facebookmetapixel
Jane Street vs SEBI: SAT ने जेन स्ट्रीट की अपील स्वीकार की, अगली सुनवाई 18 नवंबर कोVice President Elections: पीएम मोदी और राजनाथ सिंह ने डाला वोट, देश को आज ही मिलेगा नया उप राष्ट्रपतिदिवाली शॉपिंग से पहले जान लें नो-कॉस्ट EMI में छिपा है बड़ा राजपैसे हैं, फिर भी खर्च करने से डरते हैं? एक्सपर्ट के ये दमदार टिप्स तुरंत कम करेंगे घबराहटGST कटौती के बाद अब हर कार और बाइक डीलरशिप पर PM मोदी की फोटो वाले पोस्टर लगाने के निर्देशJane Street vs Sebi: मार्केट मैनिपुलेशन मामले में SAT की सुनवाई आज से शुरूGratuity Calculator: ₹50,000 सैलरी और 10 साल की जॉब, जानें कितना होगा आपका ग्रैच्युटी का अमाउंटट्रंप के ट्रेड एडवाइजर पीटर नवारो ने BRICS गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह पिशाचों की तरह हमारा खून चूस रहा हैGold, Silver price today: सोने का वायदा भाव ₹1,09,000 के आल टाइम हाई पर, चांदी भी चमकीUPITS-2025: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का उद्घाटन, रूस बना पार्टनर कंट्री

Stocks To Watch Today: HUL, Raymond, SBI, Cipla और Adani ग्रुप समेत इन कंपनियों के शेयरों पर नजर, दिख सकती है हलचल

Stocks To Watch: अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अप्रैल से जून के बीच अपनी रद्द की गई डॉलर बॉन्ड योजना को फिर से लागू करने पर विचार करेगी।

Last Updated- December 02, 2024 | 8:27 AM IST
breakout stocks
Representative Image

Stocks To Watch Today, December 2: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत हो सकती है।

आज सुबह 7:14 बजे गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 47 अंकों की बढ़त के साथ 24,360 पर ट्रेड करते दिखे। पिछले सत्र में बीएसई सेंसेक्स 759.05 अंक या 0.96% की बढ़त के साथ 79,802.79 पर बंद हुआ था। एनएसई निफ्टी50 216.95 अंक या 0.91% की बढ़त के साथ 24,131.10 पर बंद हुआ।

आज इन कंपनियों के शेयर रह सकते हैं फोकस में:

Hindustan Unilever (HUL):

HUL ने अपनी इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में बताया कि 10 ब्रांड्स प्रीमियमाइजेशन के बेहतरीन चरण में हैं। कंपनी ने कहा कि उनके 6 लॉन्ग-टर्म फोकस क्षेत्रों में प्रीमियम स्किन केयर, फेस, हेयर, बॉडी वॉश, होम केयर लिक्विड्स, कंडिमेंट्स और मिनी मील्स शामिल हैं। ये सभी हाई डबल-डिजिट ग्रोथ के अवसर प्रदान करते हैं।

Adani Group:

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड अप्रैल से जून के बीच अपनी रद्द की गई डॉलर बॉन्ड योजना को फिर से लागू करने पर विचार करेगी। ग्रुप के सीएफओ जुगेशिंदर सिंह ने इसे ग्रुप की मजबूती का संकेत बताया।

इसके अलावा, बांग्लादेश हाई कोर्ट ने अडानी ग्रुप और बांग्लादेश सरकार के बीच 2017 में साइन हुए 1,600 मेगावाट पावर सप्लाई के कॉन्ट्रैक्ट की जांच के लिए एक समिति गठित की है। इस जांच की रिपोर्ट फरवरी तक आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Stocks to buy: इन 2 स्टॉक्स में बनेगा अच्छा पैसा! एक्सपर्ट बुलिश, चेक करें TGT, SL

Titan:

टाटा ग्रुप के आभूषण ब्रांड तनिष्क अपने स्टोर्स पर ग्राहकों को डायमंड क्वालिटी जांचने के लिए डी बीयर्स मशीन लगाने की योजना बना रहा है। इसे पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जाएगा।

SBI:

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने निष्क्रिय खातों को फिर से सक्रिय करने के लिए देशव्यापी जागरूकता अभियान शुरू किया है। दो साल से ज्यादा समय तक किसी खाते में लेन-देन न होने पर उसे निष्क्रिय माना जाता है।

Bajaj Auto:

ऑस्ट्रियन बाइक निर्माता KTM ने कहा है कि उनकी होल्डिंग कंपनी Pierer Mobility AG के न्यायिक पुनर्गठन का भारतीय बाजार में बजाज ऑटो के साथ को-डेवलप किए गए प्रोडक्ट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Reliance Industries:

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2024 के विजीकी न्यूज स्कोर में 97.43 अंक के साथ भारत की सबसे ज्यादा मीडिया में चर्चित कंपनी का खिताब हासिल किया। 2021 में इसका स्कोर 84.9 था, जो 2024 में बढ़कर 97.43 हो गया।

Raymond:

कंपनी की रियल एस्टेट शाखा, रेमंड रियल्टी, अगले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY26) में शेयर बाजार में लिस्टिंग की योजना बना रही है। यह जानकारी रेमंड रियल्टी के सीईओ हरमोहन सहनी ने दी।

Bajaj Finance/ RBL Bank:

आरबीएल बैंक और बजाज फाइनेंस ने आपसी सहमति से अपने को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स की साझेदारी को समाप्त करने का फैसला किया है। बैंक ने बताया कि इस साझेदारी से जुड़े शुरुआती फायदे अब काफी बदल गए हैं।

M&M:

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए मौजूदा सेल्स नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी। कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे सभी विकल्प उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़ें: स्टार्टअप कंपनियों ने 10 महीने में वेंचर कैपिटल से जुटाए 9.2 अरब डॉलर

Ola Electric:

बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक की बाजार हिस्सेदारी मई में 49.8 प्रतिशत से घटकर अक्टूबर में 31 प्रतिशत और नवंबर में 25.3 प्रतिशत रह गई। नवंबर में कंपनी के 29,191 रजिस्ट्रेशन हुए, जो इस साल का सबसे कम आंकड़ा है।

DLF:

कंपनी की संयुक्त उद्यम इकाई डीसीसीडीएल ने कोलकाता में स्थित एक आईटी पार्क को प्राइमार्क और आरडीबी ग्रुप को 637 करोड़ रुपये में बेचा है। यह बिक्री किराए से आय देने वाली संपत्ति को भुनाने के उद्देश्य से की गई।

Airline/quick-service restaurant stocks:

विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में 1.45 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। साथ ही होटलों और रेस्टोरेंट्स में उपयोग होने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 16.5 रुपये बढ़ाए गए हैं। यह बढ़ोतरी अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में बदलाव के अनुरूप की गई है।

Biocon:

बायोकॉन की सहायक कंपनी बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड (BBL) को अमेरिकी एफडीए से YESINTEK (Ustekinumab-kfce) के लिए मंजूरी मिल गई है। यह Stelara (Ustekinumab) दवा का बायोसिमिलर उत्पाद है।

First Published - December 2, 2024 | 8:27 AM IST

संबंधित पोस्ट