Stock Market Closing Bell Tuesday, August 5, 2025:वैश्विक बाजारों में मजबूती के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (5 अगस्त) को गिरावट में बंद हुए। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी के चलते फार्मा और ऑटो शेयरों में बिकवाली हुई। इसके चलते बाजार लाल निशान में बंद हुए।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद भाव से 72.29 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,946.43 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,554 अंक के नीचले और 81,010 अंक के हाई लेवल तक गया। अंत में यह 308.47 अंक या 0.38 फीसदी की गिरावट लेकर 80,710.25 पर बंद हुआ।
इस तरह, एनएसई निफ्टी 50 (Nifty5-) अपने पिछले बंद से महज 2.50 अंक या 0.01 प्रतिशत कम होकर 24,720.25 पर खुला। हालांकि, फार्मा और ऑइल एन्ड गैस शेयरों में बिकवाली से इंडेक्स में दबाव बढ़ा। अंत में यह 73.20 अंक या 0.30 फीसदी गिरकर 24,649.55 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कम्पनियों में अदाणी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और एचडीएफ़सी बैंक गिरावट में बंद हुए। दूसरी तरफ, टाइटन, मारुती, ट्रेंट लिमिटेड, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, एसबीआई प्रमुख रूप से बढ़त में रहे। ब्रोडर मार्केट्स में भी गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.39 प्रतिशत और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की गिरावट लेकर बंद हुआ।
सेक्टोरल मोर्चे पर मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। निफ़्टी ऑटो इंडेक्स 0.37 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.09 प्रतिशत और कंज्यूमर ड्यूरेबल इंडेक्स 0.12 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। दूसरी तरफ, निफ़्टी ऑइल एन्ड गैस में सबसे ज्यादा गिरावट आई। यह 0.96 फीसदी गिर गया। इसके अलावा फार्मा सेक्टर 0.83 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.72 फीसदी गिर गए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प (Donald Trump) ने सोमवार को भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि रूस से तेल खरीद के कारण भारत से आने वाले सामानों पर टैरिफ में भारी वृद्धि करेंगे। जबकि भारत ने कहा कि वह अपने हितों की रक्षा के लिए कदम उठाएगा। बाजार निवेशकों की नजर 4 से 6 अगस्त तक होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक पर भी टिकी हुई है। कुछ एक्सपर्ट्स ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की और कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि अन्य का मानना है कि समिति महंगाई के अनुमान को और कम करेगी।
एलकेपी सिक्योरिटीज में सीनियर टेक्नीकल एनालिस्ट रूपक दे ने कहा, ”निफ्टी पूरे दिन नेगेटिव रुख के साथ कारोबार करता रहा और 50EMA से नीचे रहा। डेली चार्ट पर भी इंडेक्स 50EMA से नीचे आराम से स्थित है। करेंट रेंज 24,400-24,850 है। शॉर्ट टर्म में इंडेक्स के इसी दायरे में रहने की संभावना है। इस सीमा से आगे एक निर्णायक कदम ही बाजार की अगली चाल तय कर सकता है।”
वॉल स्ट्रीट में तेजी के बाद एशियाई के बाजारों में तेजी आई। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.43 प्रतिशत, ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 1.14 प्रतिशत, मेनलैंड चीन का सीएसआई 300 इंडेक्स 0.33 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.29 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.49 प्रतिशत ऊपर था।
अमेरिकी बाज़ार बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों ने कॉर्पोरेट आय के ताज़ा आंकड़ों पर नज़र रखी। कारोबार बंद होने पर डाउ जोंस 1.34 प्रतिशत, एसएंडपी 500 1.47 प्रतिशत और नैस्डैक 1.95 प्रतिशत चढ़कर सेटल हुए।