facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

शेयर बाजार में संभला फिनो पेमेंट्स बैंक का शेयर

बैंक ने कहा है कि इस समय जांच चल रही है, लेकिन प्रथम द्रष्टया बैंक का मानना है कि उसकी कोई देनदारी नहीं बनती।

Last Updated- September 21, 2023 | 11:28 PM IST
Stock Market

फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयरों (Fino Payments Bank Share) में 7 प्रतिशत की गिरावट के बाद गुरुवार को शेयर संभल गए। फिनो ने एक्सचेंज को सूचना दी थी कि ग्राहकों से सूचना मिली है कि बैंक के कर्मचारियों ने जमा किए गए धन का व्यक्तिगत हैसियत से दुरुपयोग किया है। इसके बाद शेयर के दाम गिरे थे।

एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा गया है, ‘फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को मुंबई में अपने एक ग्राहक और गुजरात और महाराष्ट्र के कुछ व्यापारियों/ डिस्ट्रीब्यूटरों/अन्य व्यक्तियों से ई मेल के माध्यम से जानकारी मिली थी कि संभावित संदिग्ध योजनाओं में निवेश/निवेश से संबंधित धन की प्राप्ति/पुनर्भुगतान नहीं मिल रहा है, जो बैंक के कुछ कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता से चलाई थी।’

बैंक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और ऑडिटर केपीएमजी द्वारा की गई स्वतंत्र आंतरिक जांच का ब्योरा आने के बाद नियामक प्राधिकरणों को सूचित किया है।

बैंक ने आगे कहा है कि उसका मानना है कि वह इसके लिए कहीं से जिम्मेदार नहीं है, इसलिए घटना का उस पर कोई असर नहीं होगा और कार्रवाई से उसे कोई घाटा नहीं होगा।

इसके अलावा बैंक ने नियमित प्रक्रियाओं के पालन की कमी का हवाला देते हुए कहा है कि शिकायतकर्ताओं ने संभवतः लेन देन के दौरान उन्हें नजरंदाज किया है। बैंक ने कहा है कि इस समय जांच चल रही है, लेकिन प्रथम द्रष्टया बैंक का मानना है कि उसकी कोई देनदारी नहीं बनती।

First Published - September 21, 2023 | 11:20 PM IST

संबंधित पोस्ट