facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

शेयर बाजार में IFCI, MMTC, Suzlon Energy सहित 354 शेयरों में जोरदार उछाल

सुजलॉन एनर्जी और शक्ति पंप्स के शेयरों ने कमाई के दम पर हासिल की नई ऊंचाई, BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में भी जबरदस्त बढ़त

Last Updated- July 24, 2024 | 5:25 PM IST
Market Outlook

आज शेयर बाजार (BSE) में कुल मिलाकर शेयरों की कीमतें कम हो रही थीं, लेकिन कुछ शेयरों की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ीं। इनमें IFCI, MMTC, STC India, Suzlon Energy, Raymond, Shakti Pumps और Heritage Foods जैसे 354 शेयर शामिल हैं। इन शेयरों की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ीं और उन्होंने अपर सर्किट को हिट कर दिया।

इसी तरह,छोटे शेयरों वाले BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में ब्लैक बॉक्स, स्वान एनर्जी, ऑरियनप्रो सॉल्यूशंस, जय बालाजी इंडस्ट्रीज, रामको सिस्टम्स, पीसी ज्वैलर, सूरज एस्टेट डेवलपर्स, रिलायंस पावर और अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर भी 5% तक बढ़े और अपर सर्किट में लॉक हो गए।

अगर किसी एक शेयर की बात करें तो IFCI (84 रुपये), MMTC (102.60 रुपये) और STC इंडिया (203.40 रुपये) के शेयर तो 20% तक बढ़े और अपर सर्किट में लॉक गए।

सुजलॉन एनर्जी का शेयर दमदार रहा

सुजलॉन एनर्जी का शेयर लगातार दूसरे दिन भी सबसे ज्यादा बढ़ा। इसकी कीमत 5% बढ़कर 60.71 रुपये हो गई। कंपनी ने जून तिमाही (Q1FY25) में बहुत अच्छे नतीजे दिखाए हैं। इस दौरान कंपनी की कमाई (EBITDA) पिछले सात सालों में सबसे ज्यादा रही, जो 370 करोड़ रुपये रही।

फिलहाल, इस शेयर की कीमत अप्रैल 2011 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले 15 महीनों में, सुजलॉन एनर्जी के शेयर की कीमत 662% बढ़ गई है। अप्रैल 2023 में इसकी कीमत सिर्फ 7.97 रुपये थी।

जून तिमाही में, सुजलॉन की कमाई 2021 करोड़ रुपये हुई, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 50% ज्यादा है। कंपनी ने इस दौरान 274 मेगावाट बिजली बनाने की मशीनें लगाईं, जो पिछले साल की तुलना में बहुत ज्यादा है।

कंपनी का कुल मुनाफा इस तिमाही में तीन गुना बढ़कर 302.29 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 100.90 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई का 18.4% हिस्सा मुनाफे (EBITDA) में बदला, जो पिछले साल की तुलना में 360 आधार अंकों की बढ़ोतरी है। कंपनी के पास अभी 3817 मेगावाट बिजली बनाने के ऑर्डर हैं, जो पिछली तिमाही के 2929 मेगावाट से ज्यादा हैं।

सुजलॉन और शक्ति पंप्स की अच्छी स्थिति

सुजलॉन एनर्जी

सुजलॉन भारत की सबसे बड़ी हवा से बिजली बनाने वाली कंपनी है। इसके पास 14.8 गीगावाट से ज्यादा बिजली बनाने की क्षमता है। कंपनी के पास भारत के बाहर भी लगभग 6 गीगावाट बिजली बनाने की क्षमता है। सुजलॉन के पास 2 मेगावाट और 3 मेगावाट की हवा से बिजली बनाने वाली मशीनें हैं।

कंपनी की अच्छी स्थिति की वजह से उसे भविष्य में भी अच्छे ऑर्डर मिलते रहेंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अब ग्राहकों से पैसे लेने की बजाय खुद ही पैसे लगाकर काम कर रही है, जिससे पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छा प्रदर्शन हो रहा है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी के पास अच्छे ऑर्डर हैं और वो अच्छी कमाई करेगी।

शक्ति पंप्स

शक्ति पंप्स के शेयर की कीमत लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा बढ़ी है। अब इसकी कीमत 4514.80 रुपये हो गई है। कंपनी ने इस साल की पहली तिमाही में 92.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल की पहली तिमाही के 1 करोड़ रुपये के मुकाबले बहुत ज्यादा है।

EBITDA भी बढ़कर 135.9 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल 7.9 करोड़ रुपये था। कंपनी की कमाई का 23.9% हिस्सा मुनाफे में बदल गया (EBITDA margin), जो पिछले साल के 7% से बहुत ज्यादा है। कंपनी की कुल कमाई भी 402% बढ़कर 567.6 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल की 113.1 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कहना है कि उसके पास अभी भी लगभग 2000 करोड़ रुपये के ऑर्डर हैं, जो अगले 15 महीनों में पूरे होंगे। सरकारें किसानों के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप लगाने को बढ़ावा दे रही हैं, जिससे कंपनी को और भी ज्यादा ऑर्डर मिल सकते हैं।

First Published - July 24, 2024 | 5:25 PM IST

संबंधित पोस्ट