Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 85,290 के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर तक पहुंच गया । हालांकि, अंत में सेंसेक्स 130 अंकों या 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 84,556 पर बंद हुआ।
इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 26,104 तक पहुंचा, लेकिन दिन के अंत में लगभग सपाट रहते हुए 25,891 पर बंद हुआ, जो 23 अंकों की बढ़त दर्शाता है। इस बीच, शेयर बाजार में आज (शुक्रवार, 24 अक्टूबर) कई कंपनियां निवेशकों की नजर में रहेंगी।
कंपनी की सहायक इकाई केन्स होल्डिंग (सिंगापुर) ने फ्राउशर सेंसर टेक्नोलॉजी ग्रुप GmbH के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह सेंसोनिक GmbH में अतिरिक्त 7% हिस्सेदारी खरीदेगी। केन्स सिंगापुर के पास पहले से ही सेंसोनिक में 54% हिस्सेदारी है।
दोनों कंपनियों ने मिलकर केसोलर एनर्जी (KSolare Energy) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। यह कंपनी सोलर इनवर्टर निर्माण में अग्रणी है। सौदे की कुल कीमत ₹170 करोड़ तय की गई है, जिसमें प्रीमियर एनर्जीज़ की हिस्सेदारी 51% और सिरमा एसजीएस की 49% होगी।
इटली और स्पेन में विस्तार के बाद, कंपनी ने अब MotoGB के साथ साझेदारी कर यूके (ब्रिटेन) बाजार में अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करने का ऐलान किया है। हीरो अपने Euro 5+ मानकों वाले उन्नत मॉडल, जिसमें बहुप्रतीक्षित Hunk 440 शामिल है, पेश करेगी।
कंपनी के प्रमोटर आलय जितेंद्र शाह ने 1 लाख शेयर (0.87% हिस्सेदारी) बेचे हैं। यह शेयर प्रति ₹4,373.09 के हिसाब से बेचे गए, जिससे उन्हें कुल ₹43.73 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। पिछले ट्रेडिंग सेशन में उन्होंने 1.02% हिस्सेदारी ₹50.89 करोड़ में बेची थी।
बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज यूरोप SA ने EPack Prefab के 5,62,723 शेयर (0.56% हिस्सेदारी) खरीदे हैं। यह शेयर प्रति ₹233.82 के हिसाब से खरीदे गए, कुल निवेश ₹13.15 करोड़ का हुआ। EPack Prefab प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (PEB) और प्रीफैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अग्रणी कंपनी है।
कंपनी ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली नीदरलैंड्स स्थित सहायक कंपनी IHOCO BV में $25 मिलियन का निवेश किया है। यह निवेश IHOCO BV द्वारा अपनी सहायक कंपनियों में निवेश, ऋण चुकाने और ऑपरेशनल आवश्यकताओं के लिए उपयोग किया जाएगा।
कंपनी के बोर्ड ने अधिकतम ₹500 करोड़ के शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।
कंपनी, जो फिलहाल रेजोल्यूशन प्लान लागू कर रही है, को शिवम कोंडेव से ₹164.5 करोड़ का सब-कॉन्ट्रैक्ट कार्य आदेश मिला है।
कंपनी ने गुजरात के भुज में 9.9 मेगावाट विंड कैपेसिटी का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है। यह परियोजना कुल 92.4 मेगावाट के पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे आयना रिन्यूएबल पावर फोर द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह कंपनी ONGC NTPC Green की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने ₹500 करोड़ तक की राशि इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने की मंजूरी दी है।