facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने नए UGC नियमों के लागू होने पर रोक लगाई, जारी रहेंगे 2012 के नियमEconomic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डील

Union Budget 2026: मध्यम वर्ग की सबसे बड़ी मांग क्या?

बजट से उम्मीदें कम, महंगाई और नौकरी की चिंता ज्यादा

Last Updated- January 29, 2026 | 9:05 AM IST
Union Budget 2026

पिछले साल के बजट से उभरी संतुष्टि की मजबूत भावना के बाद 2026 के केंद्रीय बजट के लिए उपभोक्ताओं का दृष्टिकोण संतुलित यथार्थवाद को दर्शाता है। कैंटार द्वारा बुधवार को जारी वार्षिक इंडिया यूनियन बजट सर्वे के पांचवें संस्करण में यह बात सामने आई है। केंद्रीय बजट रविवार, 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

पिछले साल के बजट से संतुष्टि की भावना मुख्य रूप से कर सुधारों के कारण उपजी थी, जो करों से परे सावधानी को भी दर्शाती है। यह आर्थिक मंदी, आय स्थिरता और भविष्य की तैयारी के बारे में चिंताओं के कारण दिखाई देती है। कैंटार द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुद्रास्फीति संबंधी दबाव, नौकरी सुरक्षा की चिंताएं और वैश्विक अनिश्चितताएं जैसे कारक घरेलू स्तर पर वित्तीय निर्णयों को प्रभावित कर रहे हैं, जिससे खर्च पर संयमित रुख अपनाया जा रहा है और विवेक पर आधारित विकास पर वित्तीय स्थिरता को तरजीह दी जा रही है।’

बाजार विश्लेषक फर्म के अनुसार, आगे खासकर मध्यम वर्ग के परिवारों के बीच व्यक्तिगत कर सुधारों की मांग स्थिर बनी हुई है। सर्वे में बताया गया है कि प्रमुख उम्मीदों में मानक कटौती को 75,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये करना और चिकित्सा तथा स्वास्थ्य बीमा पर सेक्शन 80 डिडक्शंस ऐंड रीबेट्स को बढ़ाना शामिल है।

इसमें कहा गया है, ‘भारत के 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य सहित दीर्घकालिक आर्थिक महत्त्वाकांक्षाओं और स्टार्टअप तंत्र के बारे में आशावाद कुछ नरम हो गया है।’ सर्वेक्षण में शामिल किए गए 3,846 लोगों में एक तिहाई (36 प्रतिशत) से अधिक की प्रमुख चिंता नौकरी से छंटनी को लेकर है। इससे आर्थिक स्थिरता और दीर्घकालिक तैयारी के बारे में बढ़ती बेचैनी का संकेत मिलता है।

सर्वे के अनुसार, उपभोक्ता मजबूत नियामकीय ढांचे, बेहतर कौशल विकास पहलों और स्पष्ट नीतियों की जरूरतों पर बल दे रहे हैं, क्योंकि भारत तेजी से कैशलेस डिजिटल अर्थव्यवस्था की ओर कदम बढ़ा रहा है और एआई-आधारित भविष्य अब बहुत दूर नहीं रह गया है।

कैंटार में दक्षिण एशिया के एग्जीक्यूटिव मैनेजिंग डायरेक्टर दीपेंदर राणा ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षों में उपभोक्ता भावना आशावाद से अधिक व्यावहारिक दृष्टिकोण में बदल गई है। मुद्रास्फीति और नौकरी सुरक्षा के बारे में चिंताएं लगातार बनी हुई हैं, अब वैश्विक अनिश्चितताओं और भू-राजनीतिक तनावों से स्थितियां जटिल हैं। सरकार से लक्षित सुधारों, मजबूत आर्थिक सुरक्षा उपायों और पारदर्शी संचार के माध्यम से मध्यम वर्ग और करदाताओं के साथ अधिक जुड़ाव की अपेक्षा की जा रही है।’

First Published - January 29, 2026 | 9:05 AM IST

संबंधित पोस्ट