facebookmetapixel
IT Sector Q2 Preview: सितंबर तिमाही में कैसा रहेगा IT कंपनियों का प्रदर्शन? ब्रोकरेज रिपोर्ट्स का एनालिसिसअब निवेश में नहीं होगा धोखा! SEBI की नई @valid UPI सुविधा से पेमेंट होगा सुरक्षित, जानें डीटेल्ससरकार को घरेलू विनिर्माण को स्वार्थी ताकतों से बचाना चाहिएEditorial: विषाक्त कफ सिरप से बच्चों की मौत ने नियामकीय सतर्कता पर उठाए सवालभारतीय IT कंपनियों के लिए एच-1बी वीजा मसला एक झटका, लेकिन यहां अवसर भीवित्त वर्ष 27 तक घरेलू गैस की मांग बढ़ेगी, कीमतों में आएगी कमी: राजेश मेदिरत्ता2050 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी होकर 90 लाख बैरल प्रतिदिन होने का अनुमानभारत-चिली वार्ता तेजी से आगे बढ़ रहा, 2025 तक व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्यमहिंद्रा ऐंड महिंद्रा : पूरी रफ्तार से दौड़ रही बोलेरो की उत्पादन क्षमतासितंबर में सेवा क्षेत्र की गति सुस्त, PMI गिरकर 60.9 पर; निर्यात और मांग पर असर पड़ा

Stocks to buy: इन 2 स्टॉक्स में बनेगा अच्छा पैसा! एक्सपर्ट बुलिश, चेक करें TGT, SL

Stocks To Buy Today: सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर एक मजबूत मल्टीपल पैटर्न बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है।

Last Updated- December 02, 2024 | 9:33 AM IST
Stocks
Representative Image

Stocks To Buy Today: शेयर बाजार में सिटी यूनियन बैंक और मास्टेक के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसल के मुताबिक, इन दोनों शेयरों के चार्ट पर बुलिश ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम्स का सपोर्ट दिख रहा है, जो निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में विस्तार से।

सिटी यूनियन बैंक (NSE सिक्रिप – CUB)

व्यू: तेजी
अंतिम बंद भाव: ₹179

सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर एक मजबूत मल्टीपल पैटर्न बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है। बड़े चार्ट पर नज़र डालें तो यह कप एंड हैंडल ब्रेकआउट के संकेत दे रहा है। हाल ही में, यह शेयर डबल बॉटम पैटर्न को तोड़ते हुए मजबूत कंसोलिडेशन के बाद ऊपर निकला है।
यह शेयर हाल के सुस्त बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, और ब्रेकआउट्स को मजबूत वॉल्यूम का समर्थन मिल रहा है।

खरीदने की सिफारिश: ₹177-₹179 के स्तर पर खरीदें
स्टॉप लॉस: ₹172
टार्गेट प्राइस: ₹820

मास्टेक (NSE सिक्रिप – MASTEK)

व्यू: तेजी
अंतिम बंद भाव: ₹3,172

आईटी सेक्टर हाल के दिनों में बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर है, जबकि अन्य इंडेक्स रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। मास्टेक, जो एक मिडकैप आईटी शेयर है, ने मंथली चार्ट पर इंवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न के रूप में लंबे समय का बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है।

इस पैटर्न को वॉल्यूम सपोर्ट मिल रहा है, और मूविंग एवरेज और ऑस्सीलेटर भी सकारात्मक संकेत दे रहे हैं।

खरीदने की सिफारिश: ₹3,150-₹3,172 के स्तर पर खरीदें
स्टॉप लॉस: ₹2,990
टार्गेट प्राइस: ₹3,550

(यह जानकारी एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसल द्वारा दी गई है। यहां दिए गए विचार उनके खुद के हैं।)

First Published - December 2, 2024 | 7:41 AM IST

संबंधित पोस्ट