facebookmetapixel
माघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबेJSW Steel Q3 Results: मुनाफा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर ₹2,400 करोड़ के पार, कुल आय ₹46,264 करोड़ परसुकन्या समृद्धि योजना के 11 साल पूरे! कैसे इसकी मदद से आप अपनी बेटी के लिए ₹72 लाख का फंड बना सकते हैं?Budget 2026: मैन्युफैक्चरिंग, डिफेंस से लेकर MSME तक; उद्योग जगत इस साल के बजट से क्या चाहता है?Cipla Q3FY26 Results: मुनाफा 57% घटकर ₹676 करोड़, अमेरिकी कारोबार में कमजोरी से झटका; शेयर 3.7% फिसले

Stocks to buy: इन 2 स्टॉक्स में बनेगा अच्छा पैसा! एक्सपर्ट बुलिश, चेक करें TGT, SL

Stocks To Buy Today: सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर एक मजबूत मल्टीपल पैटर्न बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है।

Last Updated- December 02, 2024 | 9:33 AM IST
Stocks
Representative Image

Stocks To Buy Today: शेयर बाजार में सिटी यूनियन बैंक और मास्टेक के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसल के मुताबिक, इन दोनों शेयरों के चार्ट पर बुलिश ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम्स का सपोर्ट दिख रहा है, जो निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में विस्तार से।

सिटी यूनियन बैंक (NSE सिक्रिप – CUB)

व्यू: तेजी
अंतिम बंद भाव: ₹179

सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर एक मजबूत मल्टीपल पैटर्न बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है। बड़े चार्ट पर नज़र डालें तो यह कप एंड हैंडल ब्रेकआउट के संकेत दे रहा है। हाल ही में, यह शेयर डबल बॉटम पैटर्न को तोड़ते हुए मजबूत कंसोलिडेशन के बाद ऊपर निकला है।
यह शेयर हाल के सुस्त बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, और ब्रेकआउट्स को मजबूत वॉल्यूम का समर्थन मिल रहा है।

खरीदने की सिफारिश: ₹177-₹179 के स्तर पर खरीदें
स्टॉप लॉस: ₹172
टार्गेट प्राइस: ₹820

मास्टेक (NSE सिक्रिप – MASTEK)

व्यू: तेजी
अंतिम बंद भाव: ₹3,172

आईटी सेक्टर हाल के दिनों में बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर है, जबकि अन्य इंडेक्स रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। मास्टेक, जो एक मिडकैप आईटी शेयर है, ने मंथली चार्ट पर इंवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न के रूप में लंबे समय का बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है।

इस पैटर्न को वॉल्यूम सपोर्ट मिल रहा है, और मूविंग एवरेज और ऑस्सीलेटर भी सकारात्मक संकेत दे रहे हैं।

खरीदने की सिफारिश: ₹3,150-₹3,172 के स्तर पर खरीदें
स्टॉप लॉस: ₹2,990
टार्गेट प्राइस: ₹3,550

(यह जानकारी एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसल द्वारा दी गई है। यहां दिए गए विचार उनके खुद के हैं।)

First Published - December 2, 2024 | 7:41 AM IST

संबंधित पोस्ट