facebookmetapixel
Upcoming IPOs: SEBI ने दी 7 नए IPO को मंजूरी!महाराष्ट्र में गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से पहले खड़ी चुनौती, किसान और मजदूरों ने दी हड़ताल की चेतावनी  SEBI ने फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल पर लगाया 2 साल का बैन, ₹20 लाख का जुर्माना भी ठोकारक्षा मंत्रालय ने ₹79,000 करोड़ के सौदों को दी मंजूरी; भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना की बढ़ेगी ताकतSEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यह

Closing Bell: इजराइल-ईरान संकट के चलते गिरावट में बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 511 अंक टूटा; निफ्टी 24,972 पर बंद

Stock Market: इजराइल और ईरान युद्ध के बीच अमेरिका की एंट्री से एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिली और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा।

Last Updated- June 23, 2025 | 3:47 PM IST
stock market

Stock Market Closing Bell, 23 June: वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले ट्रेडिंग सेशन यानी सोमवार (23 जून) को बड़ी गिरावट में बंद हुए। इजराइल और ईरान युद्ध के बीच अमेरिका की एंट्री से एशियाई बाजारों में भी सुस्ती देखने को मिली और इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा। इसके अलावा पिछले सप्ताह एक्सेंचर के नतीजों के बाद इंफोसिस की अगुवाई में आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने भी बाजार को नीचे खींचा।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज बड़ी गिरावट लेकर 81,704.07 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 81,476 अंक तक फिसल गया था। अंत में यह 511.38 अंक या 0.62% की गिरावट लेकर 81,896.79 पर बंद हुआ।

इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी बड़ी गिरावट लेकर 25 हजार के नीचे खुला। खुलते ही यह और नीचे चला गया। कारोबार के दौरान यह 24,824.85 अंक के इंट्रा-डे लो तक चला गया था। अंत में यह 140.50 अंक या 0.56% गिरकर 24,971.90 पर सेटल हुआ।

Top Gainers & Losers

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 21 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इनमें एचसीएल टेक, इंफोसिस, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी (ITC) सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए।

दूसरी तरफ, ट्रेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा लाभ में रहने वाले शेयरों में रहे। इनमें 3.39 प्रतिशत से 0.58 प्रतिशत तक की तेजी आई।

आज IT Stocks क्यों गिरे?

भारतीय आईटी कम्पनियों.. इंफोसिस लिमिटेड, टीसीएस लिमिटेड, विप्रो लिमिटेड जैसी कम्पनियों के शेयर सोमवार को शुरूआती कारोबार में 3 फीसदी तक तक फिसल गए। पिछले सप्ताह शुक्रवार को घोषित एक्सेंचर के परिणामों के कारण आज आईटी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

अमेरिका और ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले करने के दावे के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में गिरावट आई। इससे मीडिल ईस्ट में व्यापक संघर्ष की आशंका बढ़ गई और तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई।

ब्रेंट क्रूड 2.62 प्रतिशत बढ़कर 79.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) 2.75 प्रतिशत बढ़कर 75.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। क्षेत्र में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच हाल के हफ्तों में तेल की कीमतें चढ़ रही हैं।

Also Read: Stocks to Watch today: तेल-IT-रियल एस्टेट सेक्टर में हलचल तय! आज इन 13 शेयरों पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

जापान के निक्केई इंडेक्स में 0.74 प्रतिशत की गिरावट आई और ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स में 0.64 प्रतिशत की गिरावट आई। कोस्पी में 1.22 प्रतिशत की गिरावट आई और एएसएक्स 200 में 0.76 प्रतिशत की गिरावट आई।

एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबारी घंटों के दौरान अमेरिकी शेयर फ्यूचर्स में गिरावट आई। डॉव जोन्स वायदा में 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई। जबकि एसएंडपी 500 और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में क्रमशः 0.3 प्रतिशत और 0.4 प्रतिशत की गिरावट आई।

विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी

संस्थागत गतिविधियों के मोर्चे पर विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹7,704.37 करोड़ के शेयर खरीदे। वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 20 जून को ₹3,657.7 करोड़ के शेयर बेचे।

Also Read: इन दो शेयरों में दिख रही दमदार तेजी, एक्सपर्ट ने कहा- ₹2,100 तक जा सकता है भाव – जानें सही एंट्री लेवल

होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद कर सकता है ईरान

इस बात की चिंता है कि ईरान होर्मुज जलडमरूमध्य (Strait of Hormuz) को बंद कर सकता है। इसके जरिए वैश्विक तेल और गैस का लगभग 20% प्रवाह होता है। इससे आपूर्ति बाधित होने की आशंका बढ़ गई है। गोल्डमैन सैक्स ने इन चिंताओं के बीच वैश्विक एनर्जी सप्लाई के लिए जोखिम की बात कही है और कहा है कि इससे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में भारी उछाल आएगा।

First Published - June 23, 2025 | 8:27 AM IST

संबंधित पोस्ट