Paytm Auditor Resigns: प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) ने पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) के ऑडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बारे में पेटीएम ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा. “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि प्राइस वॉटरहाउस चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एलएलपी, पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज लिमिटेड (PPSL) के ऑडिटर ने 07 अगस्त 2023 से इस्तीफा दे दिया है।”
डिजिटल पेमेंट फर्म ने तत्काल प्रभाव से PPSL के वैधानिक लेखा परीक्षक के रूप में एस.आर. बाटलीबोई एंड एसोसिएट्स एलएलपी (S.R. Batliboi & Associates LLP) की नियुक्ति की घोषणा की है।
PwC को 2021-22 से 2025-26 तक पांच साल की अवधि के लिए ऑडिटर के रूप में नियुक्त किया गया था। हालांकि ऑडिट फर्म ने इस्तीफे का कारण होल्डिंग कंपनी स्तर पर ऑडिटरों में बदलाव के बाद को बताया है।
ये भी पढ़ें- E-Sports Vs Online Money Games: ऑनलाइन खेलों पर GST लगाने के फैसले से बचे रहेंगे ई-स्पोर्ट्स, वीडियो गेम
इस्तीफे से पहले पीडब्ल्यूसी ने कहा, ‘हमने 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए वैधानिक ऑडिट पूरा कर लिया है और 2 मई, 2023 को अपनी रिपोर्ट जारी की है. Statutory Auditors) ने कोई चिंता या मुद्दा नहीं उठाया है। पीपीएसएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनके इस्तीफे को नोट कर लिया है और उनके योगदान के लिए मेसर्स प्राइस वॉटरहाउस चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एलएलपी की सराहना की है।’
एक असामान्य सौदे के तहत वन97 कम्युनिकेशंस के संस्थापक व सीईओ विजय शेखर शर्मा एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बी वी से पेटीएम (Paytm) की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रहे हैं और इस सौदे में कोई नकदी शामिल नहीं है। इस खरीद के बाद शर्मा इस कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें- एंटफिन से Paytm का 10.3 फीसदी हिस्सा खरीदेंगे विजय शेखर
शर्मा इस हिस्सेदारी का अधिग्रहण अपनी 100 फीसदी स्वामित्व वाली विदेशी इकाई रेजिलिएंट ऐसेट मैनेजमेंट के जरिए करेंगे। इस करार से पेटीएम में शर्मा की शेयरधारिता 19.42 फीसदी हो जाएगी, जो उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा शेयरधारक बना देगा। इसकी तुलना में एंटफिन की शेयरधारिता घटकर 13.5 फीसदी रह जाएगी। अभी एंटफिन के पास पेटीएम की 23.79 फीसदी हिस्सेदारी है।
इस लेनदेन की घोषणा के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 11.57 फीसदी उछलकर 887.5 रुपये के उच्चस्तर को छू गया। शेयर ने 16 जून, 2023 को 52 हफ्ते के उच्चस्तर 915 रुपये को छुआ था।