NBCC Q1 results: सार्वजनिक क्षेत्र की NBCC लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 77.41 करोड़ रुपये का हुआ। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी को बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4.84 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,965.80 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,853.24 करोड़ रुपये
थी।
NBCC परियोजना प्रबंधन परामर्श (PMC) और रियल एस्टेट कारोबार में है। NBCC ने बयान में कहा कि कंपनी का 94.6 प्रतिशत राजस्व पीएमसी खंड और पुनर्विकास कार्यों से आता है।