Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई । BSE सेंसेक्स 66,300 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 19,750 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
ऑटो, फार्मा, आईटी और मेट जैसे सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि प्राइवेट और पब्लिक बैंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
Market at Pre-open
प्री-ओपनिंग में बाजार की सपाट कारोबार करता दिखा। सेंसेक्स 57.90 अंक गिरकर 66172.34 पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 11.90 अंक की बढ़त के साथ 19754.20 के लेवल पर कारोबार करता दिखा।
कैसी रहेगी आज बाजार की चाल?
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज यानी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) भारतीय शेयर बाजार की नकारात्मक शुरुआत होने की आशंका जताई जा रही है।
एशियाई, अमेरिकी बाजारों समेत यूरोप के शेयर बाजारों में भी तेज बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है।
अमेरिका में रातों-रात नैस्डैक 1.8 फीसदी गिर गया। डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 प्रत्येक में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई क्योंकि यूएस 10-वर्षीय ट्रेजरी की पैदावार 16 साल के नए उच्चतम स्तर 4.5 प्रतिशत पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ें : शेयर बाजार में संभला फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर
सुबह 07:15 बजे, GIFT Nifty करीब 90 अंक नीचे 19700 के लेवल पर फिसल गया। हालांकि, 08:20 बजे करीब यह 19,717 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
वहीं, आज सुबह एशिया बाजार में, निक्केई और कोस्पी एक-एक प्रतिशत से अधिक नीचे थे, जबकि ताइवान 0.4 प्रतिशत फिसल गया।
कमोडिटी मार्केट में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड को 93.60 डॉलर और 90 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर मजबूत होते देखा गया।
इस बीच भारत के ऋण बाजार के लिए एक अच्छी खबर है। जेपी मॉर्गन (JP Morgan) जून 2024 में भारत को अपने उभरते बाजारों के बांड सूचकांक में शामिल करेगा
यह भी पढ़ें : HDFC AMC को RBI से मिली मंजूरी, DCB Bank, Karur Vysya सहित 2 और बैंकों में खरीदेगी हिस्सेदारी
ये दो नए स्टॉक आज शेयर बाजार में एंट्री करेंगे। Samhi IPO को 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था, जबकि ज़ैगल को लगभग 12.5 गुना।
निरमा ने 5,651 करोड़ रुपये में ग्लेनमार्क फार्मा की एक स्टेप-डाउन कंपनी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज की 75 प्रतिशत इक्विटी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है।
Teck Resources के स्वामित्व वाली कनाडा स्थित कोयला कंपनी को 8 बिलियन डॉलर के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की कंपनी की योजना रुक गई है क्योंकि दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं।
यह भी पढ़ें : IPO के जरिये ग्लोबल लेवल पर कंपनियों ने 52 फीसदी कम फंड जुटाए, भारत टॉप पर: GlobalData
भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex Today) 571 अंक का गोता लगातार बंद हुआ।
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचा बना रहने के संकेतों के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। साथ ही ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार में गिरावट आई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) 570.60 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66,230.24 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 159.05 अंक या 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,742.35 अंक पर बंद हुआ।