facebookmetapixel
बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयरSIP निवेशक की गाइड: कब और कैसे करें निकासी; एक्सपर्ट से समझें

Q1 Results: तिमाही नतीजों में DLF, मैरिको, एथर, BLS और टाटा इंवेस्टमेंट ने दिखाई मजबूती, एक्जो नोबेल को लगा झटका

डीएलएफ, मैरिको, एथर, बीएलएस और टाटा इन्वेस्टमेंट ने जून तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया, जबकि एक्जो नोबेल की कमजोर मांग से मुनाफा घटा।

Last Updated- August 04, 2025 | 10:22 PM IST
q1 results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

देश की अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ ने जून 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) के दौरान समेकित शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है और यह बढ़कर 762.67 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के दौरान यह लाभ 644.67 करोड़ रुपये था। कंपनी को उम्मीद है कि वह समूचे वर्ष के 20,000 से 22,000 करोड़ रुपये के बिक्री अनुमान को पूरा या उससे अधिक की बिक्री कर सकती है। ।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की सबसे बड़ी डेवलपर ने कहा कि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में उसका परिचालन राजस्व 99 प्रतिशत बढ़कर 2,716.7 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कुल आय सालाना आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 2,980.8 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले 1,729.8 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने सोमवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि परिचालन स्तर पर एबिटा जून तिमाही के दौरान 6 प्रतिशत बढ़कर 628 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 597 करोड़ रुपये था जबकि एबिटा मार्जिन 21 प्रतिशत रहा। 

एथर एनर्जी का कम हुआ घाटा, राजस्व 79% बढ़ा

इले​क्ट्रिक दोपहिया विनिर्माता एथर एनर्जी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के दौरान अपना घाटा कम करके 178 करोड़ रुपये कर लिया। पिछले वर्ष की इसी तिमाही के दौरान यह घाटा 183 करोड़ रुपये था। अलबत्ता परिचालनगत राजस्व सालाना आधार पर 360 करोड़ रुपये की तुलना में 79 प्रतिशत बढ़कर 645 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने इसका श्रेय पोर्टफोलियो में और ज्यादा प्रीमियम उत्पादों की दिशा में बढ़ने, कमोडिटी की अनुकूल लागत, खास तौर पर बैटरी सेल की लागत तथा अनुसंधान एवं विकास पर आधारित इंजीनियरिंग पर अपने निरंतर ध्यान को दिया। एथर एनर्जी के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्य अ​धिकारी तरुण मेहता ने कहा, ‘इस तिमाही में हमारे मार्जिन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई जिससे लाभ पर हमारे जोरदार ध्यान का पता चलता है।’ एथर एनर्जी की बाजार हिस्सेदारी वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में बढ़कर 14 प्रतिशत हो गई। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 8 प्रतिशत थी। दक्षिण भारत में इसकी हिस्सेदारी 22 प्रतिशत रही जबकि मध्य भारत में खुदरा नेटवर्क विस्तार के कारण सालाना आधार पर यह बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई। 

एक्जो नोबेल इंडिया का शुद्ध लाभ 20% लुढ़का

पेंट बनाने वाली कंपनी एक्जो नोबेल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 20.6 प्रतिशत घटकर 91 करोड़ रुपये रहा। कमजोर उपभोक्ता मांग के बीच बिक्री में कमी के कारण कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में यह गिरावट आई। एक्जो नोबेल इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि पिछले वित्त वर्ष 2024-25 की समान अवधि में उसे 114.6 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 995.1 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 1,036.3 करोड़ रुपये थी। 

आदित्य बिड़ला कैपिटल का शुद्ध लाभ 10% बढ़ा

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड (एबीसीएल) का समेकित शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 835 करोड़ रुपये हो गया। जून तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व सालाना आधार पर 11 फीसदी तक बढ़कर 11,333 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 8,144 करोड़ रुपये था।

एबीसीएल का शेयर बीएसई पर 10.7 फीसदी चढ़कर 278.35 रुपये पर बंद हुआ। एबीसीएल आदित्य बिड़ला समूह के वित्तीय सेवा कारोबार के लिए हो​ल्डिंग कंपनी है। इस कारोबार में उधारी, म्युचुअल फंड और बीमा मुख्य रूप से शामिल हैं। 

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्प. के लाभ में 11.6 की तेजी

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.6 प्रतिशत बढ़कर 146.3 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वर्ष की इसी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 131.07 करोड़ रुपये रहा था। टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (टीआईसीएल) ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 145.46 करोड़ रुपये रही जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 142.46 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि कुल व्यय मामूली रूप से बढ़कर 12.15 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 11.77 करोड़ रुपये था।

बीएलएस ई-सर्विसेज का शुद्ध लाभ 38.7% उछला

डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38.7 प्रतिशत बढ़कर 17.5 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.6 करोड़ रुपये था। बीएलएस ई-सर्विसेज ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी एकीकृत कुल आय उछलकर 251.2 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 82.3 करोड़ रुपये थी। कंपनी के चेयरमैन शिखर अग्रवाल ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने भागीदारों और संबंधित पक्षों के लिए सशक्तिकरण और महत्त्वपूर्ण परिवर्तन लाएं।

मैरिको के शुद्ध लाभ में 8.23 प्रतिशत की बढ़त

रोजमर्रा के उपयोग की घरेलू वस्तुएं (एफएमसीजी) बनाने वाली प्रमुख कंपनी मैरिको लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 8.23 प्रतिशत बढ़कर 513 करोड़ रुपये हो गया। भारतीय बाजार में बिक्री बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूत प्रदर्शन के कारण कंपनी को यह लाभ हुआ। मैरिको लिमिटेड ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वर्ष की समान अवधि में 474 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 3,259 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 2,643 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 2,659 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,075 करोड़ रुपये था। 

First Published - August 4, 2025 | 10:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट