facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Tata Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये मल्टीबैगर, कमजोर Q4 के बाद भी ब्रोकरेज बुलिश; 28% अपसाइड के लिए BUY की सलाह

मार्च तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद ब्रोकरेज कंपनियों ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक के आगे चलकर 30 फीसदी तक अपसाइड देने की संभावना जताई है।

Last Updated- April 30, 2025 | 12:52 PM IST
Tata Motors Share

Tata Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी से ज्यादा गिरकर 311.60 करोड़ रुपये रह गया। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 712.09 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल कमाई बढ़कर 4216.94 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹3297.70 करोड़ थी। टाटा ट्रेंट की शुरुआत साल 1998 में हुई थी। यह वेस्टसाइड (Westside), जूडियो (Zudio), उत्सा (Utsa) जैसे फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स को चलाती है। कंपनी लगातार भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को बढ़ा रही है और निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है।

ट्रेंट के मार्च तिमाही के नतीजे कमजोर रहने के बावजूद ब्रोकरेज कंपनियों ने स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। साथ ही स्टॉक के आगे चलकर 30 फीसदी तक अपसाइड देने की संभावना जताई है।

Trent Stock Target: Motilal Oswal-₹6,900 तक जा सकता है शेयर

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (MOFL) ने ट्रेंट पर अपनी रेटिंग BUY पर बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 6,900 रुपये का टारगते प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 28% का अपसाइड मिल सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट का ग्रोथ रेट लगातार नरम बना हुआ है। हालांकि, खर्च करने योग्य आय में कमजोरी के बावजूद ग्रोथ मजबूत बनी हुई है। जूडियो की स्टोर की संख्या में वृद्धि से वित्त वर्ष 2025-26 में ग्रोथ को मदद मिलेगी। हालांकि, फैशन और स्टार फॉर्मेट्स में सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) में रिकवरी नियर टर्म में फोकस रखने के लिए अहम पहलू रहेगा।

ALSO READ | Tata Group की छुपी रुस्तम कंपनी देगी डिविडेंड, 5 साल में दिया 368% का रिटर्न

Trent Stock Target: Antique Broking -₹6,646 तक जा सकता है शेयर

एंटिक ब्रोकिंग ने ट्रेंट लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर 6,646 रुपये कर दिया है। पहले यह 6,801 रुपये था। इस तरह स्टॉक में आगे चलकर 24% का अपसाइड दिख सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, तिमाही के दौरान स्टोर्स की मजबूत वृद्धि के बावजूद संचालन लागत में बढ़ोतरी को सीमित कर दिया। इसके बावजूद, हमारा मानना है कि मौजूदा सुस्त माहौल को देखते हुए फैशन सेगमेंट में मिड-सिंगल डिजिट की लाइक-फॉर-लाइक (LFL) ग्रोथ को अब भी बेहतर प्रदर्शन माना जा सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि आगे चलकर कंपनी अपने प्रमुख बाजारों में स्टोर की संख्या बढ़ाकर राजस्व को बढ़ावा देगी। ऐसे में इन बाजारों में स्टोर्स की लाइक-फॉर-लाइक (LFL) ग्रोथ पर असर पड़ सकता है। लेकिन कुल मिलाकर राजस्व वृद्धि मजबूत बनी रहेगी। हमारा मानना है कि चौथी तिमाही FY25 में स्टोर्स के तेज विस्तार से पहली तिमाही FY26 से राजस्व प्रदर्शन में सुधार को समर्थन मिलेगा।

Trent Stock Target: Nuvama- ₹6,224 तक जा सकता है शेयर

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ट्रेंट लिमिटेड के स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस घटाकर ₹6,224 कर दिया है। पहले यह 6,662 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर निवेशकों को 16% अपसाइड दिखा सकता है। ट्रेंट के शेयर मंगलवार को 5380 रुपये के भाव पर बंद हुए। ब्रोकरेज के अनुसार, लाइक-फॉर-लाइक (LFL) में सिंगल डिजिट नंबर में ग्रोथ के बावजूद मार्च तिमाही में ट्रेंट का एबिटा मार्जिन 100 बेसिस पॉइंट बढ़ गया।

इसके अलावा एक्सिस सिक्योरिट्ज ने भी ट्रेंट लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग बरकरार रखी है। हालांकि, टारगेट प्राइस को 7100 रुपये से घटाकर 6,650 रुपये कर दिया है।

ALSO READ | Bajaj के 313% रिटर्न देने वाले Multibagger Stock ने घोषित किया 100% फाइनल डिविडेंड! जानें कब है रिकॉर्ड डेट

Trent Q4 Results

जनवरी-मार्च तिमाही में ट्रेंट का शुद्ध मुनाफा 50% से ज़्यादा गिरकर ₹311.60 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹712.09 करोड़ था। हालांकि, कंपनी की ऑपरेशनल कमाई बढ़कर ₹4216.94 करोड़ हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹3297.70 करोड़ थी। कंपनी का EBITDA (कमाई से पहले का मुनाफा) ₹656.39 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹377 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 1.01% बढ़कर 16% हो गया।

ट्रेंट के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो यह भुगतान कंपनी की 73वीं AGM के चार दिन बाद किया जाएगा। पिछले साल यानी FY24 में कंपनी ने ₹3.20 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, और FY23 में ₹2.20। FY21 में यह डिविडेंड ₹1.10 प्रति शेयर था।

Trent Stock Performance

ट्रेंट का शेयर अपने हाई से अभी भी 36% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स हाई 8,345.85 और 52 वीक्स लो 4,197.50 रुपये है। पिछले एक महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में स्टॉक 5% और छह महीने में 27.94% गिरा है। एक साल में स्टॉक ने 18.53% जबकि दो साल में 282.36% का रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 1,85,788 करोड़ रुपये है।

First Published - April 30, 2025 | 12:42 PM IST

संबंधित पोस्ट