facebookmetapixel
30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पारSilver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकस

दिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूत

एनएसओ के मुताबिक दिसंबर महीने में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गई है, जो इसके पहले महीने के 6.5 प्रतिशत से मामूली अधिक है।

Last Updated- January 16, 2026 | 9:05 AM IST
आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका, शहरी बेरोजगारी 4 तिमाही के उच्च स्तर पर पहुंची, Urban jobless rate reaches a four-quarter high in Q4 of FY24: PLFS data

भारत में बेरोजगारी दर दिसंबर में मामूली रूप से बढ़कर 4.8 प्रतिशत पर पहुंच गई, इसके बावजूद यह 8 महीने में दूसरा निचला स्तर है। श्रम बल और श्रमबल हिस्सेदारी 2025-26 में बढ़कर अपने उच्चतम स्तर पर है, जिससे बढ़ते श्रम बाजार और नौकरियों का पता चलता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से गुरुवार को जारी मासिक ‘आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण’ (पीएलएफएस) रिपोर्ट से यह पता चलता है। नवंबर में बेरोजगारी तर घटकर 8 माह के निचले स्तर 4.7 प्रतिशत पर थी।

एनएसओ के मुताबिक दिसंबर महीने में शहरी बेरोजगारी दर बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गई है, जो इसके पहले महीने के 6.5 प्रतिशत से मामूली अधिक है। बहरहाल ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है और दिसंबर में लगातार दूसरे महीने में भी 3.9 प्रतिशत बनी हुई है।

सीडब्ल्यूएस में गतिविधियों की स्थिति का निर्धारण सर्वे की तिथि से पहले के 7 दिन के मुताबिक किया जाता है। इसके तहत एक व्यक्ति को तब बेरोजगार माना जाता है, अगर उसने संदर्भ सप्ताह में किसी भी दिन कम से कम एक घंटे काम नहीं किया होता है।

कुल मिलाकर महिलाओं और पुरुषों में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर दिसंबर में क्रमशः 4.7 प्रतिशत और 4.9 प्रतिशत हो गई है, जो इसके पहले महीने में क्रमशः 4.6 प्रतिशत और 4.8 प्रतिशत थी। बहरहाल श्रम बल हिस्सेदारी दर (एलएफपीआर), जिससे काम कर रहे या काम की तलाश कर रहे लोगों की संख्या जानी जाती है, बढ़कर दिसंबर में 9 माह के उच्च स्तर 56.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जो नवंबर में 55.8 प्रतिशत थी। ग्रामीण इलाकों में आंकड़े 58.6 प्रतिशत से बढ़कर 59 प्रतिशत हो गए हैं, जबकि शहरी इलाकों में 50.4 प्रतिशत से मामूली घटकर 50.2 प्रतिशत रह गए हैं।

एनएसओ ने पाया, ‘15 साल या इससे ऊपर के उम्र समूह की महिलाओं का एलएफपीआर जून 2025 से बढ़े स्तर पर बना हुआ है और दिसंबर 2025 में यह 35.5 प्रतिशत था। यह साल का सबसे ऊपरी स्तर है।’

काम की तलाश कर रहे लोगों में रोजगार प्राप्त लोगों के मापन करने वाला वर्कर पॉपुरेशन रेशियो (डब्ल्यूपीआर) दिसंबर में बढ़कर 53.4 प्रतिशत हो गया है, जो नवंबर में 53.2 प्रतिशत था।
ग्रामीण महिला और पुरुष कार्यबल हिस्सेदारी दिसंबर में बढ़ी है और यह क्रमशः 76 प्रतिशत और 38.6 प्रतिशत हो गई है, जो इसके पहले महीने में क्रमशः 75.4 प्रतिशत और 38.4 प्रतिशत थी।
पीएलएफ के लिए नमूने एकत्र करने के तरीके में एनएसओ ने जनवरी 2025 से बदलाव किया है।

First Published - January 16, 2026 | 9:05 AM IST

संबंधित पोस्ट