Yes Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक (Yes Bank Share) का शेयर मंगलवार सुबह राफेल बन गया और स्टॉक मार्केट के खुलने के साथ ही 13 प्रतिशत तक चढ़ गया।
बता दें की यस बैंक के शेयरों में उछाल की वजह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) है। दरअसल आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को यस बैंक (Yes Bank) में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रपोजल को अपनी मंजूरी दे दी है।
इस मंजूरी के बाद यस बैंक का शेयर 13 प्रतिशत तक चढ़कर 25.70 रुपये के अपने 52 सप्ताह के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था। फिलहाल बैंक का शेयर BSE पर 9.61 प्रतिशत या 2.19 रुपये की बढ़त लेकर 24.99 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक को यस बैंक की भुगतान की गई शेयर कैपिटल या वोटिंग अधिकारों के 9.50% तक की कुल हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए मंजूरी दे दी है।
हालाँकि, यदि एचडीएफसी बैंक एक वर्ष के भीतर बड़ी शेयरधारिता हासिल करने में विफल रहता है, तो मंजूरी वापस ले ली जायेगी। इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक को यह सुनिश्चित करना होगा कि यस बैंक में उसकी कुल हिस्सेदारी किसी भी समय 9.50% से अधिक न हो।
यह भी पढ़ें: जियो फाइनैंशियल 15 प्रतिशत चढ़ा, Paytm में गिरावट जारी
यदि होल्डिंग 5% से कम हो जाती है और इसे 5% या अधिक तक बढ़ाने की आवश्यकता होती है, तो आरबीआई (RBI) से फिर से मंजूरी लेनी होगी।
यस बैंक एक पूरी सर्विसेज देने वाला कमर्शियल बैंक है जो रिटेल, MSME के साथ-साथ कॉर्पोरेट ग्राहकों को उत्पादों, सेवाओं और टेक्नोलॉजी संचालित डिजिटल पेशकशों की एक पूरी सीरीज प्रदान करता है।
येस बैंक का स्टेण्ड अलोन नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में सालाना आधार पर बढ़कर 231.46 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 51.52 करोड़ रुपये था।
बैंक की गैर-ब्याज आय 12.1 प्रतिशत बढ़कर 1,195 करोड़ रुपये हो गई। बैंक ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल नेट इनकम 5.8 प्रतिशत बढ़कर 3,211 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 3,036 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें: NBCC Share Price Today: शानदार तेजी के बाद शेयरों में थोड़ी गिरावट, जानें क्या है ताजा प्राइस
यस बैंक के शेयर में तूफानी तेजी का एचडीएफसी बैंक का शेयर पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ा है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक का शेयर 11:50 बजे 0.50 प्रतिशत या 7.20 रुपये गिरकर 1437.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।