Stock Market today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को लाल रंग में हुई। नौकरियों के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बाद अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता खड़ी हो गई है। इसकी वजह से एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखने को मिल रही है।
हालांकि, बाद में बाजार शुरूआती गिरावट से उबार गया। सेंसेक्स सुबह 11:18 बजे 163.99 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 81,351.98 अंक पर कारोबार कर रहा था ,निफ़्टी-50 भी 39.70 एक या 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर 24,891.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में इनफ़ोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 0.89% चढ़कर कारोबार कर रहा था। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, आईटीसी के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।
Top Losers
दूसरी तरफ, एनटीपीसी के शेयर में सबसे जायदा 1.33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, मारुति, अदाणी पोर्ट्स और एसबीआई के शेयर गिरावट में चल रहे थे।
अमेरिका में आर्थिक मंदी की आशंका ने बढ़ाई चिंता
अमेरिका में आर्थिक मंदी की चिंताओं के बाद वॉल स्ट्रीट में गिरावट का सोमवार को एशिया के शेयर बाजारों पर असर पड़ा और इनमें गिरावट आई। वहीं, बांड यील्ड और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित स्थानों के लिए जोखिम वाली संपत्तियों में निवेश करने से परहेज किया है।
इससे पहले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 410.34 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 40,345.41 पर, एसएंडपी 500 94.99 अंक या 1.73 प्रतिशत गिरकर 5,408.42 पर और नैस्डैक कंपोजिट 436.83 अंक या 2.55 प्रतिशत गिरकर 16,690.83 पर आ गया।
शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1017.23 अंक यानी 1.24% की गिरावट के साथ 81,183.93 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 50 भी 292.95 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,852.15 के लेवल पर बंद हुआ।