facebookmetapixel
फाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारीगर्मी से पहले AC कंपनियों की बड़ी तैयारी: एनर्जी सेविंग मॉडल होंगे लॉन्च, नए प्रोडक्ट की होगी एंट्रीमनरेगा की जगह नए ‘वीबी-जी राम जी’ पर विवाद, क्या कमजोर होगी ग्रामीण मजदूरों की ताकत?1 फरवरी को ही आएगा 80वां बजट? रविवार और रविदास जयंती को लेकर सरकार असमंजस मेंसिनेमाघरों में लौटी रौनक: बॉक्स ऑफिस पर 11 महीनों में कमाई 18% बढ़कर ₹11,657 करोड़ हुईघने कोहरे की मार: इंडिगो-एयर इंडिया की कई फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानीश्रीराम फाइनैंस में जापान का अब तक का सबसे बड़ा FDI, MUFG बैंक लगाएगा 4.4 अरब डॉलरRBI की जोरदार डॉलर बिकवाली से रुपये में बड़ी तेजी, एक ही दिन में 1.1% मजबूत हुआ भारतीय मुद्राअदाणी एयरपोर्ट्स का बड़ा दांव: हवाई अड्डों के विस्तार के लिए 5 साल में लगाएगी ₹1 लाख करोड़मोबाइल पर बिना इंटरनेट TV: तेजस नेटवर्क्स की D2M तकनीक को वैश्विक मंच पर ले जाने की तैयारी

Closing Bell: लगातार तीसरे दिन लुढ़का बाजार! Sensex 571 अंक गिरकर बंद, Nifty 19,750 के नीचे आया

सेंसेक्स और निफ़्टी इस सप्ताह अब तक लगभग 2 प्रतिशत तक गिर गए हैं जबकि पिछले सप्ताह दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

Last Updated- September 21, 2023 | 4:34 PM IST
Flair Writing Share

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex Today) 571 अंक का गोता लगातार बंद हुआ।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के लंबे समय तक ऊंचा बना रहने के संकेतों के चलते वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। साथ ही ऑटो और आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से भी बाजार में गिरावट आई।

सेंसेक्स और निफ़्टी इस सप्ताह अब तक लगभग 2 प्रतिशत तक गिर गए हैं जबकि पिछले सप्ताह दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गए थे।

इससे पहले फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने बुधवार को अपनी प्रमुख ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा और चेतावनी के साथ आर्थिक अनुमानों को संशोधित किया कि महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।

सेंसेक्स 570.60 अंक फिसला 

आज के कारोबार में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Bse Sensex) 570.60 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66,230.24 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 66,608.67 अंक पर खुला था और पूरे दिन इसके आगे नहीं बढ़ सका। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 66,800.84 अंक पर बंद हुआ था।

निफ्टी में भी गिरावट

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 50 में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 159.05 अंक या 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,742.35 अंक पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा 1.46 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। साथ ही एशियन पेंट्स, इनफ़ोसिस, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनीलीवर और एल एंड टी के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

image.png

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 3.08 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, अल्ट्रा सीमेंट, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड समेत 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए।

वैश्विक बाजारों की क्या स्थिति ?

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के मुद्रास्फीति से लड़ने के लिए इस साल एक बार फिर ब्याज दरें बढ़ाने के संकेतों के बाद वैश्विक बाजारों में गिरावट आई। वहीं, एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान में बंद हुए।

First Published - September 21, 2023 | 4:14 PM IST

संबंधित पोस्ट