facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Tata Group की छुपी रुस्तम कंपनी देगी डिविडेंड, 5 साल में दिया 368% का रिटर्न

Nelco Limited एक इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनी है, जो नाम में भले ही Tata न लगाती हो, लेकिन यह Tata Group का ही हिस्सा है।

Last Updated- April 30, 2025 | 12:32 PM IST
TATA

Tata Group की एक कम जानी-पहचानी कंपनी Nelco Limited ने अपने निवेशकों को खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹10 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 10% यानी ₹1 प्रति शेयर डिविडेंड देने की सिफारिश की है। यह घोषणा कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए की है।

नाम में नहीं ‘Tata’, फिर भी है Tata Group की कंपनी

Nelco Limited एक इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनी है, जो नाम में भले ही Tata न लगाती हो, लेकिन यह Tata Group का ही हिस्सा है। इसकी प्रमोटर कंपनी Tata Power है, जो Nelco में लगभग 50% हिस्सेदारी रखती है। इसका शेयर बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स का हिस्सा है और कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग ₹1885 करोड़ है।

डिविडेंड पर क्या कहा कंपनी ने

Nelco ने कहा है कि यह ₹1 का डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा। यह मंजूरी आगामी वार्षिक आम बैठक (AGM) में ली जाएगी। कंपनी ने अभी तक डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं की है, लेकिन इसे जल्द ही घोषित किया जाएगा। रिकॉर्ड डेट से यह तय होगा कि किन निवेशकों को यह लाभांश मिलेगा।

Nelco का डिविडेंड रिकॉर्ड

Nelco पिछले कई वर्षों से लगातार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देता आ रहा है। 2024 में कंपनी ने ₹2.20 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था। इससे पहले 2023 में ₹2, 2022 में ₹1.80, 2021 और 2020 में ₹1.20-₹1.20 और 2019 में ₹1.50 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था।

शेयर का भाव और अब तक का रिटर्न

बुधवार सुबह 12:23 बजे के आसपास Nelco का शेयर ₹815.10 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था। बीते एक साल में इस शेयर ने 8% और दो साल में 29% रिटर्न दिया है। वहीं अगर पिछले पांच सालों की बात करें, तो इस शेयर ने 368% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

First Published - April 30, 2025 | 12:32 PM IST

संबंधित पोस्ट