जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का शेयर उन खबरों के बाद सोमवार को 15 प्रतिशत चढ़ गया, जिनमें कहा गया कि मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली यह कंपनी पेटीएम वॉलेट व्यवसाय खरीदने के दावेदारों में शामिल हो रही है।
चौथे दिन बढ़त के साथ जियो फाइनैंशियल 292.4 रुपये पर बंद हुआ और इस महीने अब तक इसमें 18 प्रतिशत तेजी आ चुकी है। इस बीच वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) का शेयर 10 प्रतिशत गिरकर 438.5 रुपये पर बंद हुआ।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में, यह शेयर 42.4 प्रतिशत टूट चुका है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 20,000 करोड़ रुपये तक घटा है। आरबीआई द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ परिचालन संबंधित खामियों की वजह से प्रतिबंध लगाए जाने के बाद शेयर में यह गिरावट आई है। पेटीएम का मूल्यांकन 27,837 करोड़ रुपये रह गया है।
वहीं देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का शेयर सोमवार को लगभग 6 फीसदी उछलकर पहली बार 1,000 रुपये के पार चला गया। इसके साथ एलआईसी का बाजार मूल्यांकन छह लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
बीएसई पर एलआईसी का शेयर 5.90 फीसदी चढ़कर 1,000.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 8.81 फीसदी बढ़कर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,027.95 रुपये पर पहुंच गया था।