facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

Stocks To Watch Today: M&M, Hindustan Zinc, Ola Electric, RailTel, Tata Power समेत ये स्टॉक्स आज रहेंगे चर्चा में

Stocks To Watch Today: आज के टॉप स्टॉक्स पर नजर रखें, जिनमें हिंदुस्तान जिंक, ओला इलेक्ट्रिक और रेलटेल शामिल हैं।

Last Updated- June 18, 2025 | 7:41 AM IST
Stocks To Watch
Representative Image

Stocks To Watch Today, June 18: वैश्विक तनाव बढ़ने से निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बीच कई कंपनियां बड़ी डील्स, नए प्रोजेक्ट्स और क्लीन एनर्जी योजनाओं के साथ सुर्खियों में बनी हुई हैं।

भारतीय शेयर बाजार में 17 जून को लगातार मजबूती के बाद थोड़ी सुस्ती दिखी। बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 212 अंक टूटकर 81,583 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 93 अंक गिरकर 24,853 पर आ गया।

इस बीच, आज निवेशक इन स्टॉक्स पर नजर रख सकते हैं, चेक करें लिस्ट-

Hindustan Zinc

वेदान्ता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक अगले तीन वर्षों में ₹12,000 करोड़ का निवेश करेगी। इसका मकसद परिष्कृत धातु (refined metal) के उत्पादन को 2.5 लाख टन सालाना तक बढ़ाना है। कंपनी की योजना अगले पांच साल में अपनी उत्पादन क्षमता को लगभग दोगुना करने की है। इस निवेश के तहत प्रमुख स्थानों पर खदानों और मिलों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी।

Ola Electric

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने पूरे देश में 0% कमीशन मॉडल शुरू किया है। इसके तहत ऑटो, बाइक और कैब जैसे सभी कैटेगरी के ड्राइवर अपनी पूरी कमाई अपने पास रख सकेंगे। न तो कमाई पर कोई सीमा है और न ही राइड की संख्या पर कोई रोक। ड्राइवर अपनी सुविधा के अनुसार सब्सक्रिप्शन प्लान चुन सकते हैं। यह कदम राइड-हेलिंग इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

Mahindra & Mahindra (M&M)

महिंद्रा एंड महिंद्रा को वाणिज्यिक वाहन निर्माता एसएमएल इसुज़ु में 58.96% हिस्सेदारी खरीदने के लिए भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी मिल गई है। ₹1,554.60 प्रति शेयर की इस डील के तहत कंपनी 43.96% हिस्सेदारी सुमितोमो से और 15% इसुज़ु मोटर्स से खरीदेगी। इसके बाद अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाया जाएगा।

Vedanta

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, वेदान्ता लिमिटेड हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (HZL) में अपनी ₹7,500 करोड़ की हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। यह बिक्री ब्लॉक डील के जरिए हो सकती है, जिसमें शेयरों की कीमत पिछली क्लोजिंग प्राइस से 10% तक कम रखी जा सकती है। इस डील का प्रबंधन डैम कैपिटल और सिटी ग्रुप कर रहे हैं। फिलहाल वेदान्ता की HZL में 63.42% हिस्सेदारी है।

RailTel

रेलटेल कॉर्पोरेशन को ज़ोरम इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Zenics) से मिज़ो फाइबर ग्रिड नेटवर्क (MFGN) प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। इस प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत ₹43.99 करोड़ है। हालांकि, अंतिम राशि खरीद आदेश जारी होने के बाद तय होगी।

Tata Power

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने भुवनेश्वर में “घर-घर सोलर” अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत 1 किलोवाट की रूफटॉप सोलर सिस्टम की शुरुआत सिर्फ ₹2,499 से की गई है, जिससे ओडिशा के घर-घर तक सस्ती और साफ ऊर्जा पहुंचाना संभव हो सकेगा


Polycab India

पोलिकैब इंडिया को बीएसएनएल से भारतनेट परियोजना के तहत ₹6,447.54 करोड़ का बड़ा ठेका मिला है। कर्नाटक, गोवा और पुडुचेरी में परियोजना क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में पोलिकैब इन राज्यों में मिडल-माइल डिजिटल ढांचे को डिजाइन करने, निर्माण करने और उसका रखरखाव करने का काम करेगी।

 

First Published - June 18, 2025 | 7:41 AM IST

संबंधित पोस्ट