facebookmetapixel
ITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीपर्सनल केयर सेक्टर की कंपनी देगी 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर, Q3 में मुनाफा और रेवेन्यू में जोरदार बढ़त

Stock Market: गिरावट से उबरा शेयर बाजार! सेंसेक्स 81,300 के पार, निफ्टी 24,900 के करीब

पिछले सप्ताह शुक्रवार को जारी नौकरियों के आंकड़ों के बाद श्रम बाजार में मंदी जारी रहने के बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता एक बार बन रही है।

Last Updated- September 09, 2024 | 12:25 PM IST
Market Outlook

Stock Market today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सोमवार को लाल रंग में हुई। नौकरियों के आंकड़े उम्मीद से कम रहने के बाद अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर एक बार फिर चिंता खड़ी हो गई है। इसकी वजह से एशियाई बाजारों में आज गिरावट देखने को मिल रही है।

हालांकि, बाद में बाजार शुरूआती गिरावट से उबार गया। सेंसेक्स सुबह 11:18 बजे 163.99 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 81,351.98 अंक पर कारोबार कर रहा था ,निफ़्टी-50 भी 39.70 एक या 0.16 फीसदी की बढ़त लेकर 24,891.85 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Top Gainers

सेंसेक्स की कंपनियों में इनफ़ोसिस का शेयर सबसे ज्यादा 0.89% चढ़कर कारोबार कर रहा था। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, आईटीसी के शेयर प्रमुख रूप से हरे निशान में कारोबार कर रहे थे।

Top Losers

दूसरी तरफ, एनटीपीसी के शेयर में सबसे जायदा 1.33 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। इसके अलावा टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, मारुति, अदाणी पोर्ट्स और एसबीआई के शेयर गिरावट में चल रहे थे।

अमेरिका में आर्थिक मंदी की आशंका ने बढ़ाई चिंता

अमेरिका में आर्थिक मंदी की चिंताओं के बाद वॉल स्ट्रीट में गिरावट का सोमवार को एशिया के शेयर बाजारों पर असर पड़ा और इनमें गिरावट आई। वहीं, बांड यील्ड और कमोडिटी की कीमतों में गिरावट आई है। ऐसा इसलिए क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित स्थानों के लिए जोखिम वाली संपत्तियों में निवेश करने से परहेज किया है।

इससे पहले शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट इंडेक्स बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 410.34 अंक या 1.01 प्रतिशत गिरकर 40,345.41 पर, एसएंडपी 500 94.99 अंक या 1.73 प्रतिशत गिरकर 5,408.42 पर और नैस्डैक कंपोजिट 436.83 अंक या 2.55 प्रतिशत गिरकर 16,690.83 पर आ गया।

शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल?

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुक्रवार को 1017.23 अंक यानी 1.24% की गिरावट के साथ 81,183.93 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 50 भी 292.95 अंक या 1.17% की गिरावट के साथ 24,852.15 के लेवल पर बंद हुआ।

First Published - September 9, 2024 | 9:59 AM IST

संबंधित पोस्ट