facebookmetapixel
TCS Q3FY26 Results: मुनाफा 14% घटा, रेवेन्यू अनुमान से बेहतर; AI बिजनेस से 1.8 अरब डॉलर की कमाईबिक्री लक्ष्य चूकने की आशंका से रियल्टी शेयर दबाव में, निफ्टी रियल्टी 1.22% टूटाNSE लिस्टिंग के लिए कर रही बड़ी तैयारी, मार्च में IPO दस्तावेज जमा करने की योजनासोने में निवेश ने रचा इतिहास: भारतीय गोल्ड ETF की होल्डिंग 65% बढ़ी, दुनिया में छठा स्थानभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेज हुई बातचीत, मंगलवार को होगी अगली राउंड की वार्ताअफवाहों पर विराम लगते ही मणप्पुरम फाइनैंस के शेयरों में जबरदस्त तेजी, BSE पर 3% से ज्यादा की बढ़तEditorial: फेड की आजादी पर ट्रंप का दबाव, वैश्विक वित्तीय स्थिरता के लिए बढ़ता खतराभारत की डिमांड स्टोरी ‘मास बनाम क्लास’ से आगे, कई ‘मिनी इंडिया’ से चल रही है उपभोग अर्थव्यवस्थाट्रंप और फेड में तनाव का असर: सोना $4,600 प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर, चांदी $84 के पारवित्तीय बाजारों में असली सुधार नियम बनाने से नहीं, बल्कि उनके सख्त अमल से होगा

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 106 अंक टूटा, Nifty 19,600 के नीचे

टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनैंस, SBI और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- August 08, 2023 | 4:14 PM IST
Clearing Corporation should be separated from the stock exchange: SEBI स्टॉक एक्सचेंज से अलग हो क्लियरिंग कॉरपोरेशन: सेबी

ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले मिश्रित रुझानों के बीच हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। PSU बैंकों ने अच्छी बढ़त के साथ बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि चुनिंदा IT शेयरों में भी तेजी रही। दूसरी ओर, मेटल और FMCG शेयरों में गिरावट आई।

आज के कारोबर में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 106 अंक टूटा। NSE के निफ्टी (Nifty) में भी 26 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों को इस सप्ताह आने वाली RBI की मौद्रिक नीति और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार है। इसके अलावा विदेशी कोषों की बिकवाली जारी रहने से भी बाजार पर दबाव बना।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 106.98 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 65,846.50 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,057.53 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,752.63 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 26.45  अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,570.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,634.40 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,533.10 तक आया।

Also read: PwC ने Paytm Payment Services के ऑडिटर पद से इस्तीफा दिया, S.R. Batliboi की हुई नियुक्ति

टेक महिंद्रा बना सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 10 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, विप्रो, बजाज फाइनैंस, SBI और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.82 फीसदी तक चढ़े।

2.62 फीसदी तक टूटा पावर ग्रिड

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 20 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, JSW स्टील, HCL टेक और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.62 फीसदी तक गिर गए।

First Published - August 8, 2023 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट