facebookmetapixel
बारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफा

Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सपाट खुला शेयर बाजार, निफ्टी 19740 के करीब

Stock Market: एशियाई, अमेरिकी बाजारों समेत यूरोप के शेयर बाजारों में भी तेज बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है।

Last Updated- September 22, 2023 | 10:16 AM IST
Futures and Option Trading

Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई । BSE सेंसेक्स 66,300 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 19,750 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

ऑटो, फार्मा, आईटी और मेट जैसे सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि प्राइवेट और पब्लिक बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Market at Pre-open

प्री-ओपनिंग में बाजार की सपाट कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स 57.90 अंक गिरकर 66172.34 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 11.90 अंक की बढ़त के साथ 19754.20 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।

कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) भारतीय शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है।

एशियाई, अमेरिकी बाजारों समेत यूरोप के शेयर बाजारों में भी तेज बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है।

अमेरिका में रातों-रात नैस्डैक 1.8 फीसदी गिर गया। डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 प्रत्येक में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई क्योंकि यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी की पैदावार 16 साल के नए उच्चतम स्तर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में संभला फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर

सुबह 07:15 बजे, GIFT Nifty करीब 90 अंक नीचे 19700 के लेवल पर फिसल गया। हालांकि, 08:20 बजे करीब यह 19,717 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

वहीं, आज सुबह एशिया बाजार में, निक्केई और कोस्पी एक-एक प्रतिशत से अधिक नीचे थे, जबकि ताइवान 0.4 प्रतिशत फिसल गया।

Commodity Market

कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड को 93.60 डॉलर और 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर मजबूत होते देखा गया।

इस बीच भारत के ऋण बाजार के लिए एक अच्छी खबर है। जेपी मॉर्गन (JP Morgan) जून 2024 में भारत को अपने उभरते बाजारों के बांड सूचकांक में शामिल करेगा

यह भी पढ़ें : HDFC AMC को RBI से मिली मंजूरी, DCB Bank, Karur Vysya सहित 2 और बैंकों में खरीदेगी हिस्सेदारी

Stocks in Focus

Samhi Hotels, Zaggle Prepaid Ocean Services:

ये दो नए स्टॉक आज शेयर बाजार में एंट्री करेंगे। Samhi IPO को 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था, जबकि ज़ैगल को लगभग 12.5 गुना।

Nirma, Glenmark:

निरमा ने 5,651 करोड़ रुपये में ग्लेनमार्क फार्मा की एक स्टेप-डाउन कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज की 75 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।

JSW Steel:

Teck Resources के स्वामित्व वाली कनाडा स्थित कोयला कंपनी को 8 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की कंपनी की योजना रुक गई है क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें : IPO के जरिये ग्लोबल लेवल पर कंपनियों ने 52 फीसदी कम फंड जुटाए, भारत टॉप पर: GlobalData

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex Today) 571 अंक का गोता लगातार बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचा बना रहने के संकेतों के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। साथ ही ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार में गिरावट आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) 570.60 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66,230.24 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 159.05 अंक या 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,742.35 अंक पर बंद हुआ।

 

 

First Published - September 22, 2023 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट