facebookmetapixel
Bihar Election Result: मैथिली ठाकुर ने रचा इतिहास, बनीं बिहार की सबसे युवा विधायकBihar Election Result: 95% स्ट्राइक रेट के सहारे बिहार में NDA की प्रचंड जीत, महागठबंधन का मजबूत मोर्चे ढहाबिहार में NDA की धमाकेदार जीत के बाद बोले PM मोदी: नई MY फॉर्मूला ने पुरानी को मिटा दियाBihar Election Result: कैसे महिला वोटरों ने अपने दम पर बिहार में NDA की बंपर जीत सुनिश्चित की?PM Kisan 21st installment: आ गई 21वीं किस्त जारी करने की तारीख, इस दिन किसानों के खाते में गिरेगा पैसा‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?

Stock Market Today: सपाट खुले बाजार, 65,729 पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 19550 के स्तर पर

Stock Market: जून तिमाही (Q1FY24) के नतीजे, वैश्विक रुझान, एफपीआई प्रवाह (FPI flow) और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बुधवार को शेयर बाजार की चाल तय करेंगे।

Last Updated- August 09, 2023 | 9:35 AM IST
Share Market, Stocks to watch today

Stock Market Today, 9 August: बाजार की फ्लैट शुरुआत

आज यानी 9 अगस्त को बाजार की शुरुआत सपाट रही। सेंसेक्स 116.92 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 65,729.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 25.95 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के साथ 19550.95 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 11.01 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 65,857.51 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 51 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 19,621.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की रफ्तार पर असर पड़ सकता है, क्योंकि ग्लोबल बाजार से कमजोर संकेत मिल रहे हैं। वहीं, गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) की शुरुआत भी फ्लैट नोट पर हुई है। यह 19600 के करीब ट्रेड करता दिख रहा है।

इन बातों पर निर्भर करेगी शेयर बाजार की चाल:

जून तिमाही (Q1FY24) के नतीजे, वैश्विक रुझान, एफपीआई प्रवाह (FPI flow) और तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बुधवार को बाजार की चाल तय करेंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक (RBI MPC Meeting) का आज दूसरे दिन है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि आरबीआई रीपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें: Morgan Stanley के बाद आई BofA की रिपोर्ट, कहा- दिसंबर तक 20,500 अंक का स्तर छू सकता है Nifty

Global Market:

मूडीज (Moody’s) द्वारा कई रीजनल बैंकों की क्रेडिट रेटिंग घटाने के बाद अमेरिका के सभी तीन प्रमुख सूचकांकों में बिकवाली देखी गई।

डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 0.45 प्रतिशत नीचे कारोबार करता दिखा, जबकि एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.42 प्रतिशत गिरा और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) 0.79 प्रतिशत नीचे आ गया।

एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Markets) में आज सुबह मिला-जुला रुख रहा क्योंकि जुलाई में चीन का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (China’s consumer price index) 28 महीनों में पहली बार गिरा।

मुख्यभूमि चीनी बाजार सभी निचले स्तर पर थे, शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.29 प्रतिशत और शेन्ज़ेन कंपोनेंट (Shenzhen Component) 0.21 प्रतिशत नीचे था। हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 0.42 प्रतिशत गिरा।

यह भी पढ़ें: सात तिमाहियों में पहली बार शेयरों में घटा देसी कंपनियों का स्वामित्व

जापान का निक्केई 225 मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। इसके अलावा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.09 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 भी मामूली रूप से ऊपर था।

इन कंपनियों के जारी होंगे Q1FY24 नतीजे

Tata Power, Abbott India, Bajaj Consumer Care, Berger Paints India, Bharat Forge, IRCTC, Reliance Power, Schneider Electric Infrastructure, SJVN, Sula Vineyards,  Kalyan Jewellers India, Max Financial Services, Natco Pharma, Sunteck Realty, Uno Minda, Vijaya Diagnostic Centre, Divgi Torqtransfer Systems, Dreamfolks Services, Eclerx Services, Granules India, IOL Chemicals & Pharmaceuticals, JB Chemicals & Pharmaceuticals, Zee Entertainment Enterprises, Care Ratings, Jindal Poly Films, Manali Petrochemical, PI Industries, Rattanindia Enterprises, Safari Industries (India), TD Power Systems, Thomas Cook (India), Trent, Electrosteel Castings, FDC, Force Motors, GMR Power and Urban Infra, Gujarat Pipava Port, Hawkins Cookers, Hinduja Global Solutions, HPL Electric & Power, KIOCL, V-Guard Industries, V-Mart Retail, Bombay Dyening & Manufacturing, Dishman Carbogen Amcis, Dynamatic Technologies, matrimony.com, Pilani Investment and Industries Corporation, Ratnamani Metals & Tubes, Shankara Building Products.

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए।  BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 106.98 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 65,846.50 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 26.45  अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Quest Global में हिस्सा लेगी Carlyle, पीई फर्म 2 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर खरीदेगी हिस्सेदारी

First Published - August 9, 2023 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट