ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मिश्रित रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। PSU बैंकों ने अच्छी बढ़त के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि चुनिंदा IT शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी ओर, मेटल और FMCG शेयरों में गिरावट आई।
आज के कारोबर में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 106 अंक टूटा। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी 26 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों को इस सप्ताह आने वाली RBI की मौद्रिक नीति और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। इसके अलावा विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने से भी बाजार पर दबाव बना।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 106.98 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 65,846.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,057.53 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,752.63 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 26.45 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,570.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,634.40 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,533.10 तक आया।
Also read: PwC ने Paytm Payment Services के ऑडिटर पद से इस्तीफा दिया, S.R. Batliboi की हुई नियुक्ति
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनैंस, SBI और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.82 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW स्टील, HCL टेक और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.62 फीसदी तक गिर गए।