facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Railway Stock: कमजोर परफॉर्मेंस के बाद भी ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें शेयर, ₹1,064 दिया टारगेट

ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे लेकिन मीडियम टू लॉन्ग टर्म बिजनेस आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

Last Updated- November 19, 2025 | 3:09 PM IST
stock market today
Representational Image

Railway Stock: रेलवे वैगन बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TRSL) के स्टॉक्स आने वाले दिनों में अच्छी तेजी दिखा सकता है। दूसरी तिमाही (Q2FY26) के नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने TRSL के शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे कमजोर रहे लेकिन मीडियम टू लॉन्ग टर्म बिजनेस आउटलुक मजबूत बना हुआ है।

Titagarh Rail Systems: ₹1,064 अगला टारगेट

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (TRSL) पर BUY रेटिंग बरकरार रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस ₹1,064 रुपये रखा है। बीते कारोबारी सेशन स्टॉक 870 पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 22 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।

BSE पर बुधवार को शेयर में 869.50 रुपये पर सपाट शुरुआत हुई। कारोबारी सेशन में स्टॉक ने 881 का हाई और 857.70 रुपये का लो बनाया। कंपनी का मार्केट कैप 11,757 करोड़ रुपये से ज्यादा दर्ज किया गया।

Titagarh Rail Systems: क्या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि टीटागढ़ रेल सिस्टम्स ने दूसरी तिमाही में कमजोर प्रदर्शन किया, जहां कंपनी के रेवेन्यू /EBITDA/PAT में क्रमशः 24%/35%/45% की सालाना गिरावट दर्ज हुई।

कंपनी के रेवेन्यू में तेज गिरावट का मुख्य वजह FRS (Freight Rolling Stock) सेगमेंट में कमजोर एग्जीक्यूशन रहा, जहां 32% (YoY) की गिरावट आई। यह गिरावट मुख्य रूप से रेल व्हील फैक्ट्री से पहियों (wheelsets) की पर्याप्त सप्लाई न होने के कारण हुई, जिससे डिलीवरी शेड्यूल प्रभावित हुए।

दूसरी ओर, PRS (Passenger Rolling Stock) सेगमेंट ने मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें 115% YoY की बढ़ोतरी हुई, जो मेट्रो कोचों के डिस्पैच से समर्थित थी। TRSL का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 35% गिरकर ₹83.60 करोड़ रहा, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान ₹110 करोड़ का था। EBITDA मार्जिन 10.5% रहा, जबकि ब्रोकरेज का अनुमान 11.6% था।

कंपनी की ऑर्डर बुक ₹15100 करोड़ पर स्थिर है, जिसमें मालगाड़ी वैगन, वंदे भारत, अहमदाबाद मेट्रो, मुंबई मेट्रो और सूरत मेट्रो जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। TRSL का अनुमान है कि जैसे ही भारतीय रेलवे की ओर से व्हीलसेट सप्लाई सामान्य होगी, एग्जीक्यूशन की रफ्तार फिर तेज हो जाएगी। मीडियम टू लॉन्ग टर्म का बिजनेस आउटलुक मजबूत बना हुआ है। खासकर मेट्रो, वंदे भारत और फ्रेट वैगन सेगमेंट में अवसरों के चलते आउटलुक दमदार है।

 


(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।) 

First Published - November 19, 2025 | 3:09 PM IST

संबंधित पोस्ट