facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव: SIR के बाद निर्वाचन आयोग ने जारी की फाइनल वोटर लिस्ट; कहां और कैसे देखें नाम?कैसे चुनें सबसे बेहतर म्युचुअल फंड? इन 6 जरूरी बातों का रखें ध्यानसुर​क्षित निवेश के लिए FD में लगा रहे हैं पैसा? जान लें सीए क्यों कहते हैं इसे ‘मनी मिथक’भारत को रोजगार संकट से बचाने के लिए दोगुनी तेजी जरूरी: Morgan StanleyEPFO ने किया आगाह- PF का किया गलत इस्तेमाल तो ब्याज समेत होगी वसूलीबिना कार्ड के भी निकालें ATM से पैसा — बस इन आसान स्टेप्स को करें फॉलोRBI ने स्माल बिजनेस लोन के नियमों में दी ढील, गोल्ड लोन का दायरा बढ़ाअभिनेता पंकज त्रिपाठी ने ₹10.85 करोड़ में खरीदे दो अपार्टमेंटH-1B और L-1 वीजा पर सख्ती: अमेरिकी सीनेटरों ने पेश किया सुधार विधेयकRBI MPC की अक्टूबर बैठक: कब और कैसे देखें दर फैसले का लाइवस्ट्रीम

Tata Stock को बेमौसम बारिश से लगा झटका! रेटिंग हुई डाउनग्रेड; ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस भी घटाया

Tata Stock: ब्रोकरेज हाउसेस के स्टॉक पर नरम होने का सबसे बड़ा कारण बेमौसम बारिश और समय से पहले मानसून के चलते गर्मी के सीजन का कमजोर रहना है।

Last Updated- June 18, 2025 | 1:10 PM IST
Voltas

Tata Stock: एयर कंडीशनर बनाने वाली दिग्गज कंपनी वोल्टास (Voltas) को लेकर ब्रोकरेज हाउसेज़ अब सतर्क हो गए हैं। कंपनी के मार्च तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के मजबूत प्रदर्शन के बावजूद एनालिस्ट्स ने स्टॉक को डाउनग्रेड किया है और वित्त वर्ष 2026-27 की आय के अनुमान घटा दिए हैं। ब्रोकरेज हाउसेस के स्टॉक पर नरम होने के सबसे बड़ा कारण बेमौसम बारिश और समय से पहले मानसून के कारण गर्मी का मौसम कमजोर रहना है।

वोल्टास के शेयर बुधवार को शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक फिसलकर 1261.65 रुपये के इंट्रा-डे निचले स्तर तक पहुंच गए। सुबह 9:20 बजे तक वोल्टास के शेयर 1.44 प्रतिशत गिरकर 1,273.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, बीएसई सेंसेक्स भी 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,489.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कंपनी की एनालिस्ट कॉल के बाद ईपीएस (प्रति शेयर आय) के अनुमानों में कटौती की गई। इसमें प्रबंधन ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान रूम एयर कंडीशनर (RAC) सेगमेंट में तेज गिरावट की संभावना जताई।

Also Read: Stock Market Today: इजराइल-ईरान संकट के बीच बाजार में दबाव, सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा; निफ्टी 24850 के ऊपर

Voltas पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹1,190| रेटिंग Hold|

मोतीलाल ओसवाल ने वोल्टास पर अपनी रेटिंग को ‘HOLD’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 1,190 रुपये कर दिया है। यह पहले यह 1,250 रुपये था।

मोतीलाल ओसवाल ने वोल्टास के बिजनेस अपडेट कॉल के बाद चिंता जताई है। ब्रोकरेज ने अप्रैल और मई के दौरान पूरे उद्योग के साथ-साथ वोल्टास के लिए भी आरएसी वॉल्यूम में बड़ी गिरावट की आशंका जताई है। हालांकि, ब्रोकरेज ने जून में मांग में तेजी का भी जिक्र किया है। खासकर उत्तर भारत में, जो वोल्टास के रेवेन्यू में लगभग 35-40 प्रतिशत का योगदान देता है।

Voltas पर JM Financial: टारगेट प्राइस ₹1,300| रेटिंग HOLD|

जेएम फाइनेंशियल ने वोल्टास पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ से डाउनग्रेड कर ‘HOLD’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को भी बदलकर ₹1,300 कर दिया है।

जेएम फाइनेंशियल के अनुसार, वोल्टास और समग्र आरएसी उद्योग में अप्रैल और मई में सालाना आधार पर वॉल्यूम में 20-25 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। इसका मुख्य कारण बेमौसम मौसम था।

Also Read: BSE Share: डेरिवेटिव एक्सपायरी में बदलाव से BSE को झटका, शेयर 7% लुढ़का; टेक्निकल चार्ट दे रहा और गिरावट का संकेत

Voltas पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹1300| रेटिंग HOLD|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने वोल्टास (Voltas) पर अपनी रेटिंग को ‘HOLD’ पर ही बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपना टारगेट प्राइस 1190 रुपये कर दिया है। पहले यह 1,250 रुपये था।

ब्रोकरेज का कहना है कि बेमौसम बारिश और समय से पहले मानसून के कारण गर्मी का मौसम कमजोर के कारण इंडियन रूम एयर कंडीशनर (RAC) इंडस्ट्री की बिक्री में सालाना आधार पर अप्रैल-मई 2025 के दौरान 20 से 25 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है।

दूसरी तरफ, ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने वोल्टास पर अपनी रेटिंग को BUY पर मैंटेन रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को घटाकर 1,598 रुपये कर दिया है। इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म इंस्टीट्यूशनल रिसर्च ने भी वोल्टास पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 1420 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Voltas Share History

वोल्टास का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 34% नीचे चल रहा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,946.20 रुपये और 52 वीक लो 1,135.55 रुपये है। एक महीने में शेयर का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर में 12.78% और छह महीने में 27.13% की गिरावट आई है। एक साल में शेयर 16.62% गिरा है। हालांकि, दो साल में स्टॉक ने 60% और पांच साल में 135% रिटर्न दिया है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 18, 2025 | 12:59 PM IST

संबंधित पोस्ट