Tata Group की रिटेल कंपनी Trent को लेकर निवेशकों और ब्रोकरेज हाउस का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है। हाल ही में हुए Investor Day में कंपनी ने अपनी आगे की योजनाओं, बाजार में पकड़ और ग्रोथ मॉडल को लेकर जो रणनीति सामने रखी, उसने एक्सपर्ट्स को काफी प्रभावित किया है।
नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग और मोतीलाल ओसवाल, तीनों ब्रोकरेज हाउस ने Trent के स्टॉक को लेकर BUY रेटिंग दी है। तीनों का मानना है कि कंपनी की अपनी ब्रांड रणनीति, टेक्नोलॉजी में निवेश और छोटे शहरों में विस्तार की योजना इसे लंबे समय तक ग्रोथ के रास्ते पर बनाए रख सकती है।
Also Read: Stock Market Today: बाजार की धीमी शुरुआत, सेंसेक्स 70 अंक टूटा; निफ्टी 24,850 से नीचे फिसला
Trent की ग्रोथ की सबसे बड़ी कहानी उसका ब्रांड Zudio बन चुका है। कंपनी के मैनेजमेंट का मानना है कि आने वाले समय में सबसे तेज ग्रोथ इसी ब्रांड से आने की उम्मीद है। Investor Day में यह बात साफ तौर पर सामने आई कि अब कंपनी की प्राथमिकता Like-for-Like (LFL) ग्रोथ नहीं बल्कि शहरों में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाना है।
Trent ने बताया कि छोटे स्टोर फॉर्मेट जैसे Samoh और Zudio Beauty पर अभी आक्रामक विस्तार नहीं किया जाएगा क्योंकि ये फॉर्मेट्स अभी टेस्टिंग स्टेज में हैं। वहीं, Star फॉर्मेट जो कि ग्रॉसरी रिटेल पर फोकस करता है। उसको कंपनी लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट के रूप में देख रही है, जिसमें विस्तार धीरे-धीरे होगा और मुनाफे को प्राथमिकता दी जाएगी।
नुवामा ने Trent के लिए ₹6,627 का टारगेट प्राइस दिया है, जो कि 15% की बढ़त का संकेत देता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की रणनीति काफी मजबूत है और FY27 के रेवेन्यू अनुमान को थोड़ा ऊपर किया गया है, हालांकि प्रॉफिट अनुमान में 4% की मामूली कटौती की गई है।
Also Read: Tata Stock को बेमौसम बारिश से लगा झटका! रेटिंग हुई डाउनग्रेड; ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस भी घटाया
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने Trent की टेक्नोलॉजी पर फोकस और ब्रांड आधारित ग्रोथ मॉडल को इसकी सबसे बड़ी ताकत बताया है। कंपनी अब फैशन के साथ-साथ ब्यूटी, इनरवियर और फुटवियर जैसी नई कैटेगरीज़ में भी उतर चुकी है। इसका उद्देश्य यह है कि हर प्राइस रेंज पर ग्राहकों को फैशन और वैल्यू दोनों मिले।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Trent अब अपने मौजूदा शहरों में स्टोर डेंसिटी बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है, ताकि उन्हीं बाज़ारों से ज़्यादा बिक्री हो सके। साथ ही कंपनी छोटे शहरों में भी विस्तार कर रही है।
कंपनी ने अपने फैशन और सप्लाई चेन में ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल किया है जिससे ऑपरेशन्स की स्केलेबिलिटी और एफिशिएंसी में सुधार हुआ है। विज्ञापन पर ज़्यादा खर्च न करने की नीति ने भी कंपनी को मुनाफे के रास्ते पर बनाए रखा है।
एंटीक ब्रोकिंग ने Trent के लिए ₹6,646 का टारगेट तय किया है, जो मौजूदा भाव से करीब 16% ऊपर है।
Also Read: Adani का ये शेयर फिर गोल्डन क्रॉस के दौर में, पहले 130% तक दे चुका है रिटर्न, अब फिर मुनाफे का मौका?
मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Trent ने पिछले कुछ सालों में तेजी से ग्रोथ की है। FY19 से FY25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 6.5 गुना बढ़ा है। फिर भी, भारत के फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल सेक्टर में इसकी हिस्सेदारी अब भी बहुत कम है। यही बात इसे आगे और बढ़ने का बड़ा मौका देती है।
कंपनी का फोकस क्लस्टर बेस्ड मल्टी-ब्रांड स्ट्रैटेजी पर है, जिसमें हर लोकल मार्केट में ज्यादा से ज्यादा पकड़ बनाने की कोशिश की जा रही है। Star फॉर्मेट को लेकर कंपनी का रुख सकारात्मक है, लेकिन वहां भी फोकस मुनाफे और मजबूत इकनॉमिक्स पर रहेगा। Trent अपने सेल में थर्ड पार्टी ब्रांड्स पर निर्भरता भी कम कर रही है। फिलहाल कंपनी की 73% सेल उसके अपने ब्रांड्स से आती है, जो मुनाफे और कंट्रोल दोनों के लिए अच्छा संकेत है। मोतीलाल ओसवाल ने Trent का टारगेट ₹6,900 तय किया है, जो कि 20% का संभावित रिटर्न दिखाता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।