facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

NBCC Share Price Today: शानदार तेजी के बाद शेयरों में थोड़ी गिरावट, जानें क्या है ताजा प्राइस

NBCC Share: अंतरिम बजट में सरकार द्वारा किफायती आवास पर जोर देने के कारण NBCC (भारत) के शेयरों में पिछले सप्ताह 47% तक की बढ़ोतरी हुई,जिससे यह शेयर बाजार में टॉप पर पहुंच गया।

Last Updated- February 06, 2024 | 2:45 PM IST
Jio Financial Services
Representative Image

NBCC Share Price Today: एनबीसीसी इंडिया (NBCC India) के स्टॉक की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। आज यानी सोमवार को लगातार आठवें कारोबारी दिन भी कंपनी के शेयरों में उछाल आया। इंट्राडे सेशन में शयरों की कीमत में एडिशनल 4.8% की बढ़त देखने को मिली, जो ₹176.85 प्रति शेयर के नए शिखर पर पहुंच गई।

इस तेजी से इस पीएसयू कंपनी का स्टॉक सिर्फ एक महीने में 110% से अधिक बढ़ गया, जबकि एक साल में इसमें लगभग 400% तक का उछल देखा गया।

यह भी पढ़े: BLS E-Services की Listing से निवेशकों की लगी लॉटरी, 126% प्रीमियम के साथ 305 रुपये पर लिस्ट

हालांकि, मार्केट क्लोजिंग के समय, कंपनी का स्टॉक प्राइस 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 167 रुपये प्रति शेयर पर आ गिरा।

शेयरों में दिखी शानदार तेजी

अंतरिम बजट में सरकार द्वारा किफायती आवास पर जोर देने के कारण एनबीसीसी (भारत) के शेयरों में पिछले सप्ताह 47% तक की बढ़ोतरी हुई, जिससे यह शेयर बाजार में टॉप पर पहुंच गया।

जनवरी में, एनबीसीसी के शेयरों ने ऑर्डर जीत की एक सीरीज के कारण लगभग 59% का प्रभावशाली रिटर्न दर्ज किया। कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी को दिसंबर में प्राप्त चार ऑर्डरों के आधार पर, महीने के दौरान आठ नए ऑर्डर मिले।

यह भी पढ़ें: LIC बनी देश की नंबर वन PSU, पहली बार शेयर ₹1,000 के पार

विशेष रूप से, कंपनी ने विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (NCDC) और प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (PACS) से ऑर्डर जीता था।

इस महत्वपूर्ण ऑर्डर का कुल मूल्य ₹1,500 करोड़ है, जो एनबीसीसी की सकारात्मक गति को बढ़ावा दे रहा है।

बता दें कि इससे पहले नवंबर में कंपनी ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर साइन किए थे।

कैसा थे NBCC की पहली तिमाही के नतीजे?

सार्वजनिक क्षेत्र की NBCC लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 77.41 करोड़ रुपये का हुआ था। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,965.80 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,853.24 करोड़ रुपये थी।

First Published - February 5, 2024 | 5:02 PM IST

संबंधित पोस्ट