facebookmetapixel
Budget Session 2026: संसद का बजट सत्र शुरू, राष्ट्रपति मुर्मू के संबोधन से हुई शुरुआतShadowfax Tech IPO Listing: निवेशकों को झटका, 9% डिस्काउंट के साथ 113 रुपये पर लिस्ट हुए शेयरAsian paints share: कमजोर नतीजों से ब्रोकरेज निराश, रेटिंग और टारगेट डाउनग्रेड; निवेशकों के लिए क्या संकेत?Auto Sector: CV से लेकर टू व्हीलर तक बूम का अनुमान, नुवामा के टॉप पिक में ये 3 स्टॉक सबसे आगेविमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की मौत, पीएम मोदी ने असमय निधन पर जताया दुखGold, Silver Price Today: सारे रिकॉर्ड टूटे, सोना ₹1.62 लाख और चांदी ₹3.77 लाख के पारकंपनियां बॉन्ड छोड़ बैंकों की ओर क्यों लौटीं? SBI रिसर्च की रिपोर्ट में जानेंएनालिस्ट्स की पसंद बने BEL, HAL और Bayer, क्या बजट 2026 में आएगी बड़ी तेजी?Stocks to Watch today: वेदांत से लेकर Vodafone Idea और RVNL तक, आज इन शेयरों पर रखें फोकस29 जनवरी से पहले निवेशकों की धड़कनें तेज, Vedanta के नतीजों में क्या होगा खास? जानें 3 ब्रोकरेज की राय

Stocks To Watch Today: RIL, LTIMindtree, Marurti समेत इन कंपनियों के स्टॉक्स पर आज रहेगी निवेशकों की नजर

Stocks To Watch: एशिया में, निक्केई 1.5 प्रतिशत चढ़ गया। ताइवान ने 1 प्रतिशत की छलांग लगाई और कोस्पी ने 0.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

Last Updated- February 22, 2024 | 9:05 AM IST
Stocks To Buy
Representative Image

Stocks To Watch Today, February 22: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेतों के बीच वीकली एक्सपायरी के दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की पॉजिटिव नोट पर शुरुआत होने की आशंका है। हालांकि, कल (21 फरवरी) बाजार की तेजी पर ब्रेक लगा था। सेंसेक्स 434.31 अंक फिसलकर 72,623.09 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ़्टी-50 (Nifty-50) 141.90 अंक की गिरावट के साथ 22,055.05 के लेवल पर बंद हुआ।

सुबह 8:15 बजे के करीब, Gift Nifty हरे निशान में कारोबार करता दिखा। यह 22,000 के ऊपर कारोबार करता दिखा।

एशिया में, निक्केई 1.5 प्रतिशत चढ़ गया। ताइवान ने 1 प्रतिशत की छलांग लगाई और कोस्पी ने 0.5 प्रतिशत की बढ़त हासिल की।

अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोन्स 48 अंक चढ़ा, नैस्डैक 50 अंक फिसला। वहीं, FED FOMC मिनटों के बाद यह दोहराया कि अधिकारी दरों में कटौती शुरू करने की जल्दी में नहीं होंगे। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.3% के ऊपर कायम है। ज्यादातार एनलिस्ट्स का मानना है कि अब जून से पहले रेट कट की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल वायदा भी कमोबेश 83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर के आसपास स्थिर दिखा।

इस बीच, आज इन कंपनियों के स्टॉक्स पर बाजार की चाल निर्भर कर सकती है।

यह पढ़ें: NTPC, पावर ग्रिड 3 फीसदी गिरे, 1 महीने में इन एनर्जी शेयरों ने दिया था 21 फीसदी का रिटर्न

देखें किन स्टॉक्स पर रहेगा आज फोकस:

Reliance Industries (RIL): मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और भारत के टॉप इंजीनियरिंग स्कूलों के साथ मिलकर अगले महीने ChatGPT के जैसा AI चैटबॉट ‘हनुमान’ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतजीपीटी ग्रुप ने मंगलवार को बड़े भाषा मॉडल की एक झलक पेश की।

LTIMindtree: LTIMindtree ने पोलैंड, यूरोप और भारत में अन्य समर्पित सुविधाओं के साथ-साथ ग्रीस की राजधानी एथेंस में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेनएआई) और डिजिटल हब स्थापित करने के लिए एक यूरोपीय बीमा प्रमुख Eurolife FFH के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

Zee Entertainment: सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) कथित फंड डायवर्जन मामले में बाजार नियामक (SEBI) द्वारा पारित एक आदेश के खिलाफ Essel Group के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा द्वारा दायर अपील पर गुरुवार को सुनवाई करेगा।

NBCC (India): NBCC इंडिया को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से 10,000 करोड़ रुपये के संकट में फंसे अम्रपाली प्रोजेक्ट्स (Amrapali Projects) को डेवलप करने की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है।

Maruti Suzuki: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू ने एक इंपोर्टेड कंपोनेंट के गलत HSN (Harmonized System of Nomenclature) कोड को लेकर कंपनी के खिलाफ जांच शुरू की है। साथ ही, कुछ ऑटोमोबाइल पार्ट्स पर 18 प्रतिशत की दर से IGST (एकीकृत वस्तु एवं सेवा कर) का भुगतान किया गया है, जबकि सही IGST 28 प्रतिशत था।

यह पढ़ें: इस सरकारी बैंक का शेयर 7 फीसदी चढ़ा, 3,000 करोड़ का QIP लॉन्च किया

Hero MotoCorp: बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा समीक्षा किए गए JATO डायनेमिक्स के आंकड़ों के अनुसार, 2018 के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी बाजार हिस्सेदारी में गिरावट देखी गई है, और टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो और होंडा मोटरसाइकिल से पिछड़ गई है।

Sugar companies:
सरकार ने बुधवार को अक्टूबर से शुरू होने वाले 2024-25 सीजन के लिए गन्ने का एफआरपी 25 रुपये बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। FRP (Fair and Remunerative Price) वह न्यूनतम मूल्य है जो मिलों को गन्ना उत्पादकों को देना होता है।

Bank of Baroda (BoB):
बेसल III अनुरूप टियर 2 बॉन्ड की अपनी दूसरी किश्त के माध्यम से 7.57 प्रतिशत की कूपन रेट पर 2,500 करोड़ रुपये जुटाए, जो 7.63 प्रतिशत से 7.65 प्रतिशत की बाजार अपेक्षाओं से अधिक है। बांड 10 साल की अवधि के लिए जारी किए जाते हैं।

JSW Steel:
सूत्रों ने कहा कि कैपिटल एक्सपेंडिचर उद्देश्यों के लिए $750 मिलियन उधार लेने की योजना है क्योंकि इसका लक्ष्य एक प्रमुख क्षमता विस्तार है।

Stocks in F&O ban today: Ashok Leyland, Balrampur Chini, Bandhan Bank, Biocon, Canara Bank, GMR Infra, GNFC, Hindustan Copper, India Cement, Indus Towers, National Aluminium, Piramal Enterprises, PVR Inox, RBL Bank और Zee Entertainment समेत 15 स्टॉक आज बैन पीरियड में हैं।

First Published - February 22, 2024 | 8:54 AM IST

संबंधित पोस्ट