facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Stocks To Watch Today: IndusInd Bank से लेकर DLF तक, 5 अगस्त को इन 10 स्टॉक्स पर रहेगी बाजार की नजर

Stocks to Watch today, August 5, 2025: डीएलएफ, अरबिंदो फार्मा, इंडसइंड बैंक, बॉश और आईनॉक्स इंडिया आज देखने लायक कुछ प्रमुख स्टॉक हैं।

Last Updated- August 05, 2025 | 9:05 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to watch today, Tuesday, August 5, 2025: वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच भारतीय शेयर बाजार भी मंगलवार (5 अगस्त) को गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8 बजे 24 अंक की गिरावट लेकर 24760 पर था। यह प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 (Nifty-50) के लाल निशान में खुलने का संकेत देता है।

Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी, ग्लोबल मार्केटस और ट्रंप फैक्टर; आज कैसा रहेगा बाजार का मूड?

इस बीच, मंगलवार को इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन;

DLF: कंपनी ने जून तिमाही में 762.67 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 645.61 करोड़ रुपये की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के 1,282.2 करोड़ रुपये के मुकाबले मुनाफे में 40.5 फीसदी की कमी आई है।

Aurobindo Pharma: फार्मा कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 4 प्रतिशत बढ़कर 7,868 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 7,567 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लाभ 10.2 प्रतिशत घटकर ₹824 करोड़ रह गया।

IndusInd Bank: बैंक ने राजीव आनंद को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। भारतीय रिज़र्व बैंक से मंजूरी मिलने के बाद उनका तीन साल का कार्यकाल 25 अगस्त, 2025 से शुरू होगा।

Bosch: इंजीनियरिंग कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 140 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 465.5 करोड़ रुपये था, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 465.5 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व साल-दर-साल 10.9 प्रतिशत बढ़कर 4,788.6 करोड़ रुपये हो गया।

Siemens Energy India: कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 80 प्रतिशत उछलकर 263 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 142 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू बढ़कर 1,784.6 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 1,484.2 करोड़ रुपये था।

Q1 Results: तिमाही नतीजों में DLF, मैरिको, एथर, BLS और टाटा इंवेस्टमेंट ने दिखाई मजबूती, एक्जो नोबेल को लगा झटका

Sona BLW Precision Forgings: ऑटोमोटिव ओरिजिनल इक्विपमेंट निर्माता (OEM) का जून तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह 850.9 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 12 प्रतिशत घटकर ₹124.7 करोड़ रह गया।

Godfrey Phillips India: सिगरेट बनाने वाली कंपनी का जून तिमाही में मुनाफा 55.9 प्रतिशत उछलकर 356.3 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 228.6 करोड़ रुपये था।

Marico: रोजमर्रा के उपयोग की घरेलू वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैरिको लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8.23 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत प्रदर्शन के कारण कंपनी को यह लाभ हुआ। मैरिको लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 474 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

Ather Energy: इले​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता एथर एनर्जी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान अपना घाटा कम करके 178 करोड़ रुपये कर लिया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान यह घाटा 183 करोड़ रुपये था। अलबत्ता परिचालनगत राजस्व सालाना आधार पर 360 करोड़ रुपये की तुलना में 79 प्रतिशत बढ़कर 645 करोड़ रुपये हो गया।

First Published - August 5, 2025 | 8:43 AM IST

संबंधित पोस्ट