facebookmetapixel
Budget Expectations: बजट में बड़ा ऐलान नहीं, फिर भी बाजार क्यों टिका है इन सेक्टरों परBudget Session 2026: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा – सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है सरकारShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानेंएनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस

Closing Bell: IT और PSU बैंक शेयरों में तेजी से सेंसेक्स 513 अंक उछला; निफ्टी 26,000 के पार

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा टॉप गेनर रहे

Last Updated- November 19, 2025 | 4:00 PM IST
stock market
Representative Image

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजारों ने बुधवार को शुरुआती गिरावट से उभरते हुए शानदार रिकवरी की। पीएसयू बैंक और आईटी शेयरों में तेजी से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी को सहारा मिला। सेंसेक्स 513 अंक चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी-50 भी 26 हजार के पार बंद हुआ।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कारोबार के अंत में 513 अंक यानी 0.61% की बढ़त के साथ 85,186 पर बंद हुआ। दिन के दौरान सेंसेक्स ने 85,236.77 के हाई और 84,525.98 के लो रेंज में कारोबार किया।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 142.60 अंक यानी 0.55% चढ़कर 26,052 पर बंद हुआ। दिन के दौरान इस इंडेक्स ने 26,074.65 के हाई और 25,856.20 के लो रेंज में कारोबार किया।

Also Read: Railway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेट

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा टॉप गेनर रहे। वहीं, टाटा मोटर्स पीवी, मारुति सुजुकी, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और एशियन पेंट्स सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।

व्यापक बाजारों में, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.21% ऊपर था, जबकि निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.43% नीचे रहा।

बाजार ने की शानदार रिकवरी

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “बेंचमार्क इंडेक्स में तेज रिकवरी देखने को मिली, जिसकी वजह भारत–अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर नई उम्मीदें हैं। इसके पीछे वाणिज्य मंत्री की सकारात्मक टिप्पणियां प्रमुख वजह रहीं। बड़ी कंपनियों (लार्ज कैप) ने बढ़त का नेतृत्व किया और व्यापक बाजार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। आईटी सेक्टर में तेजी देखने को मिली क्योंकि फेड रेट कट की उम्मीदें फिर से बढ़ी हैं। वहीं पीएसयू बैंक विलय से जुड़ी खबरों और बेहतर होती फंडामेंटल्स के चलते मजबूत हुए।”

उन्होंने आगे कहा कि अब बाजार की नजर कल आने वाली FOMC मिनट्स पर है, जिससे आगे की नीतियों के बारे में कुछ संकेत मिलने की उम्मीद है।

Also Read: Tenneco Clean Air IPO Listing: 27% प्रीमियम के साथ बाजार में एंट्री; निवेशकों को हर शेयर पर ₹108 का फायदा

ग्लोबल संकेत

एशिया के बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.67% बढ़ा, चीन का CSI 300 0.38% की बढ़त के साथ खुला, हांगकांग का हैंग सेंग 0.09% ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.46% गिर गया।

अमेरिकी बाजारों में तेज बिकवाली

बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी के कारण निवेशक सतर्क दिखे, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में। डाउ जोंस 1.07% गिरा, S&P 500 0.83% नीचे आया और नैस्डैक 1.21% टूट गया। आज शाम NVIDIA के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार में हलचल पैदा कर सकते हैं।

मुख्य बोर्ड में, आज Excelsoft Technologies का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि Tenneco Clean Air के शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। Capillary Technologies India के IPO का अलॉटमेंट भी आज फाइनल होगा। SME सेक्टर में, Gallard Steel का IPO आज खुल रहा है।

इस साल अब तक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए जुटाई गई राशि लगभग ₹96,000 करोड़ पहुंच चुकी है, जो पिछले साल के ₹95,285 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि कुल IPO राशि 2025 में अब तक ₹1.53 ट्रिलियन रही है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड ₹1.59 ट्रिलियन से कुछ कम है।

बिटकॉइन की कीमत थोड़ी देर के लिए $90,000 से नीचे गिर गई, जो निवेशकों में जोखिम कम लेने का संकेत देती है।

First Published - November 19, 2025 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट