facebookmetapixel
India-US LPG Deal: भारत की मध्य पूर्व पर निर्भरता घटेगी, घर-घर पहुंचेगी किफायती गैसNifty में गिरावट के बीच मार्केट में डर बढ़ा! लेकिन ये दो स्टॉक चमक रहे हैं, ₹360 तक के टारगेट्स$48 से जाएगा $62 तक? सिल्वर में निवेश का ‘गोल्डन टाइम’ शुरू!Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत; Azad Engg 4% बढ़ा, KEC इंटरनेशनल 7% टूटाDelhi Weather Today: पहाड़ों से दिल्ली तक बर्फ की ठंडी हवा, हल्की कोहरे के साथ सर्दी बढ़ी; IMD ने जारी किया अलर्टStocks To Watch Today: TCS को विदेशी मेगा डील, Infosys का ₹18,000 करोड़ बायबैक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगी ट्रेडर्स की नजरडायबिटीज के लिए ‘पेसमेकर’ पर काम कर रही बायोरैड मेडिसिसMeta-WhatsApp डेटा साझेदारी मामले में सीसीआई ने एनसीएलएटी से मांगा स्पष्टीकरणशांघाई सहयोग संगठन की बैठक में बोले जयशंकर, आर्थिक संबंधों का हो विस्तारसीमेंट ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे की नई टर्मिनल नीति लागू, पांच साल में हिस्सेदारी 50% तक लाने का लक्ष्य

Stock Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी की फ्लैट शुरुआत; Azad Engg 4% बढ़ा, KEC इंटरनेशनल 7% टूटा

Stock Market Today: जापान का निक्केई 0.67% बढ़ा, चीन का CSI 300 0.38% की बढ़त के साथ खुला, हांगकांग का हैंग सेंग 0.09% ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.46% गिर गया।

Last Updated- November 19, 2025 | 9:38 AM IST
Stock Market today
Representative Image

Stock Market Today, November 19: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को शुरुआती कारोबार में फ्लैट खुले। वैश्विक बाजारों के मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू बाजार में कोई बड़ा ट्रिगर न मिलने और Q2FY26 की तिमाही नतीजों के खत्म होने से सूचकांक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 84,592 पर खुला, जो 81 अंक या 0.10% की गिरावट दर्शाता है। वहीं, निफ्टी50 34 अंक या 0.13% नीचे फिसलकर 25,877 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स पीवी, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एटरनल, सन फार्मा और अदानी पोर्ट्स सबसे अधिक गिरने वाले शेयर रहे। दूसरी ओर, एचयूएल, इंफोसिस, टीसीएस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और ट्रेंट ने सेंसेक्स में गिरावट को सीमित किया।

बड़े शेयरों के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी हल्की गिरावट में रहे। निफ्टी मिडकैप 0.06% नीचे और निफ्टी स्मॉलकैप 0.23% की गिरावट में रहा।

सेक्टोरल मूवमेंट में केवल निफ्टी आईटी इंडेक्स ही तेजी में रहा, जो 0.62% बढ़ा। वहीं, निफ्टी रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा गिरा, 0.5% की कमजोरी दर्ज की गई।

ग्लोबल संकेत

एशिया के बाजारों में भी मिलाजुला रुख देखने को मिला। जापान का निक्केई 0.67% बढ़ा, चीन का CSI 300 0.38% की बढ़त के साथ खुला, हांगकांग का हैंग सेंग 0.09% ऊपर रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.46% गिर गया।

अमेरिकी बाजार:

बीते दिन अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट रही। टेक्नोलॉजी शेयरों में कमजोरी के कारण निवेशक सतर्क दिखे, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में। डाउ जोंस 1.07% गिरा, S&P 500 0.83% नीचे आया और नैस्डैक 1.21% टूट गया। आज शाम NVIDIA के तिमाही नतीजे आने वाले हैं, जो बाजार में हलचल पैदा कर सकते हैं।

मुख्य बोर्ड में, आज Excelsoft Technologies का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, जबकि Tenneco Clean Air के शेयर एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। Capillary Technologies India के IPO का अलॉटमेंट भी आज फाइनल होगा। SME सेक्टर में, Gallard Steel का IPO आज खुल रहा है।

इस साल अब तक ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के जरिए जुटाई गई राशि लगभग ₹96,000 करोड़ पहुंच चुकी है, जो पिछले साल के ₹95,285 करोड़ से ज्यादा है। हालांकि कुल IPO राशि 2025 में अब तक ₹1.53 ट्रिलियन रही है, जो पिछले साल के रिकॉर्ड ₹1.59 ट्रिलियन से कुछ कम है।

बिटकॉइन की कीमत थोड़ी देर के लिए $90,000 से नीचे गिर गई, जो निवेशकों में जोखिम कम लेने का संकेत देती है।

First Published - November 19, 2025 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट