादायक” करार दिया।

दुबई एयरशो में क्या हुआ?

दुबई एयरशो, जो दुनिया के सबसे बड़े एविएशन कार्यक्रमों में से एक है, में तेजस विमान का यह हादसा हुआ। हादसे का वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान अचानक नीचे की ओर झुक गया और उसमें आग लग गई, जिससे एयरफील्ड पर काला धुआँ फैल गया।

इस हादसे से पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर के पास एक अन्य तेजस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट सुरक्षित रूप से उड़ान निकालने में सफल रहे थे।

First Published - November 22, 2025 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट