facebookmetapixel
12% गिरा Vodafone Idea का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- बेच दें, ₹6 तय किया टारगेटसोना ₹1541 फिसला, चांदी के वायदा में भी कमजोर शुरुआत; MCX पर चेक करें भावBusiness Standard BFSI समिट 2025- दूसरा दिन (हॉल-1)भारत का सबसे बड़ा BFSI Event – 2025 | दूसरा दिन: किसने क्या कहा, यहां देखिए (हॉल-2)6 साल बाद ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- ‘वे एक महान नेता हैं’परमाणु दौड़ में फिर उतरा अमेरिका! 33 साल बाद टेस्ट का आदेश, ट्रंप बोले – हमें करना ही पड़ाStock Market today: गिरावट के साथ खुला बाजार; सेंसेक्स 84,750 पर, निफ्टी भी फिसलाStocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस मेंLIC ने टाटा कंज्यूमर और डाबर में बढ़ाई हिस्सेदारी – जानिए क्या है वजहBFSI Summit: भारत का वित्तीय क्षेत्र सबसे मजबूत स्थिति में, सरकार और आरबीआई ने दी जिम्मेदार वृद्धि की नसीहत

Stocks to Watch today: कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी समेत ये 10 बड़े स्टॉक रहेंगे फोकस में

भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ शुरुआत कर सकते हैं। कोल इंडिया, विप्रो, एलएंडटी, भारती एयरटेल और ओला इलेक्ट्रिक जैसे बड़े शेयर रहेंगे फोकस में।

Last Updated- October 30, 2025 | 7:38 AM IST
Stocks to Watch

भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को अच्छी शुरुआत होने की उम्मीद है। यह बढ़त कंपनियों के तिमाही नतीजों, नए निवेश और दुनिया के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से हो सकती है। सुबह गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 94 अंक ऊपर यानी 26,184.50 पर था। इसका मतलब है कि आज भारतीय शेयर बाजार ऊंचे स्तर पर खुल सकता है।

क्या ट्रंप-जिनपिंग मुलाकात से बदलेगा बाजार का मूड?

दुनिया भर के निवेशक आज होने वाली एक बड़ी बैठक पर नजर रखे हुए हैं। यह बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हो रही है। दोनों नेताओं की यह पहली आमने-सामने मुलाकात है, जो ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान हो रही है।

एशिया के बाजारों में आज मिश्रित रुझान देखने को मिला। अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने कहा कि दिसंबर में ब्याज दर में कटौती तय नहीं है। बुधवार को फेड ने ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट की कमी की और इसे 3.75% से 4% के बीच तय किया।

दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.37% बढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 225 0.20% गिरा और ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.29% नीचे रहा। अमेरिकी बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डॉव जोन्स 0.16% गिरा, एसएंडपी 500 लगभग स्थिर रहा, जबकि नैस्डैक 0.55% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

किन कंपनियों के नतीजे तय कर सकते हैं बाजार की चाल?

कोल इंडिया: कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर ₹4,262.64 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹6,274.8 करोड़ था। यानी सालाना आधार पर 32% की गिरावट हुई है। राजस्व भी 3.2% घटकर ₹30,186.7 करोड़ रहा।

एलएंडटी (L&T): कंपनी का शुद्ध लाभ 16% बढ़कर ₹3,926 करोड़ रहा। राजस्व ₹67,984 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 10% अधिक है।

बीएचईएल (BHEL): बीएचईएल का शुद्ध लाभ तीन गुना बढ़कर ₹374.89 करोड़ हो गया। कंपनी की कुल आय ₹7,686.41 करोड़ रही, जो पिछले साल ₹6,695.37 करोड़ थी।

यूनाइटेड ब्रेवरीज: कंपनी का शुद्ध लाभ 65% घटकर ₹46.34 करोड़ रहा। खराब मौसम की वजह से बीयर की बिक्री प्रभावित हुई।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस: कंपनी का शुद्ध लाभ मामूली बढ़कर ₹1,354 करोड़ रहा। कुल आय ₹7,170 करोड़ तक पहुंची।

डीसीएम श्रीराम: कंपनी का शुद्ध लाभ लगभग 2.5 गुना बढ़कर ₹158.72 करोड़ हुआ। कुल आय ₹3,531 करोड़ रही।

ये शेयर भी रह सकते हैं फोकस में

विप्रो: कंपनी ने HanesBrands Inc. के साथ एक बहुवर्षीय समझौता किया है। इस समझौते के तहत विप्रो अपनी एआई तकनीक पर आधारित प्लेटफॉर्म WINGS का इस्तेमाल करके HanesBrands के आईटी सिस्टम और साइबर सुरक्षा को और मजबूत बनाएगी।

भारती एयरटेल: भारती एयरटेल की सहायक कंपनी Nxtra Data ने AMPIN Energy की एक इकाई में 35 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा इसलिए किया गया है ताकि कंपनी अपने बिजली उपयोग (पावर कंजंप्शन) के लिए खुद का कैप्टिव पावर प्लांट चला सके।

ओला इलेक्ट्रिक: ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी एक सहायक कंपनी को ₹250 करोड़ के प्रेफरेंस शेयर जारी किए हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने अपनी ही ग्रुप कंपनी में निवेश बढ़ाया है। इसके साथ ही, उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने ओला इलेक्ट्रिक को एक जांच रिपोर्ट पर जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है। अब कंपनी को सात दिनों के अंदर इस रिपोर्ट पर अपना जवाब देना होगा।

डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज: डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज को कनाडा की दवा नियामक संस्था (Drugs Directorate) से Semaglutide Injection के बारे में एक नोटिस मिला है। इस नोटिस में कंपनी से कुछ अतिरिक्त जानकारी और स्पष्टीकरण मांगे गए हैं।

दिलिप बिल्डकॉन: दिलिप बिल्डकॉन कंपनी को रेलवे से जुड़ी एक परियोजना के लिए ₹307.08 करोड़ का ठेका मिला है।

मैनकाइंड फार्मा: कंपनी को एक ईएसजी रेटिंग एजेंसी से 69 का स्कोर मिला है।

जाइडस लाइफसाइंसेज: जाइडस लाइफसाइंसेज को अमेरिका की दवा नियामक संस्था USFDA से EIR रिपोर्ट मिली है। इस रिपोर्ट में उसकी हिमाचल प्रदेश की बद्दी यूनिट को “Voluntary Action Indicated” यानी कोई बड़ी गलती नहीं बताई गई है।

आज आने वाले तिमाही नतीजे

आज जिन कंपनियों के सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे आने वाले हैं उनमें शामिल हैं – ITC, Hyundai Motor India, Adani Power, NTPC, Cipla, Swiggy, Canara Bank, MphasiS, Coromandel International, United Spirits, Aditya Birla Capital, Union Bank of India, और Lodha Developers

First Published - October 30, 2025 | 7:32 AM IST

संबंधित पोस्ट