facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

इन दो शेयरों में दिख रही दमदार तेजी, एक्सपर्ट ने कहा- ₹2,100 तक जा सकता है भाव – जानें सही एंट्री लेवल

Stocks to Buy: ओशो कृष्ण के मुताबिक ICICI Lombard और KFin Technologies में तकनीकी चार्ट पर दिख रही मजबूती, गिरावट पर खरीदने की मिल रही सलाह

Last Updated- June 23, 2025 | 8:08 AM IST
Osho Krishan of Angel One recommends buying this healthcare stock Angel One के Osho Krishan की सलाह, इस हेल्थकेयर स्टॉक पर लगाएं पैसा

Stock market tips:

ICICI Lombard General Insurance

Angel One के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स एनालिस्ट ओशो कृष्ण के मुताबिक, ICICI Lombard General Insurance (NSE: ICICIGI) ने बीते कुछ महीनों में लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है। यह स्टॉक अब “हायर हाई–हायर लो” के पैटर्न में चल रहा है, जो किसी भी शेयर में मजबूती का संकेत होता है। उन्होंने बताया कि शेयर ने 200-Day SMA को पार करते हुए एक “राउंडिंग बेस फॉर्मेशन” बनाया है, जो दर्शाता है कि इसमें अब ट्रेंड रिवर्सल यानी लंबे समय की तेजी शुरू हो सकती है। इसके साथ ही 14-दिनों वाला RSI भी पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखा रहा है।

ओशो कृष्ण की सलाह:

गिरावट पर ₹1,950-₹1,940 के स्तर पर खरीदें | स्टॉपलॉस ₹1,860 | टारगेट प्राइस ₹2,100

KFin Technologies

दूसरा शेयर जो ओशो कृष्ण के मुताबिक निवेशकों के लिए बेहतर मौका बन रहा है, वह है KFin Technologies (NSE: KFINTECH)। उन्होंने बताया कि यह शेयर अब अपने सभी अहम मूविंग एवरेज (EMA) और 200-Day SMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो शेयर में ताकत को दर्शाता है।

बीते कुछ सत्रों में इस शेयर में तेजी के साथ वॉल्यूम में भी बढ़ोतरी हुई है, जो बताता है कि निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। साथ ही, डेली चार्ट पर “हायर लो फॉर्मेशन” और 50% फिबोनाची रिट्रेसमेंट के ऊपर टिके रहना शेयर की मजबूती को और बढ़ाता है।

ओशो कृष्ण की सलाह:

गिरावट पर ₹1,250-₹1,230 के स्तर पर खरीदें | स्टॉपलॉस ₹1,160 | टारगेट प्राइस ₹1,380

(डिस्क्लेमर: यह स्टोरी Angel One के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्ण की राय पर आधारित है। यह उनकी निजी राय है और निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।)

First Published - June 23, 2025 | 8:08 AM IST

संबंधित पोस्ट