SoftBank पेटीएम (Paytm) की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस और ज़ोमैटो (Zomato) में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहती है। इसका मकसद मुनाफावसूली है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ब्लॉक डील के बजाय खुले बाजार में दोनों कंपनियों के शेयरों को छोटे हिस्सों में बेच सकता है।
जापान के इस निवेश समूह ने Zomato के शेयर के लिए लगभग 65-70 रुपये और Paytm के शेयर के लिए 830-840 रुपये का भुगतान किया था। 15 जून को Paytm के शेयर 900 रुपये और Zomato के शेयर 74.95 रुपये पर बंद हुआ था। Paytm ने इस साल लगभग 70 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है, जबकि Zomato ने 24 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। इन कंपनियों की वित्तीय सेहत में सुधार का असर इनके शेयरों पर पड़ा है।
सॉफ्टबैंक भुगतान प्रमुख Paytm और फूड एग्रीगेटर Zomato की लिस्टिंग के बाद पहली बार उनके शेयरों को लाभ में बेचेगी। दोनों कंपनियों के शेयरों की लिस्टिंग 2021 में हुई थी। इससे पहले इस जापानी बैंक ने ज्यादातर शेयर घाटे में ही बेचे हैं।
Paytm ने इस साल 68 फीसदी से अधिक की कमाई की है और Zomato ने 76 रुपये के अपने IPO मूल्य को पार कर लिया है। सॉफ्टबैंक के पास Paytm में 11.17 फीसदी और Zomato में 3.4 फीसदी हिस्सेदारी है।
सॉफ्टबैंक, भारत के सबसे सक्रिय स्टार्टअप निवेशकों में से एक है, जिसने 20 से अधिक यूनिकॉर्न में निवेश किया है। हालांकि इसने 2023 में एक अरब डॉलर या उससे अधिक मूल्य की निजी कंपनियों में निवेश नहीं किया है। लेकिन कुछ अच्छे प्रदर्शन वाली कंपनियों में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेची है।