Stocks To Watch Today, June 18: वैश्विक तनाव बढ़ने से निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच कई कंपनियां बड़ी डील्स, नए प्रोजेक्ट्स और क्लीन एनर्जी योजनाओं के साथ सुर्खियों में बनी हुई हैं।
भारतीय शेयर बाजार में 17 जून को लगातार मजबूती के बाद थोड़ी सुस्ती दिखी। बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 212 अंक टूटकर 81,583 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 93 अंक गिरकर 24,853 पर आ गया।
इस बीच, आज निवेशक इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं, चेक करें लिस्ट-
वेदान्ता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक अगले तीन वर्षों में ₹12,000 करोड़ का निवेश करेगी। इसका मकसद परिष्कृत धातु (refined metal) के उत्पादन को 2.5 लाख टन सालाना तक बढ़ाना है। कंपनी की योजना अगले पांच साल में अपनी उत्पादन क्षमता को लगभग दोगुना करने की है। इस निवेश के तहत प्रमुख स्थानों पर खदानों और मिलों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने पूरे देश में 0% कमीशन मॉडल शुरू किया है। इसके तहत ऑटो, बाइक और कैब जैसे सभी कैटेगरी के ड्राइवर अपनी पूरी कमाई अपने पास रख सकेंगे। न तो कमाई पर कोई सीमा है और न ही राइड की संख्या पर कोई रोक। ड्राइवर अपनी सुविधा के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं। यह कदम राइड-हेलिंग इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा को वाणिज्यिक वाहन निर्माता एसएमएल इसुज़ु में 58.96% हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी मिल गई है। ₹1,554.60 प्रति शेयर की इस डील के तहत कंपनी 43.96% हिस्सेदारी सुमितोमो से और 15% इसुज़ु मोटर्स से खरीदेगी। इसके बाद अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाया जाएगा।
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेदान्ता लिमिटेड हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में अपनी ₹7,500 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिए हो सकती है, जिसमें शेयरों की कीमत पिछली क्लोजिंग प्राइस से 10% तक कम रखी जा सकती है। इस डील का प्रबंधन डैम कैपिटल और सिटी ग्रुप कर रहे हैं। फिलहाल वेदान्ता की HZL में 63.42% हिस्सेदारी है।
RailTel
रेलटेल कॉर्पोरेशन को ज़ोरम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Zenics) से मिज़ो फाइबर ग्रिड नेटवर्क (MFGN) प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत ₹43.99 करोड़ है। हालांकि, अंतिम राशि खरीद आदेश जारी होने के बाद तय होगी।
टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने भुवनेश्वर में “घर-घर सोलर” अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 1 किलोवाट की रूफटॉप सोलर सिस्टम की शुरुआत सिर्फ ₹2,499 से की गई है, जिससे ओडिशा के घर-घर तक सस्ती और साफ ऊर्जा पहुंचाना संभव हो सकेगा
पोलिकैब इंडिया को बीएसएनएल से भारतनेट परियोजना के तहत ₹6,447.54 करोड़ का बड़ा ठेका मिला है। कर्नाटक, गोवा और पुडुचेरी में परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में पोलिकैब इन राज्यों में मिडल-माइल डिजिटल ढांचे को डिजाइन करने, निर्माण करने और उसका रखरखाव करने का काम करेगी।