facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Closing Bell: इजराइल-ईरान संकट के बीच गिरावट में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 138 अंक टूटा; निफ्टी 24812 पर बंद

Stock Market: मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति निर्णय से पहले निवेशकों की भावना को कमजोर कर दिया।

Last Updated- June 18, 2025 | 3:51 PM IST
Stock Market
Representative Image

Stock Market Closing Bell, June 18: ईरान और इजरायल में लगातार पांचवें दिन जारी हमलों के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (18 जून) को गिरावट में बंद हुए। आईटी और मेटल शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा। मिडिल ईस्ट में बढ़ते तनाव ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मौद्रिक नीति निर्णय से पहले निवेशकों की भावना को कमजोर कर दिया। इसकी वजह से बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में लाल निशान में रहे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 200 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ 81,314.62 पर ओपन हुआ। खुलते ही इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के दौरान यह 81,237.01 तक फिसल गया था। अंत में यह 138.64 अंक या 0.17% की गिरावट लेकर 81,444.66 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी गिरावट लेकर 24,788.35 पर ओपन हुआ। कारोबार में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 41.35 अंक या 0.17% की गिरावट के साथ 24,812 पर सेटल हुआ। वहीं, ब्रोडर मार्केट्स में 13 में से 10 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट आई। घरेलू स्तर पर केंद्रित स्मॉल-कैप और मिड-कैप में क्रमशः 0.2% और 0.5% की गिरावट आई।

डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी की तारीखों में बदलाव

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एनएसई और बीएसई पर इक्विटी डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी की तारीखों में बदलाव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत एनएसई अब डेरिवेटिव्स कॉन्ट्रैक्ट की एक्सपायरी गुरुवार की बजाय मंगलवार को करेगा। जबकि बीएसई की एक्सपायरी अब मंगलवार के बजाय गुरुवार को होगी। इससे दोनों एक्सचेंजों के बाजार हिस्सेदारी में बदलाव आ सकता है।

पहले से शुरू किए गए अनुबंधों की एक्सपायरी के दिन अपरिवर्तित रहेंगे, सिवाय लंबी अवधि के इंडेक्स ऑप्शन अनुबंधों के, जिन्हें दोबारा संयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सेबी ने एक्सचेंजों को निर्देश दिया है कि वे 1 जुलाई से इंडेक्स फ्यूचर्स पर कोई नया साप्ताहिक अनुबंध शुरू न करें। एक्सपायरी के दिनों को सीमित करने के सेबी के निर्णय से पहले एक्सचेंजों के पास डेरिवेटिव अनुबंधों के लिए अपने अंतिम निपटान दिनों को बदलने को लेकर लचीलापन उपलब्ध था, जिसके कारण पिछले वर्ष में लगातार बदलाव हुए।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

एशिया-प्रशांत क्षेत्र के बाजारों में बुधवार को मिला-जुला रुख देखा गया। इज़रायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा ईरान पर सैन्य हमले की संभावना जताने और “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग करने से हालात और गंभीर हो गए हैं। उनके इस बयान ने यह संकेत दिया है कि अमेरिका इस संघर्ष में और गहराई से शामिल हो सकता है।

इस बीच, जापान का निक्केई इंडेक्स शुरूआती गिरावट के बाद 0.14% चढ़ा, जबकि टोपिक्स 0.15% ऊपर रहा। कोस्पी में 0.46% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX200 इंडेक्स 0.2% गिर गया।

जापान का निर्यात मई में साल-दर-साल आधार पर 1.7% गिरा, जो अनुमानित 3.8% गिरावट से कम है। हालांकि, वैश्विक व्यापार में मंदी की आशंका बढ़ी है। बैंक ऑफ जापान ने आगाह किया है कि अंतरराष्ट्रीय मांग में कमजोरी और कंपनियों के मुनाफे घटने से आर्थिक वृद्धि सुस्त हो सकती है।

फिर भी, मंगलवार को बैंक ऑफ जापान ने अपनी जून बैठक में प्रमुख अल्पकालिक ब्याज दर को 0.5% पर स्थिर रखा, जो 2008 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है।

Also Read: Stocks To Watch Today: M&M, Hindustan Zinc, Ola Electric, RailTel, Tata Power समेत ये स्टॉक्स आज रहेंगे चर्चा में

अमेरिकी बाजार और फेड का फैसला

अमेरिकी शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट रही। डॉव जोन्स 0.70%, एसएंडपी 500 में 0.84% और नैस्डैक कंपोजिट में 0.91% की गिरावट देखी गई। बुधवार को फेडरल रिजर्व की ब्याज दर नीति की घोषणा से पहले अमेरिकी स्टॉक फ्यूचर्स भी हल्की गिरावट में थे। साथ ही, अमेरिका में 14 जून को खत्म हुए सप्ताह के लिए बेरोजगारी के आंकड़े, यूरोजोन और ब्रिटेन की मई महीने की महंगाई दर पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

First Published - June 18, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट