facebookmetapixel
Groww Q2 Results: दमदार तिमाही से शेयर 7% उछला, मुनाफा 25% बढ़ा; मार्केट कैप ₹1 लाख करोड़ के पारNifty-500 में रिकॉर्ड मुनाफा, लेकिन निफ्टी-100 क्यों पीछे?Sudeep Pharma IPO: ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहा फार्मा कंपनी का आईपीओ, क्या निवेश करना सही रहेगा?Smart Beta Funds: क्या स्मार्ट-बीटा में पैसा लगाना अभी सही है? एक्सपर्ट्स ने दिया सीधा जवाबपीएम-किसान की 21वीं किस्त जारी! लेकिन कई किसानों के खाते खाली – आखिर वजह क्या है?Gold and Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट, MCX पर दोनों के भाव फिसलेक्रिप्टो पर RBI की बड़ी चेतावनी! लेकिन UPI को मिल रही है हाई-स्पीड ग्रीन सिग्नलभारत और पाकिस्तान को 350% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी: ट्रंपजी20 विकासशील देशों के मुद्दे आगे बढ़ाएगा: भारत का बयानडेवलपर्स की जान में जान! SC ने रोक हटाई, रुके हुए प्रोजेक्ट फिर पटरी पर

Stocks to buy: इन 2 स्टॉक्स में बनेगा अच्छा पैसा! एक्सपर्ट बुलिश, चेक करें TGT, SL

Stocks To Buy Today: सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर एक मजबूत मल्टीपल पैटर्न बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है।

Last Updated- December 02, 2024 | 9:33 AM IST
Stocks
Representative Image

Stocks To Buy Today: शेयर बाजार में सिटी यूनियन बैंक और मास्टेक के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसल के मुताबिक, इन दोनों शेयरों के चार्ट पर बुलिश ब्रेकआउट और मजबूत वॉल्यूम्स का सपोर्ट दिख रहा है, जो निवेशकों के लिए अच्छा मौका हो सकता है। आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में विस्तार से।

सिटी यूनियन बैंक (NSE सिक्रिप – CUB)

व्यू: तेजी
अंतिम बंद भाव: ₹179

सिटी यूनियन बैंक के शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर एक मजबूत मल्टीपल पैटर्न बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है। बड़े चार्ट पर नज़र डालें तो यह कप एंड हैंडल ब्रेकआउट के संकेत दे रहा है। हाल ही में, यह शेयर डबल बॉटम पैटर्न को तोड़ते हुए मजबूत कंसोलिडेशन के बाद ऊपर निकला है।
यह शेयर हाल के सुस्त बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, और ब्रेकआउट्स को मजबूत वॉल्यूम का समर्थन मिल रहा है।

खरीदने की सिफारिश: ₹177-₹179 के स्तर पर खरीदें
स्टॉप लॉस: ₹172
टार्गेट प्राइस: ₹820

मास्टेक (NSE सिक्रिप – MASTEK)

व्यू: तेजी
अंतिम बंद भाव: ₹3,172

आईटी सेक्टर हाल के दिनों में बाजार में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी आईटी इंडेक्स नई ऊंचाइयों पर है, जबकि अन्य इंडेक्स रिकवरी की कोशिश कर रहे हैं। मास्टेक, जो एक मिडकैप आईटी शेयर है, ने मंथली चार्ट पर इंवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न के रूप में लंबे समय का बुलिश ब्रेकआउट दिखाया है।

इस पैटर्न को वॉल्यूम सपोर्ट मिल रहा है, और मूविंग एवरेज और ऑस्सीलेटर भी सकारात्मक संकेत दे रहे हैं।

खरीदने की सिफारिश: ₹3,150-₹3,172 के स्तर पर खरीदें
स्टॉप लॉस: ₹2,990
टार्गेट प्राइस: ₹3,550

(यह जानकारी एंजेल वन के इक्विटी टेक्निकल एनालिस्ट राजेश भोसल द्वारा दी गई है। यहां दिए गए विचार उनके खुद के हैं।)

First Published - December 2, 2024 | 7:41 AM IST

संबंधित पोस्ट