facebookmetapixel
सोने-चांदी की कीमतों में आई नरमी, चेक करें MCX पर आज का भावMaruti और Mahindra पर दांव, Tata पर सतर्क – Auto sector पर मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट चर्चा मेंट्रंप 2028 में फिर बनेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति? स्टीव बैनन ने दिया बड़ा बयानRailway Company देने जा रही है बड़ा डिविडेंड! जानिए कब है रिकॉर्ड डेट और कैसे मिलेगा फायदा₹6,500 लगाकर ₹8,400 तक कमाने का मौका! निफ्टी पर HDFC Securities ने सुझाई बुल स्प्रेड रणनीतिDelhi Weather Update: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, स्मॉग के बीच दिल्ली में हो सकती है कृत्रिम बारिशOpening Bell: लाल निशान में खुला बाजार! सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट; HUL-कोलगेट 3% टूटेColgate दे रहा है 2400% का कैश डिविडेंड – जानिए कब आपके अकाउंट में मिलेगा पैसाIIT दिल्ली के साथ मिलकर भिलाई स्टील प्लांट ने किया 5G नेटवर्क का सफल ट्रायलStocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों पर

Stocks To Watch Today: Hero MotoCorp, Syrma SGS, NTPC Green समेत आज शेयर बाजार में निवेशकों की नजर इन कंपनियों पर

Stocks To Watch Today: आज निवेशकों की नजर Hero MotoCorp, NTPC Green, Kaynes, Syrma SGS और AGI Infra जैसे स्टॉक्स पर रहेगी।

Last Updated- October 24, 2025 | 6:55 AM IST
Stocks To Watch Today
Representative Image

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी देखने को मिली। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 85,290 के नए 52-सप्ताह के उच्च स्तर तक पहुंच गया । हालांकि, अंत में सेंसेक्स 130 अंकों या 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 84,556 पर बंद हुआ।

इसी तरह, एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को इंट्रा-डे ट्रेड में 26,104 तक पहुंचा, लेकिन दिन के अंत में लगभग सपाट रहते हुए 25,891 पर बंद हुआ, जो 23 अंकों की बढ़त दर्शाता है। इस बीच, शेयर बाजार में आज (शुक्रवार, 24 अक्टूबर) कई कंपनियां निवेशकों की नजर में रहेंगी।

आइए जानते हैं कौन से स्टॉक्स खबरों में हैं और क्यों…

केन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology India)

कंपनी की सहायक इकाई केन्स होल्डिंग (सिंगापुर) ने फ्राउशर सेंसर टेक्नोलॉजी ग्रुप GmbH के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत वह सेंसोनिक GmbH में अतिरिक्त 7% हिस्सेदारी खरीदेगी। केन्स सिंगापुर के पास पहले से ही सेंसोनिक में 54% हिस्सेदारी है।

सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी और प्रीमियर एनर्जीज़ (Syrma SGS & Premier Energies)

दोनों कंपनियों ने मिलकर केसोलर एनर्जी (KSolare Energy) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है। यह कंपनी सोलर इनवर्टर निर्माण में अग्रणी है। सौदे की कुल कीमत ₹170 करोड़ तय की गई है, जिसमें प्रीमियर एनर्जीज़ की हिस्सेदारी 51% और सिरमा एसजीएस की 49% होगी।

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)

इटली और स्पेन में विस्तार के बाद, कंपनी ने अब MotoGB के साथ साझेदारी कर यूके (ब्रिटेन) बाजार में अपने प्रीमियम मोटरसाइकिल लॉन्च करने का ऐलान किया है। हीरो अपने Euro 5+ मानकों वाले उन्नत मॉडल, जिसमें बहुप्रतीक्षित Hunk 440 शामिल है, पेश करेगी।

Shilchar Technologies

कंपनी के प्रमोटर आलय जितेंद्र शाह ने 1 लाख शेयर (0.87% हिस्सेदारी) बेचे हैं। यह शेयर प्रति ₹4,373.09 के हिसाब से बेचे गए, जिससे उन्हें कुल ₹43.73 करोड़ की राशि प्राप्त हुई। पिछले ट्रेडिंग सेशन में उन्होंने 1.02% हिस्सेदारी ₹50.89 करोड़ में बेची थी।

EPack Prefab Technologies

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज यूरोप SA ने EPack Prefab के 5,62,723 शेयर (0.56% हिस्सेदारी) खरीदे हैं। यह शेयर प्रति ₹233.82 के हिसाब से खरीदे गए, कुल निवेश ₹13.15 करोड़ का हुआ। EPack Prefab प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग (PEB) और प्रीफैब्रिकेटेड कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अग्रणी कंपनी है।

Indian Hotels Company

कंपनी ने अपनी पूरी तरह से स्वामित्व वाली नीदरलैंड्स स्थित सहायक कंपनी IHOCO BV में $25 मिलियन का निवेश किया है। यह निवेश IHOCO BV द्वारा अपनी सहायक कंपनियों में निवेश, ऋण चुकाने और ऑपरेशनल आवश्यकताओं के लिए उपयोग किया जाएगा।

Himatsingka Seide

कंपनी के बोर्ड ने अधिकतम ₹500 करोड़ के शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है।

ARSS Infrastructure Projects

कंपनी, जो फिलहाल रेजोल्यूशन प्लान लागू कर रही है, को शिवम कोंडेव से ₹164.5 करोड़ का सब-कॉन्ट्रैक्ट कार्य आदेश मिला है।

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी (NTPC Green Energy)

कंपनी ने गुजरात के भुज में 9.9 मेगावाट विंड कैपेसिटी का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है। यह परियोजना कुल 92.4 मेगावाट के पवन ऊर्जा प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जिसे आयना रिन्यूएबल पावर फोर द्वारा विकसित किया जा रहा है। यह कंपनी ONGC NTPC Green की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है।

एजीआई इंफ्रा (AGI Infra)

कंपनी के निदेशक मंडल ने ₹500 करोड़ तक की राशि इक्विटी शेयर जारी कर फंड जुटाने की मंजूरी दी है।

First Published - October 24, 2025 | 6:48 AM IST

संबंधित पोस्ट